T20 World Cup: टीम इंडिया का अगला मिशन अब अमेरिका और वेस्टइंडीज में होने वाला आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 होने वाला है। 1 जून से इसकी शुरुआत हो रही है। पहली बार टूर्नामेंट में 20 टीमें हिस्सा लेंगी और खिताब के लिए आपस में प्रतियोगिता करेंगी। आगामी विश्व कप (T20 World Cup) को लेकर बीसीसीआई पहले ही 15 खिलाड़ियों से सजे स्क्वॉड की घोषणा कर चुकी है।
हालांकि अंतिम टीम का ऐलान 25 मई को होगा। ऐसे में दो प्लेयर्स- कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल की इस टीम से छुट्टी होने जा रही है। उनके स्थान पर दो धुरंधर खिलाड़ी टीम में शामिल किए जाने वाले हैं। आइए विस्तार से जरा पूरा वाकया जान लेते हैं।
T20 World Cup से कुलचा की होगी छुट्टी

आगामी आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup) के लिए टीम इंडिया का प्रोविजनल स्क्वॉड घोषित किया जा चुका है। इसमें टीम मैनेजमेंट ने अपने दो पुराने खिलाड़ी कुलदीप यादव और युजवेंद्र को शामिल किया। कुलदीप का खेलना पहले से तय माना जा रहा था।
वहीं चहल को आईपीएल 2024 के शुरुआती प्रदर्शन के आधार पर बड़ा मौका दिया गया। हालांकि जब से टीम में दोनों को जगह मिली, तब से इनके प्रदर्शन में गिरावट आई। ऐसे में इन दोनों को टीम से बाहर किया जा सकता है।
दोनों के प्रदर्शन में आई गिरावट
आईपीएल 2024 में कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल के प्रदर्शन पर जरा नजर डाल लेते हैं। युजवेंद्र चहल ने अब तक 14 मुकाबले खेले हैं, जिसमें उन्होंने कुल 18 विकेट चटकाए हैं। हालांकि पिछले 6 मैचों में वह केवल 5 ही विकेट चटका सके हैं। इसके अलाव उनकी इकोनॉमी भी खासी महंगी साबित हुई है।
दूसरी ओर चाइनामैन बॉलर कुलदीप यादव ने 11 मैचों में 16 विकेट हासिल किए हैं। वहीं पिछली पांच पारियों में इस गेंदबाज के नाम केवल 6 विकेट दर्ज हैं।
ये दो स्पिनर करेंगे टीम में रिप्लेस
आईसीसी के निर्देशानुसार सभी टीमों को आईसीसी टी20 विश्व कप (T20 World Cup) के लिए 25 मई तक टीम का ऐलान करने को कहा गया है। ऐसे में टीम इंडिया में दो बदलाव किए जा सकते हैं। कुलदीप यादव की जगह वरुण चक्रवर्ती और युजवेंद्र चहल की जगह आर अश्विन को मौका मिल सकता है। वरुण ने इस आईपीएल सीजन में 14 मैचों में 20 विकेट लिए हैं। अश्विन की अगर बात करें तो उनके नाम 14 मैचों में 9 विकेट दर्ज है।