Kohli-Jadeja will be out of India's T20 World Cup 2024 playing eleven, these 11 players including Shivam Dubey will get a chance

T20 World Cup 2024: 1 जून से शुरू होने जा रहे टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) के लिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआई (BCCI) ने टीम इंडिया (Team India) का ऐलान कर दिया था, जिसमें कई सीनियर और जूनियर खिलाड़ियों को शामिल किया गया है।

लेकिन प्लेइंग 11 में केवल गिने-चुने खिलाड़ी ही खेलते दिखाई देंगे। खबरों के अनुसार टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) की प्लेइंग 11 में विराट कोहली (Virat Kohli) और रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) को मौका नहीं दिया जाएगा। बल्कि उनकी दो अन्य खिलाड़ी खेलते दिखाई देंगे। ऐसे में आइए टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) के लिए भारतीय टीम की प्लेइंग 11 पर एक नजर डालते हैं।

Advertisment
Advertisment

T20 World Cup 2024 की प्लेइंग 11 में विराट और जडेजा को नहीं मिलेगा मौका!

Kohli-Jadeja will be out of India's T20 World Cup 2024 playing eleven, these 11 players including Shivam Dubey will get a chance

खबरों में मिली जानकारी के अनुसार टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) की प्लेइंग 11 में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) शुरूआती मैचों में विराट कोहली और रविंद्र जडेजा की जगह शिवम दुबे (Shivam Dube) और अक्षर पटेल (Axar Patel) को खिलाना चाहते हैं। ताकि उनके पास अधिक गेंदबाजी के विकल्प मौजूद हों।

अगर प्लेइंग 11 में कोहली को नहीं चुना जाएगा तो भारत के पास 7 गेंदबाजी के विकल्प रहेंगे, जोकि काफी ज्यादा होते हैं। हालांकि जब तक आधिकारिक तौर पर प्लेइंग 11 को लेकर कोई जानकारी नहीं दे दी जाती कुछ भी कहना मुश्किल है। लेकिन अब तक की जानकारी के अनुसार टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) में भारत की प्लेइंग 11 कुछ ऐसी दिखाई दे सकती है।

टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए भारतीय टीम की प्लेइंग 11 (संभावित)

रोहित शर्मा, यशस्वी जायसवाल, सूर्यकुमार यादव, शिवम दुबे, ऋषभ पंत, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज।

Advertisment
Advertisment

इन दिन अपना पहला मैच खेलेगी टीम इंडिया

बता दें कि टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) में भारतीय टीम को अपना पहला मैच आयरलैंड क्रिकेट टीम (Ireland cricket team) के साथ खेलना है, जोकि 5 जून को खेला जाएगा। यह मुकाबला नासाउ काउंटी अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। ऐसे में देखना होगा कि आखिर कप्तान रोहित शर्मा किस-किस खिलाड़ी को प्लेइंग 11 में मौका देते हैं। वहीं इस टूर्नामेंट के पहले मैच में अमेरिका और कनाडा आमने-सामने होंगी।

टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए भारतीय टीम

रोहित शर्मा (कप्तान), हार्दिक पंड्या (उप कप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), यशस्वी जयसवाल, संजू सैमसन (विकेटकीपर), शिवम दुबे, रवींद्र जड़ेजा, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज।

रिजर्व – शुभमन गिल, रिंकू सिंह, खलील अहमद और अवेश खान। 

यह भी पढ़ें: ‘मैं IPL के बाद सारे राज खोलूँगा…’ हार्दिक पांड्या ने बताई अंदर की बात, पहली बार टीम में हो रहे अन्याय पर तोड़ी चुप्पी