kusal mendis run out video rashid khan sl vs afg asia cup 2023

कुसल मेंडिस (Kusal Mendis) का नाम श्रीलंका के दिग्गज बल्लेबाजों की सूचि में शुमार है। इस समय वो पाकिस्तान में हैं जहाँ श्रीलंका और अफ़ग़ानिस्तान के बीच एशिया कप 2023 का छठा मुकाबला खेला जा रहा है। इस मैच में राशिद खान ने श्रीलंकाई बल्लेबाज कुसल मेंडिस (Kusal Mendis) के धोखेबाजी कर दी, जिस कारण वो रन आउट हो गए। इसका वीडियो भी सामने आया है। बता दें कि इस मैच में श्रीलंका की टीम टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी कर रही है।

कुसल मेंडिस के साथ हुई धोखेबाजी

दरअसल, इस मैच में कुसल मेंडिस (Kusal Mendis) इस मैच में अपने शतक के काफी करीब आ गए थे लेकिन उनको धोखे से रन आउट कर दिया गया। ये घटना 39.1 ओवर की है। अफ़ग़ानिस्तान की ओर से राशिद खान गेंदबाजी कर रहे थे। लो फुल टॉस गेंद थी और उन्होंने दासुन शनाका को गेंद फेंकी। शनाका ने इसे वापस गेंदबाज की ओर चिपका दिया। राशिद अपने फॉलोथ्रू में इसे दोनों हाथों से पकड़ने के लिए अपनी दाईं ओर बढ़ता है और गेंद उनके हाथ से लग जाती है।

Advertisment
Advertisment

अफ़ग़ानिस्तान के लिए सौभाग्य की बात है कि गेंद नॉन-स्ट्राइकर छोर पर जाकर लग गई। मेंडिस पीछे जा रहे थे और समय पर वापस नहीं आ सका। बल्ला हवा में था और इसी के साथ एक शानदार पारी का अंत हुआ। कुसल मेंडिस (Kusal Mendis) जिस तरह से आउट हुए, वो सोचने वाली बात है कि उनकी किस्मत कितनी ख़राब थी कि वो धोखे से पवेलियन लौट गए। इसका वीडियो भी समाने आया है।

शतक से चूके कुसल मेंडिस

गौरतलब है कि इस मैच में कुसल मेंडिस (Kusal Mendis) अपने शतक से चूक गए। उन्होंने इस मैच में 84 गेंदों का सामना किया और 6 चौके-3 छक्के की मदद से 92 रन की तूफानी पारी खेली। उनके आलावा इस मैच में सलामी बल्लेबाज पथुम निशंका ने भी धुआंधार पारी खेली। उन्होंने 40 गेंदों में 6 चौके की मदद से 41 रन की पारी खेली।

वहीं, अफ़ग़ानिस्तान के खिलाफ असलंका ने 36, डी सिल्वा ने 14, तीक्षणा ने 28 जबकि डुनिथ वेललेज ने 33 रनों का बड़ा योगदान दिया। बता दें कि इस मैच में इस मैच म अफ़ग़ानिस्तान की ओर से गुलबदीन ने 4, राशिद खान ने 2 जबकि मुजीब ने 1 विकेट लिया।

Advertisment
Advertisment

एक टीम होगी सुपर-4 की रेस से बाहर

आपको बता दें कि श्रीलंका और अफ़ग़ानिस्तान की टीम में से जो भी टीम आज मैच हारेगी, वो सुपर-4 की रेस से बाहर हो जाएगी। ऐसे में आज का ये मैच दोनों टीमों के लिए काफी अहम है। भले ही श्रीलंका पॉइंट्स टेबल में आगे हो लेकिन अगर अफ़ग़ानिस्तान बड़े अंतर से ये मैच जीतती है तो श्रीलंका को नेट रनरेट में मात देते हुए क्वालीफाई कर सकती है।

ये भी पढें: आतंक का दूसरा नाम है भारत का ये तेज गेंदबाज, 160kmph की स्पीड से तोड़ता बल्लेबाजों की हड्डियां, फिर भी रोहित ने नहीं दिया वर्ल्ड कप में मौका