Lalit Yadav Biography
Lalit Yadav Biography

ललित यादव की जीवनी (Lalit Yadav Biography In Hindi):

ललित यादव एक भारतीय क्रिकेटर हैं, जो घरेलू क्रिकेट में दिल्ली और इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेलते हैं. ललित एक ऑलराउंडर खिलाड़ी हैं, जो दाएं हाथ से बल्लेबाजी और दाएं हाथ से ऑफ ब्रेक गेंदबाजी करते हैं. उन्होंने नवंबर 2017 को 2017-18 रणजी ट्रॉफी में दिल्ली के लिए प्रथम श्रेणी में पदार्पण किया था. 

ललित यादव का जन्म और परिवार (Lalit Yadav Birth and Family):

Lalit Yadav Family
Lalit Yadav Family

ललित यादव का जन्म 03 जनवरी 1997 को नजफगढ़, नई दिल्ली में हुआ था. उनके पिता का नाम जिले सिंह यादव है, जो एक प्राइवेट कंपनी में इंजीनियर हैं. उनका एक बड़ा भाई है, जिसका नाम तरूण यादव है. ललित को बचपन से ही क्रिकेट में रुचि थी, वह अपने बड़े भाई के साथ गांव में ही क्रिकेट खेला करते थे.

ललित यादव बायोग्राफी और पारिवारिक जानकारी (Lalit Yadav Biography and Family Details):

ललित यादव का पूरा नाम ललित यादव
ललित यादव का उपनाम लाली
ललित यादव का डेट ऑफ बर्थ 03 जनवरी 1997 
ललित यादव का जन्म स्थान नजफगढ़, नई दिल्ली, भारत
ललित यादव की उम्र 27 साल
ललित यादव की भूमिका ऑलराउंडर
ललित यादव के पिता का नाम जिले सिंह यादव 
ललित यादव की माता का नाम ज्ञात नहीं
ललित यादव के भाई का नाम तरूण यादव
ललित यादव की वैवाहिक स्थिति अविवाहित
ललित यादव की गर्लफ्रेंड का नाम ज्ञात नहीं

ललित यादव का लुक (Lalit Yadav Looks):

रंग सावंला
आखों का रंग काला
बालों का रंग काला
लंबाई 6 फुट 0 इंच
वजन 70 किलोग्राम

ललित यादव की शिक्षा (Lalit Yadav Education):

ललित यादव ने अपना स्कूली शिक्षा नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ ओपन स्कूलिंग और दिल्ली पब्लिक स्कूल, द्वारका से प्राप्त की. उन्होंने स्वामी श्रद्धानंद कॉलेज, दिल्ली यूनिवर्सिटी से स्नातक किया है. साथ ही ललित यादव ने नजफगढ़ में स्पोर्टिंग क्रिकेट क्लब के कोच अमित वशिष्ठ से क्रिकेट प्रशिक्षण लिया.

ललित यादव का शुरुआती करियर (Lalit Yadav Early Career):

Lalit Yadav
Lalit Yadav

ललित यादव ने 6 साल की उम्र में ही क्रिकेट खेलना शुरू कर दिया था. वह अपने बड़े भाई तरूण के साथ गली क्रिकेट खेला करते थे. ललित शुरुआत में विकेटकीपर बल्लेबाज थे और वह दिल्ली यूनिवर्सिटी के श्रद्धानंद कॉलेज क्रिकेट टीम में भी पार्ट टाइम विकेटकीपर के तौर पर इंटर कॉलेज टूर्नामेंटों में भी खेल चुके हैं. बाद में वह नजफगढ़ में स्पोर्टिंग क्रिकेट क्लब में शामिल हो गए और कोच अमित वशिष्ठ के मार्गदर्शन में क्रिकेट के गुर सीखने लगे. जहां वह अपने कोच अमित वशिष्ठ की सलाह पर गेंदबाजी पर भी फोकस करने लगे और फिर टीम में एक ऑलराउंडर के रूप में खेलने लगे.

ललित यादव नजफगढ़ स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स में खेले गए टी-20 मुकाबले में दो बार 6 गेंदों पर 6 छक्के लगाकर चर्चा में आ गए. इस मैच में ललित ने 46 गेंदों पर 130 रन की पारी खेली, जिसकी वजह से उनकी टीम स्पोर्टिंग क्लब ने 210 रन बनाए. वहीं अंडर-14 के एक मैच में उन्होंने दोहरा शतक भी लगाया था.

ललित यादव का घरेलू क्रिकेट करियर (Lalit Yadav Domestic Cricket Career):

ललित यादव ने 17 नवंबर, 2017 को महाराष्ट्र के खिलाफ दिल्ली के लिए प्रथम श्रेणी में पर्दापण किया. ललित ने अपने पहले रणजी मैच में अर्धशतक (52) बनाया और उनके योगदान से उनकी टीम को पहली पारी में 419 रन बनाने में मदद मिली. इसके बाद यादव ने दो पारियों में दो विकेट लिए और दिल्ली की जीत में अहम योगदान दिया. प्रथम श्रेणी क्रिकेट की अपनी पहली चार पारियों में उन्होंने तीन अर्द्धशतक बनाए. उन्होंने 9 जनवरी 2018 को 2017-18 की जोनल टी-20 लीग में दिल्ली के लिए ट्वेंटी-20 डेब्यू किया और नाबाद 15 रन बनाने साथ एक विकेट भी लिया.

यादव ने 15 फरवरी 2018 को 2017-18 में विजय हजारे ट्रॉफी में हिमाचल प्रदेश के खिलाफ दिल्ली के लिए अपनी लिस्ट ए की शुरुआत की. उन्होंने अपने 10 ओवरों में 0/49 का अच्छा स्पैल डाला. ललित जनवरी 2018 में, सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी जीतने वाली टीम का हिस्सा थे. ललित यादव ने अब तक 19 प्रथम श्रेणी मैच खेले हैं, जिसमें 15 विकेट लिए हैं और 38.04 की औसत से 951 रन बनाए हैं. जबकि उनकी लिस्ट-ए में 32 पारियों में कुल 927 रन हैं और उनके विकेटों की संख्या 42 है.

ललित यादव का आईपीएल करियर (Lalit Yadav IPL Career):

Lalit Yadav
Lalit Yadav

2020 की आईपीएल नीलामी में, ललित यादव को दिल्ली कैपिटल्स ने 20 लाख रुपये में खरीदा था, लेकिन पूरे सीजन के लिए उन्हें बेंच पर बैठा दिया गया. हालांकि, दिल्ली ने आईपीएल 2021 के लिए ललित को इसी कीमत पर रिटेन किया. 15 अप्रैल 2021 को ललित यादव ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ अपना आईपीएल डेब्यू किया और टीम के लिए 20 रन का योगदान दिया. उस सीजन उन्होंने 7 मैच खेले और बल्ले से 68 रन बनाने के अलावा 4 विकेट भी चटकाए. आईपीएल 2022 की मेगा नीलामी में, दिल्ली कैपिटल्स ने उन्हें 65 लाख रुपये की बोली लगाकर फिर से अपनी टीम में शामिल किया. 

2022 सीजन में ललित ने 12 मैच खेले, जिसमें उन्होंने 23 के औसत से 161 रन बनाए और 4 विकेट झटके. दिल्ली ने 2023 आईपीएल सीजन के लिए भी उन्हें बरकरार रखा. आईपीएल 2023 में ललित ने सिर्फ 6 मैच खेले और 66 रन बनाने के साथ 2 विकेट हासिल किए. ललित के औसत प्रदर्शन के बावजूद, दिल्ली कैपिटल्स ने उन्हें 2024 आईपीएल सीजन के लिए रिटेन किया है.

ललित यादव का डेब्यू (Lalit Yadav Debut): 

  • प्रथम श्रेणी –17 नवंबर, 2017 को महाराष्ट्र के खिलाफ, दिल्ली में
  • लिस्ट-ए – 15 फरवरी 2018 को हिमाचल प्रदेश के खिलाफ, नाडौन में
  • टी20 –  9 जनवरी 2018 को पंजाब के खिलाफ, दिल्ली में
  • आईपीएल – 15 अप्रैल 2021 को राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ, मुंबई में

ललित यादव का ओवरऑल क्रिकेट करियर (Lalit Yadav Career Summary):

बैटिंग –

प्रारूप कुल मैच पारी कुल रन उच्चतम स्कोर औसत स्ट्राइक रेट शतक अर्धशतक चौका छक्का
प्रथम श्रेणी (FC) 19 27 951 177 38.04 49.81 1 7 118 17
लिस्ट -ए (List A) 41 32 927 75 40.30 81.60 0 8 97 13
टी20 (T20) 82 60 1077 66* 29.10 135.13 0 2 106 37
आईपीएल (IPL) 27 21 305 48 19.06 105.17 0 0 27 7

बॉलिंग –

प्रारूप कुल मैच पारी कुल रन विकेट औसत इकोनॉमी रेट सर्वश्रेष्ठ
प्रथम श्रेणी (FC)  19 28 1162 15 77.46 3.22 2/10
लिस्ट -ए (List A) 41 40 1360 42 32.38 4.49 5/25
टी20 (T20) 82 68 1413 53 26.66 7.02 3/10
आईपीएल (IPL) 27 19 425 10 42.5 8.85 2/11

ललित यादव के रिकॉर्ड्स (Lalit Yadav Records List):

ललित यादव के नाम वर्तमान में कोई रिकॉर्ड दर्ज नहीं है. जैसे ही हमें इसके बारे में अधिक जानकारी मिलेगी, यहां अपडेट कर दिया जाएगा.

ललित यादव की गर्लफ्रेंड (Lalit Yadav Girlfriend/Wife):

ललित यादव ने अभी शादी नहीं की है. वह फिलहाल सिंगल हैं और अपने क्रिकेट करियर पर फोकस कर रहे हैं. ललित की गर्लफ्रेंड के बारे में कोई नई जानकारी मिलती है, तो हम इस आर्टिकल को अपडेट करेंगे.

ललित यादव की नेटवर्थ (Lalit Yadav Net Worth):

Lalit Yadav
Lalit Yadav

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, ऑलराउंडर ललित यादव के पास लगभग 3 करोड़ रुपये की संपत्ति है. उनकी आय का मुख्य स्रोत आईपीएल वेतन और घरेलू क्रिकेट मैच फीस है. ललित को आईपीएल 2020 में दिल्ली कैपिटल्स ने 20 लाख रुपये में खरीदा था. 2022 आईपीएल की नीलामी में दिल्ली ने उन्हें 65 लाख रुपये में फिर से खरीदा. फ्रेंचाइजी ने इसी कीमत पर उन्हें 2023 और 2024 सीजन के लिए रिटेन किया. ललित यादव कार के शौकीन हैं और उनके पास मर्सिडीज-बेंज जीएलसी 220डी एसयूवी है, जिसकी कीमत लगभग 55 लाख रुपये है. वह अपने परिवार के साथ नई दिल्ली में एक आलीशान घर में रहते हैं, जिसकी कीमत लगभग 5 करोड़ रुपये आंकी गई है. 

  • कुल संपत्ति – 3 करोड़ रुपये
  • आईपीएल – 65 लाख रुपये

ललित यादव के बारे में कुछ रोचक तथ्य (Interesting Facts About Lalit Yadav):

  • ललित यादव का जन्म 03 जनवरी 1997 को नजफगढ़, नई दिल्ली में हुआ था. उन्होंने 6 साल की उम्र में ही क्रिकेट खेलना शुरू कर दिया था. 
  • शुरू में ललित यादव विकेटकीपर बल्लेबाज थे और वह दिल्ली यूनिवर्सिटी के श्रद्धानंद कॉलेज क्रिकेट टीम में भी पार्ट टाइम विकेटकीपर के तौर पर इंटर कॉलेज प्रतियोगिता में भी खेल चुके हैं.
  • बाद में, उन्होंने नजफगढ़ में स्पोर्टिंग क्रिकेट क्लब में कोच अमित वशिष्ठ के मार्गदर्शन में क्रिकेट के गुर सीखा. जहां वह अपने कोच अमित वशिष्ठ की सलाह पर गेंदबाजी पर भी फोकस करने लगे और फिर टीम में एक ऑलराउंडर के रूप में खेलने लगे.
  • ललित यादव नजफगढ़ स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स में खेले गए टी-20 मुकाबले में दो बार 6 गेंदों पर 6 छक्के लगाकर चर्चा में आ गए.
  • ललित यादव ने 17 नवंबर, 2017 को महाराष्ट्र के खिलाफ दिल्ली के लिए प्रथम श्रेणी में पर्दापण किया. ललित ने अपने पहले रणजी मैच में अर्धशतक (52) बनाया और दो विकेट भी अपने नाम किया.
  • उन्होंने 9 जनवरी 2018 को 2017-18 की जोनल टी-20 लीग में दिल्ली के लिए ट्वेंटी-20 डेब्यू किया और नाबाद 15 रन बनाने साथ एक विकेट भी लिया.
  • ललित यादव ने 15 फरवरी 2018 को 2017-18 में विजय हजारे ट्रॉफी में हिमाचल प्रदेश के खिलाफ दिल्ली के लिए अपनी लिस्ट ए की शुरुआत की. 
  • 2020 की आईपीएल नीलामी में, ललित यादव को दिल्ली कैपिटल्स ने 20 लाख रुपये में खरीदा था, लेकिन पूरे सीजन के लिए उन्हें बेंच पर बैठा दिया गया.
  • 15 अप्रैल 2021 को ललित यादव ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ अपना आईपीएल डेब्यू किया और 20 रन बनाए.
  • आईपीएल 2022 की मेगा नीलामी में, दिल्ली कैपिटल्स ने उन्हें 65 लाख रुपये की बोली लगाकर फिर से अपनी टीम में शामिल किया और 2023 सीजन के लिए इसी कीमत पर रिटेन किया.
  • ललित पूर्व भारतीय क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग के बहुत बड़े फैन हैं. वह उन्हें क्रिकेट खेलते देखकर बड़े हुए हैं.
  • ललित को खाली समय में तैराकी और साइकलिंग करना पसंद है.

ललित यादव की पिछली 10 पारियां (Lalit Yadav last 10 Innings):

मैच रन विकेट प्रारूप तारीख
दिल्ली कैपिटल्स बनाम सनराइजर्स हैदराबाद 7 0/41 टी20 20 अप्रैल 2024
दिल्ली कैपिटल्स बनाम मुंबई इंडियंस 3 0/15 टी20 07 अप्रैल 2024
दिल्ली बनाम हरियाणा 25 1/40 लिस्ट ए 01 दिसंबर 2023
दिल्ली बनाम जम्मी एंड कश्मीर 67 0/57 लिस्ट ए 29 नवंबर 2023
दिल्ली बनाम कर्नाटक 0 1/24 लिस्ट ए 27 नवंबर 2023
दिल्ली बनाम मिजोरम 1/21 लिस्ट ए 25 नवंबर 2023
दिल्ली बनाम बिहार 0/21 लिस्ट ए 23 नवंबर 2023
दिल्ली बनाम पंजाब 15 0/32 टी20 04 नवंबर 2023
दिल्ली बनाम विदर्भ 9* 2/16 टी20 02 नवंबर 2023
दिल्ली बनाम त्रिपुरा 66* 3/10 टी20 25 अक्टूबर 2023

हमें उम्मीद है कि आपको ललित यादव की जीवनी (Lalit Yadav Biography In Hindi) पसंद आई होगी. अगर आपको अच्छी लगी तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें. 

FAQs: 

Q. ललित यादव का जन्म कब और कहां हुआ था?

A. ललित यादव का जन्म 03 जनवरी 1997 को नजफगढ़, नई दिल्ली में हुआ था. 

Q. ललित यादव की उम्र कितनी है?

A. ललित यादन की उम्र 27 साल है.

Q. क्या ललित यादव शादीशुदा हैं?

A. नहीं, ललित ने अभी शादी नहीं की है.

Q. ललित यादव आईपीएल में किस टीम के लिए खेलते हैं?

A. ललित यादव आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेलते हैं.

Q. ललित यादव की गर्लफ्रेंड कौन है?

A. ललित यादव की गर्लफ्रेंड के बारे में फिलहाल कोई जानकारी नहीं है.

ये भी पढ़ें- Shashank Singh Biography: शशांक सिंह की जीवनी, उम्र, पत्नी, रिकॉर्ड, नेटवर्थ, परिवार और कुछ रोचक जानकारियां

ये भी पढ़ें- Chetan Sakariya Biography: चेतन सकारिया का जीवन परिचय, उम्र, पत्नी, रिकॉर्ड, नेटवर्थ, परिवार और कुछ रोचक जानकारियां