KS Bharat

KS Bharat: टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज केएस भरत पिछले काफी समय से टीम से बाहर चल रहे हैं। उन्होंने अपना आखिरी अंतरराष्ट्रीय मैच इंग्लैंड के खिलाफ इस साल की शुरुआत में खेला था। हालांकि इसके बाद दुबारा उन्हें भारतीय टीम में जगह नहीं दी गई। इसके पीछे कई कारण मौजूद है।

दरअसल भरत (KS Bharat) इंटरनेशनल क्रिकेट में अपेक्षा के अनुरूप प्रदर्शन नहीं कर पाए। घरेलू क्रिकेट में उनके शानदार रिकॉर्ड को देखते हुए चयनकर्ताओं ने उन्हें भारत की तरफ से खेलने के बहुत मौके दिए। बड़े मंच पर केएस भरत खुद को साबित नहीं कर सके। इससे इतर फर्स्ट क्लास क्रिकेट में इस 30 वर्षीय खिलाड़ी की तूती बोलती है। दाएं हाथ के बैटर के नाम रणजी ट्रॉफी में एक तिहरा शतक दर्ज है।

KS Bharat ने रणजी में ठोका था शानदार तिहरा शतक

KS Bharat

आंध्र प्रदेश की ओर से घरेलू क्रिकेट खेलने वाले श्रीकर भरत (KS Bharat) साल 2015 में एक ऐतिहासिक तिहरा शतक ठोका था। दरअसल ये मैच आंध्रा और गोवा के बीच खेला जा रहा था। गोवा की टीम ने टॉस जीतने के बाद पहले गेंदबाजी चुनी थी। पहले बल्लेबाजी करते हुए आंध्रा की टीम की ओर से ओपनर भरत ने कोहराम मचा दिया।

विकेटकीपर बल्लेबाज ने विपक्षी गेंदबाजों की जमकर पिटाई की। दाएं हाथ के कलात्मक बल्लेबाज ने 311 गेंदों का सामना करके 38 चौकों और 6 छक्कों की मदद से 308 रन ठोके। इस दौरान श्रीकर भरत का स्ट्राइक रेट 99.03 का रहा था।

आंध्र प्रदेश ने गोवा को दी थी पटखनी

इस मैच के स्कोरकार्ड पर नजर डालें तो पहली पारी में आंध्रा ने 5 विकेट के नुकसान पर 548 रन बनाकर पारी घोषित कर दी। श्रीकर भरत (KS Bharat) ने ट्रिपल सेंचुरी लगाई। जवाब में गोवा पहली पारी में 198 के स्कोर पर ऑलआउट हो गई। आंध्र प्रदेश की टीम ने उन्हें फॉलोऑन के लिए बुलाया।

दूसरी पारी के दौरान भी गोवा कुछ खास नहीं कर सकी। वह 214 रन ही बना सके। आंध्रा की गेंदबाजी की अगर बात करें तो सिव कुमार ने दोनों पारियों को मिलाकर कुल 8 विकेट हासिल किए।

कुछ ऐसा रहा विकेटकीपर बल्लेबाज का करियर

श्रीकर भरत (KS Bharat) ने साल 2023 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इंटरनेशनल क्रिकेट में अपना डेब्यू किया था। विकेटकीपर बल्लेबाज को 7 मैचों में खेलना का मौका मिला। इसमें उन्होंने 20.09 की औसत से 221 रन बनाए। उनके बल्ले से अब तक एक भी 50 रनों की पारी नहीं आई है।

 

यह भी पढ़ें: बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए इन 15 खिलाड़ियों को मौका, एक ओवर में 7 छक्के जड़ने वाले का डेब्यू, कोहली-रोहित बाहर