कोहली ने खोज निकाला RCB को अकेले दम पर पहली ट्रॉफी जिताने वाला खिलाड़ी, विराट IPL 2024 में करा रहे वाइल्डकार्ड एंट्री 1

IPL  के अपने  पहले ट्रॉफी के इंतजार कर रही RCB की टीम में एक एक नए खिलाड़ी की वाइल्ड कार्ड इंट्री होने जा रही। खबर है की टीम के स्टार खिलाड़ी विराट कोहली की गुजारिश पर ही इस खिलाड़ी को टीम से जोड़ें जाने की काबायद की जा रही है। विराट कोहली युवा खिलाड़ी के प्रदर्शन से इतने प्रभावित हुए की सीधे आरसीबी से जोड़ने का फैसला ले लिया।

वेस्टइंडीज का यह खिलाड़ी स्विंगिंग यॉर्कर फैकने में माहिर है। आरसीबी हर सीजन में गेंदबाजों की समस्या से जूझती रहती है इसी समस्या से निजात पाने के लिए इस घातक गेंदबाज को टीम में शामिल कराना चाह रहे हैं। ताकी पहली बार RCB  इस IPL में खिताब जीत सके।

Advertisment
Advertisment

शमर जोसेफ की होगी RCB एंट्री

कोहली ने खोज निकाला RCB को अकेले दम पर पहली ट्रॉफी जिताने वाला खिलाड़ी, विराट IPL 2024 में करा रहे वाइल्डकार्ड एंट्री 2

वेस्टइंडीज के युवा घातक गेंदबाज शमर जोसेफ (Shamar Joseph) को RCB  की टीम से जोड़ा जा सकता है। शमर को चोटिल गेंदबाज टॉम कर्रन की जगह पर टीम में शामिल किया जा सकता है।  ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ गाबा टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाजों पर घुटने पर लाने वाले शमर जोसेफ की मांग बढ गई है।

शमर जब गाबा में बल्लेबाजी कर रहे थे तब उऩके अंगुठे में गेंद लग गई थी, जिसके बाद उन्हें रिटार्यड हर्ट होना पड़ा था। चोटिल होने के बावजूद शमर ने गेंदबाजी करने मैदान में आए और घातक गेंदबाजी करते हुए 11 ओवर में 7 विकेट अपने नाम किया। ऑस्ट्रेलिया यह मैच  8 रन से मैच हार गई थी। शमर के इस प्रदर्शऩ की वजह से वेस्टइंडीज  आस्ट्रेलिया में 27 साल बाद टेस्ट मैच जीतने में सफल रही।

शमर IPL ऑक्शन में रहे थे अनसोल्ड

कोहली ने खोज निकाला RCB को अकेले दम पर पहली ट्रॉफी जिताने वाला खिलाड़ी, विराट IPL 2024 में करा रहे वाइल्डकार्ड एंट्री 3

Advertisment
Advertisment

शमर जोसेफ (Shamar Joseph) IPL  2024 के ऑक्शन में भी भाग लिया था, लेकिन उस टाइम कोई भी टीम शमर में दिलचस्पी नहीं दिखाई, जबकि उऩका बेस प्राइज मात्र 50 लाख था। अब गाबा में शानदार प्रदर्शन के बाद शमर को अपनी टीम में शामिल कराने के लिए टीमों में होड़ मची है। इस लिस्ट में RCB पहले नंबर है। मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो RCB के अलावा 2 और टीमें शमर जोसेफ को अपने साथ जोड़ने को लेकर दिलचस्पी दिखाई है।

कैसा है शमर जोसेफ का करियर ?

शमर जोसेफ (Shamar Joseph) वेस्टइंडीज के लिए अभी तक  सिर्फ दो टेस्ट मैच खेले हैं। 24 वर्षीय यह गेंदबाज दो मैचों की चार पारियों में 13 विकेट हासिल किया है, जिसमें से दो पारियों  में 5 विकेट हासिल कर चुका है। मैच में सबसे बढ़िया बॉलिंग फिगर  124 रन देकर 8 विकेट लेना है।  हालांकि ये आंकड़े टेस्ट मैच के हैं। अगर शमर को आईपीएल में  खेलने का मौका मिलता है उनके लिए भारतीय पिचों पर टी 20 फॉर्मेट में गेंदबाजी करना आसान नहीं होगा।

यह भी पढ़ेंःतीसरे टेस्ट के लिए पूरी तरह बदली टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन, विशाखापट्टनम टेस्ट खेलने वाले 1-2 नहीं पूरे 5 खिलाड़ी बाहर