kohli-enemy-got-a-place-in-the-world-cup 2023-team

टीम इंडिया (Team India) को महज कुछ ही दिनों के अंदर वर्ल्ड कप (World Cup) जैसे बड़े टूर्नामेंट में भाग लेना है और बीसीसीआई की चयनसमिति ने इस वर्ल्ड कप को नजर में रखते हुए अपनी 15 सदस्यीय टीम का ऐलान बहुत पहले ही कर दिया था। लेकिन आईसीसी की गाइड लाइन के अनुसार सभी टीमें 28 सितंबर से पहले अपने स्क्वाड में मनचाहे बदलाव कर सकती हैं। अगर कोई भी टीम आपातकालीन स्थिति में अपनी टीम के अंदर कुछ बदलाव करने के बारे में सोचती है तो उसे आईसीसी (ICC) से परमिशन लेनी पड़ेगी।

बीसीसीआई ने 5 सितंबर को वर्ल्ड कप (World Cup) के लिए अपनी 15 सदस्यीय टीम का ऐलान किया था लेकिन कुछ दिनों पहले ही टीम इंडिया का एक अहम खिलाड़ी चोटिल हो गया जिसकी वजह से 28 सितंबर को टीम इंडिया ने अपने स्क्वाड में एक ऐसे खिलाड़ी को शामिल किया है जो विराट कोहली का बहुत ही बड़ा दुश्मन माना जाता है।

Advertisment
Advertisment

रविचंद्रन अश्विन को मिली स्क्वाड में जगह

Ravichandran Ashwin
Ravichandran Ashwin

टीम इंडिया (Team India) के स्टार ऑलराउंडर अक्षर पटेल (Axar Patel) एशिया कप के दौरान चोटिल हो गए थे और इसी चोट की वजह से वो एशिया कप के फाइनल मुकाबले से भी बाहर हो गए थे। अक्षर पटेल की चोट को देखते हुए ही मैनेजमेंट ने उनकी जगह फाइनल मुकाबले के लिए वाशिंगटन सुंदर को स्क्वाड में शामिल किया था।

वर्ल्ड कप (World Cup) को ध्यान में रखते हुए बीसीसीआई की चयन समिति ने रविचंद्रन अश्विन को अक्षर पटेल की जगह वर्ल्ड कप के स्क्वाड में शामिल किया है। रविचंद्रन अश्विन ने पिछले कुछ समय से टीम इंडिया के लिए गेंद और बल्ले दोनों से ही उपयोगी पारियाँ खेली हैं। जैस ही मीडिया में यह खबर आई कि रविचंद्रन अश्विन को अक्षर पटेल की जगह टीम की प्लेइंग 11 में मौका मिला है तो क्रिकेट एक्सपर्ट्स ने चयनकर्ताओं के इस फैसले की तारीफ दिल खोलकर की है।

विराट अश्विन के बीच हो चुकी है तकरार

टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) और रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) के बीच एक बार मनमुटाव देखने को मिला था। इस घटना को देखें के बाद किसी भी क्रिकेट फैन को यकीन नहीं हो रहा था कि क्रिकेट के खेल के दो महारथी खिलाड़ी ऐसे शर्मनाक घटनाक्रम को अंजाम दे सकते हैं।

दरअसल बात यह है कि, आईपीएल 2019 में विराट कोहली ने रविचंद्रन अश्विन का कैच पकड़ने के बाद आक्रमक तरीके से सेलिब्रेट किया था और बाद में ड्रेसिंग रूम के अंदर रविचंद्रन अश्विन भी थोड़ा आक्रोशित नजर आए थे और उन्होंने अपना ग्लव्स और बैट फेंक दिया था। इस पूरे घटना क्रम के बाद यह खबर चलाई गई थी इन दोनों ही खिलाड़ियों के बीच संबंध खराब हो गए हैं।

Advertisment
Advertisment

वर्ल्ड कप के लिए 15 सदस्यीय परिवर्तित टीम इंडिया

रोहित शर्मा (कप्तान) शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर) ईशान किशन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पंड्या (उपकप्तान), रविंद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, कुलदीप यादव, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज।

इसे भी पढ़ें – टीम इंडिया के लिए विभीषण निकले ये 2 भारतीय खिलाड़ी, वर्ल्ड कप 2023 से पहले पाकिस्तान टीम में जाकर हो गए शामिल

Adarsh Kumar Tiwari

तथाकथित क्रिकेट एक्सपर्ट...