Posted inक्रिकेट (Cricket), क्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

‘ये एक जंग…’, वर्ल्ड कप में भारत से बदला लेने आ रही पाकिस्तानी टीम! हारिस रऊफ के इस बयान से मची सनसनी

before-the-world-cup-haris-rauf-talked-about-the-fight-with-team-india

हारिस रऊफ (Haris Rauf): वर्ल्ड कप 2023 को शुरू होने में अब बस कुछ दिनों का समय बचा हुआ है।  सभी टीमों ने वर्ल्ड कप 2023 को लेके अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं। पाकिस्तान की टीम को भी वर्ल्ड कप 2023 खेलने के लिए भारत का वीजा मिल चुका है। वर्ल्ड कप 2023 में सबकी निगाहें भारत और पकिस्तान के बीच 14 अक्टूबर को होने वाले मुकाबले पर होगी। भारत आने से पहले पाकिस्तान में पाकिस्तान टीम की प्रेस कॉन्फ्रेंस हुई।

जिसमें पाकिस्तान टीम की ओर से हारिस रऊफ ने शिरकत की। हारिस रऊफ ने पत्रकारों के सवालों के जवाब दिए और अपनी टीम की तैयारियों के बारे में बात की। इसी बीच एक पत्रकार ने भारत के खिलाफ पाकिस्तान के गेंदबाजों की कम होती आक्रमकता को लेके सवाल किया। जिसपर हारिस रऊफ ने अटपटा जवाब दिया। आइए जानते हैं पूरी खबर।

हारिस रऊफ ने कहा ‘इंडिया से जंग करनी है’

'ये एक जंग...', वर्ल्ड कप में भारत से बदला लेने आ रही पाकिस्तानी टीम! हारिस रऊफ के इस बयान से मची सनसनी 1

वर्ल्ड कप 2023 का काउन्ट्डाउन शुरू हो चुका है। 5 अक्टूबर से वर्ल्ड कप का आगाज हो जाएगा। टीमों ने वर्ल्ड कप के लिए भारत आना शुरू भी कर दिया है। इसी कड़ी में पाकिस्तान की टीम को भारत आने का वीजा मिल चुका है। भारत आने से पहले पाकिस्तान में पाकिस्तान टीम की प्रेस कॉन्फ्रेंस में तेज गेंदबाज हारिस रऊफ ने पत्रकारों के सावल के जवाब दिए।

सवालों और जवाबों के सिलसिले में एक पत्रकार ने हैरिस राऊफ से काफी तीखा सवाल कर लिया। पत्रकार ने पूछा कि,

“पाकिस्तान के बोलर्स में आग होती थी खासकर के इंडिया के खिलाफ मैच में बड़ा चढ़के खेलते थे, वो वाला अग्रेसन देखने को नहीं मिलता।”

जैसे ही पत्रकार ने अपनी बात खत्म की हारिस राऊफ ने कहा,

“तो क्या लड़ाई कर लें उनके साथ… मैच हो रहा है कोई जंग थोड़ी है।”

इसके बाद कॉन्फ्रेंस रूम में हंसी गूंजी पत्रकार ने अपनी बात को समझाते हुए फिर कहा,

“मेरा मतलब अग्रेसन नहीं होता अब।”

इसके जवाब में हारिस रऊफ कहते हैं,

“होता है जी बिल्कुल होता है, टीम के तौर पर हमें अपने ऊपर कॉन्फिडेंस हैं इस बात का।” 

14 अक्टूबर को खेला जाना है महामुक़ाबला

वर्ल्ड कप 2023 में भारत और पाकिस्तान के बीच 14 अक्टूबर को महामुक़ाबला खेला जाना है। जिसके लिए न सिर्फ भारत और पाकिस्तान के फैंस बल्कि पूरी दुनिया के फैंस इस मुकाबले के लिए बड़ी बेसब्री से इंतजार में हैं। अब तक हुए 50 ओवर वर्ल्ड कप के सभी मुकाबलों में भारत ने पाकिस्तान को हराया है। अब देखना होगा इस बार क्या परिणाम निकलते हैं?

Also Read: तीसरे वनडे में बदल जाएगी भारत की सलामी जोड़ी, रोहित नहीं, ये दो खिलाड़ी करेंगे पारी की शुरुआत 

Neelesh Ojha

Failed cricketer turned writer.

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!