Kohli-Siraj both released from RCB! These 7 big players were also thrown out by Royal Challenger Bangalore

RCB: आईपीएल में अबतक कुल 17 सीजन खेले जा चुकें हैं और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) टीम एक बार भी ट्रॉफी नहीं जीत पाई है। हालांकि, टीम के पास आईपीएल 2024 (IPL 2024) में ट्रॉफी जीतने का सुनहरा मौका मिला था। लेकिन टीम के बार फिर प्लेऑफ के मैच में खराब प्रदर्शन की और हार गई।

जिसके चलते 17वें सीजन में भी आरसीबी टीम प्लेऑफ में पहुंच कर भी ट्रॉफी नहीं जीत पाई। हालांकि, अब आईपीएल 2025 (IPL 2025) में आरसीबी बड़ा बदलाव करते दिख सकती है। क्योंकि, आईपीएल 2025 से पहले मेगा ऑक्शन होना है और आरसीबी अपने टीम में कई बड़े बदलाव कर सकती है।

Advertisment
Advertisment

कोहली को कर सकती है रिलीज

कोहली-सिराज दोनों RCB से रिलीज! इन 7 बड़े खिलाड़ियों को भी रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु ने निकाला बाहर 1

आईपीएल की शुरुआत साल 2008 में हुई थी और पहले सीजन से ही विराट कोहली (Virat Kohli) आरसीबी (RCB) टीम का हिस्सा हैं। लेकिन पिछले 17 सीजन से विराट कोहली के रहने के बाद भी आरसीबी चैंपियन नहीं बन पाई है। जिसके चलते आरसीबी टीम मैनजमेंट कोहली को आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन से रिलीज कर सकती है।

कोहली आरसीबी (RCB) टीम के सुपरस्टार खिलाड़ी हैं। लेकिन लगातार हार मिलने के बाद अब वह इस टीम का हिस्सा आगे नहीं रह सकते हैं। जबकि आईपीएल 2024 (IPL 2024) में मिली हार के बाद पूर्व खिलाड़ी केविन पीटरसन ने भी कोहली को आरसीबी टीम छोड़ने का सुझाव दिया था।

सिराज भी हो सकते हैं रिलीज

आईपीएल 2024 (IPL 2024) में आरसीबी टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा था। जिसके चलते मोहम्मद सिराज को भी आरसीबी टीम अपने स्क्वाड से रिलीज कर सकती है।

Advertisment
Advertisment

क्योंकि, सिराज पिछले कुछ सालों से आरसीबी टीम का हिस्सा हैं। लेकिन उनका प्रदर्शन किसी भी सीजन बहुत बेहतरीन नहीं रहा है। जिसके चलते आरसीबी सिराज को छोड़कर किसी दूसरे गेंदबाज पर दांव खेल सकती है।

ये 7 बड़े खिलाड़ी भी हो सकते हैं रिलीज

आईपीएल 2024 में ट्रॉफी नहीं जीतने के बाद आरसीबी टीम में बड़े फेरबदल देखने को मिल सकता है। जबकि ऐसा माना जा रहा है कि, मेगा ऑक्शन से पहले आरसीबी अपनी टीम से 7 और बड़े खिलाड़ियों को रिलीज कर सकती है।

जिसमें ग्लेन मैक्सवेल और कैमरून ग्रीन का नाम शामिल है। वहीं, इसके अलावा आरसीबी टीम के कप्तान फाफ डु प्लेसिस, अल्ज़ारी जोसेफ, टॉम कुर्रान, यश दयाल और लॉकि फर्गुसन को भी रिलीज कर सकती है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक रजत पाटीदार को आरसीबी टीम का नया कप्तान बनाया जा सकता है।

Also Read: भारत के खिलाफ महामुकाबले के लिए पाकिस्तान की प्लेइंग इलेवन का ऐलान, बाबर आजम ने एक साथ 5 पेसर्स को दिया मौका