Lasith Malinga appointed fast bowling consultant: श्रीलंका क्रिकेट ने T20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले एक बड़ा और अहम फैसला लिया है। पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा (Lasith Malinga) को नेशनल पुरुष टीम के साथ फास्ट बॉलिंग कंसल्टेंट के रूप में जोड़ा गया है। मलिंगा यह जिम्मेदारी शॉर्ट टर्म के लिए निभाएंगे, जो 15 दिसंबर 2025 से 25 जनवरी 2026 तक रहेगी।
खास बात यह है कि इसी दौरान वह IPL की दिग्गज फ्रेंचाइजी मुंबई इंडियंस के साथ भी अपनी भूमिका जारी रखेंगे। इस तरह मलिंगा एक साथ दो बड़ी टीमों के साथ काम करते नजर आएंगे।
श्रीलंका क्रिकेट का बड़ा फैसला

श्रीलंका क्रिकेट ने यह कदम T20 वर्ल्ड कप से ठीक पहले टीम की गेंदबाजी को और मजबूत बनाने के इरादे से उठाया है। बोर्ड का मानना है कि मलिंगा जैसा अनुभवी खिलाड़ी अगर तेज गेंदबाजों के साथ काम करे, तो उसका सीधा असर प्रदर्शन पर दिखेगा।
खासकर T20 क्रिकेट में जहां आखिरी ओवरों की गेंदबाजी मैच का रुख पलट देती है, वहां मलिंगा का अनुभव बेहद काम का माना जा रहा है। उनका काम मुख्य रूप से गेंदबाजों को दबाव में सही गेंद डालने और मैच की स्थिति को समझने में मदद करना होगा।
T20 वर्ल्ड कप 2026 पर नजर
आगामी ICC पुरुष T20 वर्ल्ड कप 2026 भारत और श्रीलंका में 7 फरवरी से 8 मार्च तक खेला जाएगा। श्रीलंका ग्रुप बी में ऑस्ट्रेलिया, जिम्बाब्वे, आयरलैंड और ओमान के साथ है। टीम अपना पहला मुकाबला कोलंबो में आयरलैंड के खिलाफ खेलेगी।
वर्ल्ड कप से पहले पाकिस्तान के खिलाफ तीन मैचों की T20I सीरीज़ भी होनी है, जिससे खिलाड़ियों को अच्छी तैयारी का मौका मिलेगा। ऐसे समय में मलिंगा की मौजूदगी गेंदबाजों के आत्मविश्वास को और बढ़ा सकती है।
Lasith Malinga का शानदार T20 सफर
लसिथ मलिंगा (Lasith Malinga) को व्हाइट-बॉल क्रिकेट के सबसे खतरनाक गेंदबाजों में गिना जाता है। उन्होंने अपने अंतरराष्ट्रीय करियर में 500 से ज्यादा विकेट लिए हैं। T20I में उन्होंने 84 मैचों में 107 विकेट चटकाए, जिसमें 5/6 का यादगार प्रदर्शन भी शामिल है।
2014 में बांग्लादेश में खेले गए T20 वर्ल्ड कप में मलिंगा श्रीलंका की खिताबी जीत का अहम हिस्सा रहे थे। उनकी यॉर्कर गेंदें और अलग अंदाज की एक्शन आज भी दुनिया भर के गेंदबाजों के लिए मिसाल मानी जाती हैं।
मुंबई इंडियंस के साथ दोहरी जिम्मेदारी
आईपीएल में मलिंगा का नाम मुंबई इंडियंस की पहचान से जुड़ा हुआ है। उन्होंने इस टीम के लिए 122 मैचों में 170 विकेट लिए और कई खिताबी जीतों में अहम भूमिका निभाई। फिलहाल वह टीम के बॉलिंग कोच हैं और अब श्रीलंका टीम के साथ भी काम करेंगे।
एक तरफ IPL जैसा हाई-प्रेशर टूर्नामेंट और दूसरी तरफ T20 वर्ल्ड कप की तैयारी, मलिंगा का अनुभव दोनों जगह काम आने वाला है। यह दिखाता है कि आज भी क्रिकेट की दुनिया में उनकी मांग और भरोसा कितना मजबूत है।