पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले से कुलदीप यादव बाहर! वरुण चक्रवर्ती नहीं ये तगड़ा स्पिनर करेगा रिप्लेस 1

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) की शुरुआत हो चुकी है। क्रिकेट लर्वस को 23 फरवरी को भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले महामुकाबले का बेसब्री से इंतजार है। टीम इंडिया ने 20 फरवरी को बांग्लादेश के खिलाफ खेले गए मुकाबले में जीत के साथ अपने अभियान की शुरुआत की है। टीम इंडिया ने 6 विकेट से जीत दर्ज की। इसी के साथ भारतीय क्रिकेट टीम ने पाकिस्तान के खिलाफ खेले जाने वाले महामुकाबले के लिए प्लेइंग 11 तैयार कर ली है।

ये खिलाड़ी करेगा रिप्लेस

पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले से कुलदीप यादव बाहर! वरुण चक्रवर्ती नहीं ये तगड़ा स्पिनर करेगा रिप्लेस 2

हालांकि पाकिस्तान के खिलाफ खेले जाने वाले महामुकाबले में टीम में कुछ बदलाव भी किए जाने की संभावना है। ऐसी संभावना है कि कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav )को टीम इंडिया की प्लेइंग 11 में शामिल ना किया जाए। उनकी (Kuldeep Yadav ) जगह वाशिंगटन सुंदर को टीम में शामिल किया जा सकता है। कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav ) खास प्रदर्शन नहीं कर पा रहे हैं। कुलदीप (Kuldeep Yadav ) बांग्लादेश के खिलाफ खेले गए मुकाबले में एक भी विकेट नहीं ले पाए थे।

फॉर्म में वाशिंगटन सुंदर

वाशिंगटन सुंदर एक हरफनमौला खिलाड़ी हैं और वे बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों में ही टीम के लिए महत्वपूर्ण योगदान देते हैं। वे एक अच्छे फील्डर भी हैं और उन्होंने कई महत्वपूर्ण कैच भी लिए हैं। वाशिंगटन सुंदर फॉर्म में चल रहे हैं। सुंदर ने टीम इंडिया के लिए पुणे टेस्ट में शानदार प्रदर्शन किया था। उन्होंने दो पारियों में कुल 11 विकेट चटकाए थे। भारत-न्यूजीलैंड टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में दूसरे नंबर पर रहे थे।

वाशिंगटन सुंदर का रिकॉर्ड

वाशिंगटन सुंदर ने भारतीय क्रिकेट टीम के लिए अपना पहला मैच 2017 में श्रीलंका के खिलाफ खेला था। इस मैच में उन्होंने अपनी गेंदबाजी से सभी को प्रभावित किया था और उन्होंने अपने पहले ही ओवर में विकेट लिया था। वाशिंगटन सुंदर एक युवा और प्रतिभाशाली खिलाड़ी हैं और उन्होंने अपने करियर में अभी तक कई महत्वपूर्ण पारियां खेली हैं।

उन्होंने 2021 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ गाबा टेस्ट मैच में भारत की ऐतिहासिक जीत में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। इस मैच में उन्होंने पहली पारी में 62 रन बनाए थे और दूसरी पारी में 22 रन बनाए थे। उन्होंने इस मैच में कुल 3 विकेट भी लिए थे। सुंदर आईपीएल में अभी तक कुल 60 मैच खेल चुके हैं। उन्होंने इस दौरान 378 रन बनाए हैं और 37 विकेट भी चटकाए हैं।

यह भी पढ़े: अय्यर-कुलदीप बाहर, तो 2 स्टार खूंखार खिलाड़ी लौटे, पाकिस्तान के खिलाफ गंभीर ने तैयार की खतरनाक प्लेइंग-11