Kuldeep Yadav out of Sri Lanka tour, will not play a single match, this mystery spinner will replace him

कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav): भारतीय टीम 27 जुलाई को श्रीलंका के साथ 3 टी20 मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला पल्लेकेले मैदान पर खेलेगी। श्रीलंका के खिलाफ सीरीज के लिए टीम इंडिया श्रीलंका पहुंच चुकी है और अभ्यास भी शुरू कर दी है। श्रीलंका और इंडिया के बीच सीरीज बहुत महत्वपूर्ण माना जा रहा है।

क्योंकि, इस सीरीज में टीम इंडिया के नए हेड कोच गौतम गंभीर की निगरानी में पहली बार टीम इंडिया खेलने उतरेगी। जबकि श्रीलंका के खिलाफ सीरीज शुरू होने से पहले ही टीम इंडिया के स्पिनर गेंदबाज कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) पुरे सीरीज से बाहर हो सकते हैं और उनकी जगह मिस्त्री स्पिनर गेंदबाज को मौका मिल सकता है।

Kuldeep Yadav हो सकते हैं बाहर

श्रीलंका दौरे से बाहर हो सकते हैं कुलदीप यादव, ये मिस्ट्री स्पिनर करेगा रिप्लेस 1

भारतीय टीम के स्पिनर गेंदबाज कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) टी20 वर्ल्ड कप 2024 में टीम इंडिया का हिस्सा थे। जिसके चलते उन्हें जिम्बाब्वे के खिलाफ सीरीज में मौका नहीं दिया गया था।

लेकिन अब श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज में कुलदीप यादव को मौका मिला है। लेकिन टीम इंडिया के 15 सदस्यीय स्क्वाड को देखते हुए कुलदीप यादव की प्लेइंग 11 में जगह मुश्किल नजर आ रही है। जिसके चलते बिना एक भी मैच खेले ही कुलदीप यादव बाहर हो सकते हैं और उन्हें बेंच पर ही बैठना पड़ सकता है।

यह मिस्ट्री स्पिनर कर सकता है रिप्लेस

टीम इंडिया को वनडे सीरीज 2 अगस्त से खेलना है। पहला मुकाबला कोलोंबो के मैदान पर खेला जाना है। बता दें कि, पहले वनडे मुकाबला में टीम इंडिया की प्लेइंग 11 में अक्षर पटेल और मिस्ट्री गेंदबाज वाशिंगटन सुंदर को मौका मिल सकता है।

क्योंकि, यह दोनों खिलाड़ी गेंद के साथ बल्लेबाजी में भी अच्छा योगदान दे सकते हैं। जिसके चलते कुलदीप यादव को बेंच पर ही बैठना पड़ सकता है। वाशिंगटन सुंदर और अक्षर पटेल अभी शानदार फॉर्म में भी चल रहे हैं।

3 ODI मैचों के लिए टीम इंडिया का स्क्वाड

वनडे टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), विराट कोहली, केएल राहुल (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, शिवम दुबे, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, वाशिंगटन सुंदर, अर्शदीप सिंह, रियान पराग, अक्षर पटेल, खलील अहमद, हर्षित राणा।

Also Read: अगरकर को फूटी आँख नहीं भाता ये खिलाड़ी, खतरनाक प्रदर्शन के बावजूद कभी नहीं दिया टीम इंडिया में मौका, हमेशा निकाली दुश्मनी