Krunal Pandya Biography
Krunal Pandya Biography

क्रुणाल पांड्या की जीवनी (Krunal Pandya Biography In Hindi):

क्रुणाल पांड्या एक भारतीय अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेटर हैं, जो घरेलू क्रिकेट में बड़ौदा और इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए खेलते हैं. वह एक ऑलराउंडर खिलाड़ी हैं, जो बाएं हाथ से बल्लेबाजी करते हैं और बाएं हाथ के ऑर्थोडॉक्स गेंदबाजी करते हैं. उन्होंने नवंबर 2018 में भारत के लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण किया था.

क्रुणाल पांड्या का जन्म और परिवार (Krunal Pandya Birth and Family):

Krunal Pandya Family
Krunal Pandya Family

क्रिकेटर क्रुणाल पांड्या का जन्म 24 मार्च 1991 को गुजरात के अहमदाबाद में हुआ था. उनके पिता का नाम हिमांशु पांड्या है, जो एक कार इंश्योरंस कंपनी में काम किया करते थे और उनकी नलिनी पांड्या एक गृहणी है. वह भारतीय स्टार क्रिकेटर हार्दिक पांड्या के बड़े भाई हैं. दिसंबर 2017 में, क्रुणाल पांड्या ने पंखुड़ी शर्मा से शादी की. कपल के दो बेटे हैं, जिनका नाम कविर क्रुणाल पांड्या और वायु क्रुणाल पांड्या है.

Advertisment
Advertisment

क्रुणाल पांड्या बायोग्राफी और पारिवारिक जानकारी (Krunal Pandya Biography and Family Details):

क्रुणाल पांड्या का पूरा नाम क्रुणाल पांड्या 
क्रुणाल पांड्या का डेट ऑफ बर्थ 24 मार्च 1991
क्रुणाल पांड्या का जन्म स्थान अहमदाबाद, गुजरात, भारत
क्रुणाल पांड्या की उम्र 33 साल
क्रुणाल पांड्या की भूमिका ऑलराउंडर
क्रुणाल पांड्या के पिता का नाम हिमांशु पांड्या
क्रुणाल पांड्या की माता का नाम नलिनी पांड्या
क्रुणाल पांड्या के भाई का नाम हार्दिक पांड्या
क्रुणाल पांड्या की वैवाहिक स्थिति विवाहित
क्रुणाल पांड्या की पत्नी का नाम पंखुड़ी शर्मा
क्रुणाल पांड्या के बेटे का नाम कविर क्रुणाल पांड्या और वायु क्रुणाल पांड्या

क्रुणाल पांड्या का लुक (Krunal Pandya Looks):

रंग सांवला
आखों का रंग काला
बालों का रंग काला
लंबाई 5 फुट 10 इंच
वजन 65 किलोग्राम

क्रुणाल पांड्या की शिक्षा (Krunal Pandya Education):

क्रुणाल पांड्या ने अपनी शुरुआती शिक्षा बड़ौदा के एक निजी स्कूल से प्राप्त की. हालांकि, क्रुणाल ने हमेशा से ही अपने खेल पर ध्यान दिया, जिसके चलते वह ज्यादा पढाई नहीं कर सके.

क्रुणाल पांड्या का प्रारंभिक जीवन (Krunal Pandya Early Life):

Krunal Pandya
Krunal Pandya

क्रुणाल पांड्या का बचपन बेहद गरीबी और संघर्षों में बिता. उनकी घर की आर्थिक स्थिति काफी खराब थी. क्रुणाल जब 7 साल के थे तो उनका परिवार सूरत से बड़ौदा शिफ्ट हो गया. वहां पांड्या ने किरण मोरे की क्रिकेट अकादमी में दाखिला ले लिया. क्रिकेट के प्रतिन पागलपन और पैसों की तंगी के चलते किरण मोरे ने 3 साल तक उनसे फीस भी नहीं ली. क्रुणाल पांड्या घर की भारी आर्थिक तंगी के चलते आस-पास के गांवों में स्थानीय टूर्नामेंट खेलते थे और हर मैच के लिए उन्हें लगभग 500 रुपये मिलते थे.

क्रुणाल पांड्या का घरेलू क्रिकेट करियर (Krunal Pandya Domestic Cricket Career):

क्रुणाल पांड्या ने 26 मार्च 2013 को 2012-13 सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में बंगाल के खिलाफ ग्रुप बी के मुकाबले में बड़ौदा के लिए अपना टी20 डेब्यू किया, जिसमें उन्होंने 11 गेंदों पर 12 रन बनाए. इसके बाद उन्होंने 8 नवंबर 2014 को 2014-15 विजय हजारे ट्रॉफी में गुजरात के खिलाफ बड़ौदा के लिए लिस्ट ए की शुरुआत की. मैच में उन्होंने 20 गेंदों पर 28 रनों की तेज पारी खेली. क्रुणाल ने 6 अक्टूबर 2016 को 2016-17 रणजी ट्रॉफी में बड़ौदा के लिए प्रथम श्रेणी में पदार्पण किया था. गुजरात के खिलाफ अपने डेब्यू मैच में उन्होंने 23 रन बनाए और दो विकेट भी लिए.

क्रुणाल 2016-17 विजय हजारे ट्रॉफी में बड़ौदा के लिए अग्रणी रन स्कोरर और अग्रणी विकेट लेने वाले खिलाड़ी थे. उन्होंने टूर्नामेंट के 8 मैचों में बल्ले से 45.75 की औसत और 81.33 के स्ट्राइक रेट से 366 रन बनाए, जिसमें तीन अर्धशतक भी शामिल है. जबकि गेंदबाजी में उन्होंने 8 मैचों 4.82 के इकोनॉमी रेट से 11 विकेट लिए. इस दौरान उनका सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी स्कोर 4/20 था. 2017 में उन्होंने दक्षिण अफ्रीका ए और अफगानिस्तान ए पर भारत ए त्रिकोणीय श्रृंखला में जीत हासिल की. 

Advertisment
Advertisment

क्रुणाल 2018-19 विजय हजारे ट्रॉफी में बड़ौदा के लिए आठ मैचों में 366 रन के साथ अग्रणी रन-स्कोरर थे. उन्होंने 2018-19 रणजी ट्रॉफी में रेलवे के खिलाफ 21 चौकों की मदद से 160 रन बनाए थे और वह अपने दूसरे प्रथम श्रेणी मैच में 73.06 की स्ट्राइक रेट के साथ बड़ौदा के लिए पहली पारी में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी थे. अक्टूबर 2018 में, उन्हें 2018-19 देवधर ट्रॉफी के लिए भारत ए की टीम में नामित किया गया था. उन्हें 2022 रॉयल लंदन वन-डे कप में वारविकशायर काउंटी क्रिकेट क्लब के लिए खेलने के लिए चुना गया था.

क्रुणाल पांड्या का आईपीएल करियर (Krunal Pandya IPL Career):

Krunal Pandya
Krunal Pandya

2016 आईपीएल नीलामी में, मुंबई इंडियंस ने क्रुणाल पांड्या 2 करोड़ रुपये में खरीदा था. उन्होंने 16 अप्रैल 2016 को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में गुजरात लायंस के खिलाफ अपना आईपीएल में डेब्यू किया. क्रुणल ने अपने पहले आईपीएल मैच में 11 गेंदों में नाबाद 20 रन बनाए और 4 ओवर में 20 रन देकर एक विकेट भी लिया. अपने डेब्यू सीजन में क्रुणाल ने 12 मैच खेले और 39.50 की औसत से 237 रन बनाने के साथ-साथ 6 विकेट अपने नाम किए. मुंबई ने 2017 आईपीएल के लिए क्रुणाल को रिटेन किया. उस सीजन उन्होंने 13 मैचों में 34.71 की औसत से 243 रन बनाए और 10 विकेट लिए.

2018 आईपीएल की नीलामी में, मुंबई इंडियंस ने 8.80 करोड़ रुपये की बोली लगाकर क्रुणाल को फिर से अपनी टीम में शामिल किया. जिससे वह आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे अनकैप्ड खिलाड़ी बन गए. 2018 सीजन में उन्होंने 14 मैच खेले और बल्ले से 228 रन बनाए और 12 विकेट हासिल किए. 2021 तक क्रुणाल पांड्या मुंबई इंडियंस का हिस्सा रहे और टीम के लिए काफी बेहतरीन प्रदर्शन करते रहे. हालांकि, 2022 आईपीएल मेगा नीलामी में, क्रुणाल पांड्या को लखनऊ सुपर जायंट्स ने 8.25 करोड़ में खरीद लिया. 2022 सीजन में क्रुणाल ने 14 मैचों में 10 विकेट लेने के साथ-साथ बल्ले से 183 रन बनाए. 

आईपीएल 2023 में, केएल राहुल की गैरमौजूदगी में क्रुणाल पांड्या ने लखनऊ सुपर जायंट्स टीम की कप्तानी भी संभाली. उस सीजन पांड्या ने 15 मैचों में 18.80 की औसत से 188 रन बनाए और 9 विकेट लिए. आईपीएल 2024 में क्रुणाल ने लखनऊ के लिए 14 मैचों में 33.25 की औसत से 133 रन बनाए और 6 विकेट हासिल किए.

क्रुणाल पांड्या का अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट करियर (Krunal Pandya International Cricket Career):

अक्टूबर 2018 में, क्रुणाल पांड्या को वेस्टइंडीज और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ श्रृंखला के लिए भारतीय टी20 अंतर्राष्ट्रीय टीम में चुना गया था. क्रुणाल ने 4 नवंबर 2018 को वेस्टइंडीज के खिलाफ अपना टी20I में डेब्यू किया था. अपने डेब्यू पर उन्होंने 9 गेंदों पर नाबाद 21 रन बनाए और एक विकेट लिया. इसके बाद क्रुणाल ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज में काफी अच्छा प्रदर्शन किया और तीसरे मैच में चार ओवर में 36 रन देकर 4 विकेट लिए. इस शानदार प्रदर्शन के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया. 

मार्च 2021 में, उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ एकदिवसीय अंतर्राष्ट्रीय (ODI) श्रृंखला के लिए भारतीय टीम में शामिल किया गया. उन्होंने 23 मार्च 2021 को इंग्लैंड के खिलाफ अपना वनडे डेब्यू किया, जिसमें उन्होंने 31 गेंदों पर नाबाद 58 रन बनाए. उन्होंने सिर्फ 26 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया और वनडे डेब्यू पर सबसे तेज अर्धशतक लगाने वाले खिलाड़ी बन गए.  20 जुलाई 2021 को क्रुणाल ने श्रीलंका के खिलाफ वनडे मैच में 54 गेंदों पर 35 रन बनाए. वनडे क्रिकेट में उन्होंने अपनी बल्लेबाजी से तो शानदार प्रदर्शन किया, लेकिन वह अपनी गेंदबाजी से कुछ खास नहीं कर सके. यही वजह रही की वह 2021 के बाद भारतीय टीम में वापसी नहीं कर सके.

क्रुणाल पांड्या का अंतर्राष्ट्रीय डेब्यू (Krunal Pandya Debut): 

  • वनडे – 23 मार्च 2021 को इंग्लैंड के खिलाफ, पुणे में
  • टी20I – 04 नवंबर 2018 को वेस्टइंडीज के खिलाफ, इडेन गार्डन्स में
  • आईपीएल – 16 अप्रैल 2016 को गुजरात लायंस के खिलाफ, वानखेड़े स्टेडियम में

क्रुणाल पांड्या का ओवरऑल क्रिकेट करियर (Krunal Pandya Career Summary):

Krunal Pandya
Krunal Pandya

बैटिंग –

प्रारूप कुल मैच पारी कुल रन उच्चतम स्कोर औसत स्ट्राइक रेट शतक अर्धशतक चौका छक्का
वनडे (ODI) 5 4 130 58 65.0 101.56 0 1 11 2
टी20(T20I) 19 10 124 26 24.8 130.53 0 0 8 6
आईपीएल (IPL) 127 111 1647 86 21.96 132.82 0 1 144 61

बॉलिंग –

प्रारूप कुल मैच पारी गेंद कुल रन विकेट औसत इकोनॉमी रेट सर्वश्रेष्ठ
वनडे (ODI) 5 5 228 223 2 111.5 5.87 1/26
टी20(T20I) 19 19 410 554 15 36.93 8.11 4/36
आईपीएल (IPL) 127 117 2122 2606 76 34.29 7.37 3/11

क्रुणाल पांड्या के रिकॉर्ड (Krunal Pandya Record List):

  • वनडे डेब्यू पर सबसे तेज अर्धशतक लगाने वाले खिलाड़ी. (23 गेंद, इंग्लैंड के खिलाफ, 2021)

क्रुणाल पांड्या पसंद और नापसंद (Krunal Pandya Likes and Dislikes):

बल्लेबाज राहुल द्रविड़, विराट कोहली, एबी डिविलियर्स, केविन पीटरसन, मैथ्यू हेडन
गेंदबाज ब्रेट ली और जेम्स एंडरसन
खाना गुजराती खाना
अभिनेता जॉन अब्राहम
अभिनेत्री यामी गौतम
किताब मेरे जीवन की 3 गलतियाँ

क्रुणाल पांड्या की पत्नी (Krunal Pandya Wife):

Krunal Pandya Wife
Krunal Pandya Wife

भारतीय ऑलराउंडर क्रुणाल पांड्या की पत्नी का नाम पंखुड़ी शर्मा (Pankhuri Sharma) है. 27 दिसंबर 2017 को क्रुणाल और पंखुड़ी शादी के बंधन में बंध गए. क्रुणाल और पंखुड़ी की लव स्टोरी काफी दिलचस्प रही है. शादी से पहले दोनों कई सालों तक एक दूसरे को डेट किया था. क्रुणाल ने आईपीएल 2017 का फाइनल जीतने के बाद रात 2 बजे पंखुड़ी को प्रपोज किया था. पंखुड़ी ने एक इंटरव्यू में बताया था कि, 2017 में मुंबई इंडियंस के चैंपियन बनने के बाद क्रुणाल साथी खिलाड़ियों के साथ उनके कमरे में आए और घुटनों के बल बैठकर उन्हें शादी के लिए प्रपोज़ किया था. फिर क्रुणाल और पंखुड़ी ने शादी कर ली. इस जोड़े के दो बेटे हैं, कविर क्रुणाल पांड्या, जिनका जन्म 18 जुलाई 2022 को हुआ और वायु क्रुणाल पांड्या, जिनका जन्म 21 अप्रैल 2024 को हुआ. बता दें कि पंखुड़ी शर्मा एक मॉडल रह चुकी हैं. सोशल मीडिया पर अक्सर दोनों साथ में फोटोज शेयर करते रहते हैं.

क्रुणाल पांड्या की नेटवर्थ (Krunal Pandya Net Worth):

क्रुणाल पांड्या का बचपन आर्थिक तंगी में और संघर्षो बिता, लेकिन आज उनके पास किसी भी चीज की कमी नहीं है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार क्रुणाल पांड्या की कुल नेटवर्थ लगभग 60 करोड़ रुपये है. क्रुणाल आईपीएल और घरेलू क्रिकेट खेलकर काफी पैसा कमाते है. उन्हें आईपीएल में लखनऊ सुपर जायंट्स से सालाना 8.25 करोड़ रुपये की फीस मिलती है. इसके अलावा वह कई बड़े ब्रांड्स से भी जड़े हुए हैं, जिससे उनकी काफी मोटी कमाई होती है. क्रुणाल पांड्या के पास गुजरात के वडोदरा शहर में एक विशाल पेंटहाउस है. जिसकी कीमत लगभग 3.6 करोड़ रुपये है.

  • कुल नेटवर्थ – 60 करोड़ रुपये
  • आईपीएल – 8.25 करोड़ रुपये

क्रुणाल पांड्या कार कलेक्शन (Krunal Pandya Car Collection):

क्रिकेटर क्रुणाल पंड्या को लग्जरी कारें बहुत पसंद हैं. उनके पास ऑडी ए6, लेम्बोर्गिनी हुराकैन, टोयोटा इटियोस, मर्सिडीज बेंज एस क्लास और मर्सिडीज जी वैगन सहित कई महंगी गाड़ियां हैं, जिनकी कीमत 9 लाख रुपये से लेकर 2.55 करोड़ रुपये तक है.

कार कीमत
Audi A6 70.41 लाख रुपये
Toyota Etios  9 लाख रुपये
Mercedes Benz S Class 1.77 करोड़ रुपये
Mercedes G Vegan 2.55 करोड़ रुपये

क्रुणाल पांड्या से जुड़े विवाद (Krunal Pandya Controversy):

जनवरी 2021 में, भारतीय क्रिकेटर दीपक हुड्डा ने बड़ौदा क्रिकेट एसोसिएशन को पत्र लिखा था, जिसमें उन्होंने क्रुणाल पांड्या पर  ‘अपमानजनक भाषा’ और ‘उनके करियर को खत्म करने की धमकी’ देने का आरोप लगाया. बाद में, दीपक हुड्डा ने खुद को सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2021 से बाहर कर लिया था.

क्रुणाल पांड्या के बारे में कुछ रोचक तथ्य (Interesting Facts About Krunal Pandya):

  • भारतीय ऑलराउंडर क्रुणाल पांड्या का जन्म 24 मार्च 1991 को गुजरात के अहमदाबाद में हुआ था. 
  • क्रुणाल पांड्या भारतीय स्टार क्रिकेटर हार्दिक पांड्या के बड़े भाई हैं.
  • क्रुणाल जब महज 7 साल के थे तो उनके पिता सूरत में कार फाइनेंसिंग का काम बंद करके बड़ौदा शिफ़्ट हो गए थे. 
  • क्रुणाल पांड्या ने किरण मोरे की क्रिकेट अकादमी में प्रशिक्षण लिया. पैसों की तंगी के चलते किरण मोरे ने 3 साल तक उनसे फीस नहीं ली थी.
  • क्रुणाल ने 26 मार्च 2013 को 2012-13 सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में बंगाल के खिलाफ ग्रुप बी के मुकाबले में बड़ौदा के लिए अपना टी20 डेब्यू किया, जिसमें उन्होंने 11 गेंदों पर 12 रन बनाए. 
  • 6 अक्टूबर 2016 को, क्रुणाल ने 2016-17 रणजी ट्रॉफी में गुजरात के खिलाफ बड़ौदा के लिए प्रथम श्रेणी में पदार्पण किया था. अपने डेब्यू मैच में उन्होंने 23 रन बनाए और दो विकेट भी लिया.
  • 2016 आईपीएल नीलामी में, मुंबई इंडियंस ने क्रुणाल पांड्या 2 करोड़ रुपये में खरीदा था. 16 अप्रैल 2016 को, उन्होंने मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में गुजरात लायंस के खिलाफ अपना आईपीएल में डेब्यू किया.
  • 2018 आईपीएल की नीलामी में, मुंबई इंडियंस ने 8.80 करोड़ रुपये की बोली लगाकर क्रुणाल को फिर से अपनी टीम में शामिल किया. वह 2018 आईपीएल सीजन के सबसे महंगे अनकैप्ड खिलाड़ी थे. 
  • 2016 से 2021 तक क्रुणाल पांड्या मुंबई इंडियंस से जुड़े रहे और टीम के लिए काफी बेहतरीन प्रदर्शन किया. वह 2018 आईपीएल की चैंपियन टीम का हिस्सा थे.
  • 2022 आईपीएल मेगा नीलामी में, क्रुणाल पांड्या को लखनऊ सुपर जायंट्स ने 8.25 करोड़ में खरीदा था. वह आईपीएल में LSG की कप्तनी कर चुके हैं.
  • क्रुणाल ने 4 नवंबर 2018 को वेस्टइंडीज के खिलाफ अपना टी20I में डेब्यू किया था और 23 मार्च 2021 को उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ अपना पहला वनडे मैच खेला. 
  • 27 दिसंबर 2017 को, क्रुणाल पांड्या ने अपनी गर्लफ्रेंड पंखुड़ी शर्मा से शादी की. उनके दो बच्चे हैं- कविर क्रुणाल पांड्या और वायु क्रुणाल पांड्या.

क्रुणाल पांड्या की पिछली 10 पारियां (Krunal Pandya last 10 Innings):

मैच रन विकेट प्रारूप तारीख
लखनऊ सुपरजायंंट्स बनाम मुंबई इंडियंस 12* 1/29 टी20 17 मई 2024
लखनऊ सुपरजायंंट्स बनाम दिल्ली कैपिटल्स 18 0/20 टी20 14 मई 2024
लखनऊ सुपरजायंंट्स बनाम सनराइजर्स हैदराबाद 24 टी20 08 मई 2024
लखनऊ सुपरजायंंट्स बनाम केकेआर 5 0/26 टी20 05 मई 2024
लखनऊ सुपरजायंंट्स बनाम मुंबई इंडियंस 1* टी20 30 अप्रैल 2024
लखनऊ सुपरजायंंट्स बनाम राजस्थान रॉयल्स 15* 0/24 टी20 27 अप्रैल 2024
लखनऊ सुपरजायंंट्स बनाम सीएसके 0/15 टी20 23 अप्रैल 2024
लखनऊ सुपरजायंंट्स बनाम सीएसके 2/16 टी20 19 अप्रैल 2024
लखनऊ सुपरजायंंट्स बनाम केकेआर 7* 0/14 टी20 14 अप्रैल 2024
लखनऊ सुपरजायंंट्स बनाम दिल्ली कैपिटल्स 3 0/45 टी20 12 अप्रैल 2024

हमें उम्मीद है कि आपको क्रुणाल पांड्या की जीवनी (Krunal Pandya Biography In Hindi) पसंद आई होगी. अगर आपको अच्छी लगी तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें.

FAQs: 

Q. क्रुणाल पांड्या का जन्म कब और कहां हुआ था?

A. क्रुणाल पांड्या का जन्म 24 मार्च 1991 को गुजरात के अहमदाबाद में हुआ था.  

Q. क्या क्रुणाल पांड्या और हार्दिक पांड्या दोनों सगे भाई हैं?

A. हां, क्रुणाल पांड्या और हार्दिक पांड्या सगे भाई हैं.

Q. क्रुणाल पांड्या आईपीएल में किस टीम से खेलते हैं?

A. क्रुणाल पांड्या आईपीएल में लखनऊ सुपर जायट्ंस के लिए खेलते हैं.

Q. क्रुणाल पांड्या की आईपीएल फीस क्या है?

A. क्रुणाल पांड्या की आईपीएल फीस 8.25 करोड़ रुपये है.

Q. क्रुणाल पांड्या की पत्नी कौन है?

A. क्रुणाल पांड्या की पत्नी का नाम पंखुड़ी शर्मा है. 27 दिसंबर 2017 को क्रुणाल और पंखुड़ी की शादी हुई थी. 

ये भी पढ़ें- Sikandar Raza Biography: सिकंदर रजा की जीवनी, उम्र, पत्नी, रिकॉर्ड, नेटवर्थ, परिवार और कुछ रोचक तथ्य

ये भी पढ़ें- Prithvi Shaw Biography: पृथ्वी शॉ की जीवनी, उम्र, गर्लफ्रेंड, रिकॉर्ड, नेटवर्थ, परिवार और कुछ दिलचस्प जानकारियां