Mitchell Starc

Mitchell Starc: ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच चल रही पांच मैचों की वनडे सीरीज का बीते दिन चौथा मुकाबला खेला गया। इस मैच को इंग्लिश टीम ने 186 रनों के भारी-भरकम अंतर से जीत लिया। बता दें कि इंग्लैंड द्वारा मिले 313 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए कंगारू टीम महज 126 रन बनाकर ऑलआउट हो गई।

इंग्लैंड की ओर से लियाम लिविंग्सटोन (Liam Livingstone) ने बेहतरीन बल्लेबाजी की। आईपीएल में प्रीति जिंटा की टीम से खेलने वाले इस खिलाड़ी ने 230 के स्ट्राइक रेट से मिचेल स्टार्क (Mitchell Starc) व जॉश हेजलवुड जैसे धुरंधर गेंदबाजों के खिलाफ रन ठोके। आइए विस्तार से उनकी विस्फोटक बल्लेबाजी के बारे में बात कर लेते हैं।

Advertisment
Advertisment

लिविंग्सटोन ने Mitchell Starc को दिखाए दिन में तारे

Liam Livingstone

इंग्लैंड बनाम ऑस्ट्रेलिया (ENG vs AUS) चौथे वनडे मैच में लियाम लिविंग्सटोन (Liam Livingstone) का जलवा देखने को मिला। दाएं हाथ के बल्लेबाज कंगारू गेंदबाजों के ऊपर कहर बनकर टूटे और ताबड़तोड़ अंदाज में बल्लेबाजी कर अपनी टीम को एक बड़े स्कोर तक पहुंचाने का काम किया।

छठे नंबर पर बैटिंग करने आए 31 वर्षीय खिलाड़ी ने महज 27 गेंदों का सामना करके 62 रन जड़ दिए। उनकी पारी में 3 चौके व 7 छक्के शामिल थे। इस दौरान इंग्लिश खिलाड़ी का स्ट्राइक रेट करीब 230 का रहा। पारी का आखिरी ओवर डालने आए मिचेल स्टार्क (Mitchell Starc) के एक ही ओवर में लिविंग्सटोन ने 28 रन बना डाले। इसमें 4 छक्के व एक चौका मौजूद था।

यहां देखें वीडियो:

Advertisment
Advertisment

कुछ ऐसा रहा इस मुकाबले का लेखा-जोखा

बीते 27 सितंबर को लॉर्ड्स में इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया (ENG vs AUS) पांच मैचों की वनडे सीरीज का चौथा मुकाबला खेलने उतरी थी। कंगारू कप्तान मिचेल मार्श ने टॉस जीतने के बाद पहले गेंदबाजी करना सही समझा। वर्षा से बाधित इस मैच को अंपायरों ने 39-39 ओवर का कर दिया। पहले बैटिंग करने आई इंग्लैंड ने 5 विकेट पर 312 रन बनाए।

उनकी ओर से लियाम लिविंग्सटोन (Liam Livingstone) के अलावा हैरी ब्रूक ने 87 व बेन डकेट ने 63 रनों का योगदान दिया। मिचेल स्टार्क (Mitchell Starc) काफी महंगे साबित हुए। बाएं हाथ के अनुभवी पेसर ने 8 ओवर के अपने स्पेल में 70 रन खर्चे। जवाब में ऑस्ट्रेलियाई टीम 126 रनों पर सिमट गई। मैथ्यू पॉट्स ने इंग्लैंड की ओर से 4 विकेट चटकाए। पांच मैचों की सीरीज फिलहाल 2-2 की बराबरी पर है। आखिरी ओडीआई निर्णायक साबित होगा।

 

यह भी पढ़ें: जिस दिन रोहित शर्मा से छिनेगी टीम इंडिया की कप्तानी, उसी दिन टीम इंडिया में एंट्री कर जाएगा उनका सबसे बड़ा दुश्मन खिलाड़ी