India vs South Africa Kolkata Test : भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच कोलकाता में पहला टेस्ट मैच (Kolkata Test) खेला जा रहा है। दो मैचों की इस टेस्ट सीरीज के बीच इस टीम ने एक बड़ा फैसला लेते हुए नए कोच की नियुक्ति की घोषणा कर दी है। टीम ने जिस दिग्गज खिलाड़ी को कोच बनाया है, उनके नाम अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 776 विकेट दर्ज हैं, जो उनके अनुभव और कौशल को खुद साबित करते हैं।
इस दिग्गज की नियुक्ति से टीम इंडिया के सपोर्ट स्टाफ को जबरदस्त मजबूती मिली है और माना जा रहा है कि उनके जुड़ने से गेंदबाजों के प्रदर्शन में और निखार देखने को मिलेगा। आने वाले मैचों में उनकी रणनीति और अनुभव टीम के लिए बड़ा फ़र्क साबित हो सकते हैं।
Kolkata Test के बीच नए कोच का हुआ ऐलान
भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच कोलकाता में पहला टेस्ट मैच (Kolkata Test) खेला जा रहा है वही दूसरी तरफ इस टीम ने नए कोच का ऐलान कर दिया हैं। दरअसल आईपीएल टीम कोलकाता नाइट राइडर्स ने न्यूजीलैंड पूर्व दिग्गज तेज़ गेंदबाज़ टिम साउथी को गेंदबाज़ी कोच नियुक्त किया हैं।
टिम साउथी ने वर्ष 2025 की शुरुआत में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कहा था। संन्यास के बाद वे इंग्लैंड की टेस्ट टीम के साथ बॉलिंग कंसल्टेंट के रूप में काम कर रहे थे। अब साउथी अभिषेक नायर के नेतृत्व वाले नए कोचिंग समूह का हिस्सा बनेंगे। इसके साथ ही केकेआर ने शेन वॉटसन को भी अपने सपोर्ट स्टाफ में सहायक कोच की भूमिका के लिए शामिल कर लिया है।
केकेआर में टिम साउथी की नई भूमिका
टिम साउथी को केकेआर के कोचिंग सेटअप में शामिल किए जाने पर फ्रैंचाइज़ी के सीईओ वेंकी मैसूर ने खुशी जताते हुए कहा,
“टिम साउथी को इस बार कोचिंग भूमिका में केकेआर परिवार का हिस्सा बनते देखना हमारे लिए बेहद सुखद है। उनका व्यापक अनुभव और गहरी तकनीकी समझ हमारी गेंदबाजी यूनिट को मजबूत बनाने में अहम साबित होगी। उनका नेतृत्व, धैर्य और संतुलित स्वभाव उन्हें हमारे युवा गेंदबाजों के लिए एक बेहतरीन मेंटर बनाता है।”
वहीं फ्रैंचाइज़ी में अपनी वापसी को लेकर साउथी ने कहा,
“केकेआर हमेशा से मेरे लिए घर जैसा रहा है और इस नई जिम्मेदारी के साथ लौटना मेरे लिए सम्मान की बात है। इस टीम की संस्कृति शानदार है, प्रशंसक बेहद भावुक हैं और खिलाड़ियों का समूह भी बेहतरीन है। मैं हमारे गेंदबाजों के साथ मिलकर काम करने और आईपीएल 2026 में टीम को सफलता दिलाने के लिए काफी उत्साहित हूँ।”
टिम साउथी का आईपीएल करियर

टिम साउथी ने आईपीएल में अपने सफर की शुरुआत 2011 में चेन्नई सुपर किंग्स के साथ की थी। इसके बाद 2014 और 2015 सीज़न में वह राजस्थान रॉयल्स के लिए खेले। 2016 से 2017 तक साउथी मुंबई इंडियंस का हिस्सा रहे, जबकि 2018 और 2019 में उन्होंने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की जर्सी पहनी। इसके बाद 2021 से 2023 तक वे कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए मैदान में उतरे।
अगर उनके आईपीएल प्रदर्शन पर नज़र डालें, तो साउथी ने कुल 43 मैचों में हिस्सा लिया है, जिसमें उन्होंने 44.77 की औसत से 31 विकेट अपने नाम किए। बल्लेबाजी में भी उन्होंने योगदान दिया है और 124.21 की स्ट्राइक रेट के साथ 118 रन बनाए हैं।
𝙄𝙏’𝙎 𝙎𝙊𝙐𝙏𝙃𝙀𝙀 𝙏𝙄𝙈(𝙀)! 🤩🔥
Welcome back, Tim Southee💜 pic.twitter.com/if2YNGwLCC
— KolkataKnightRiders (@KKRiders) November 14, 2025
FAQS
टिम साउथी को केकेआर में किस भूमिका के लिए नियुक्त किया गया है?
टिम साउथी का आईपीएल करियर कैसा रहा है?