वर्ल्ड कप: टी20 विश्व कप (T20 World Cup) 2024 के लिए टीम इंडिया के लिए भारतीय क्रिकेट टीम का ऐलान हो चुका है। इस टीम सीनियर खिलाड़ियों के साथ कई सारे युवा खिलाड़ियों को भी मौका मिला है। हालांकि, टीम चुने जाने के दौरान में चयन समिति के बीच चर्चा का हिस्सा रहे कई खिलाड़ियों को टीम इंडिया के टी20 विश्व कप (T20 World Cup) के स्क्वाड में मौका नहीं दिया गया है। टीम इंडिया के सेलेक्शन से पहले कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) की तरह एक और खिलाड़ी की जगह टीम इंडिया में पक्की मानी जा रही थी, लेकिन इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) की खराब फॉर्म की वजह से टीम इंडिया से पत्ता कट गया।
IPL में खराब फॉर्म की वजह से T20 World Cup में नहीं मिली जगह

इंडियन प्रीमियर लीग में कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए खेलने वाले रिंकू सिंह जबरदस्त फिनिशर हैं। उनके गेम फिनिश करने की क्षमता की तुलना पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के साथ होती है। रिंकू सिंह ने लगातार पांच छक्के जड़कर अपनी टीम को जीत दिलाई है। इसके अलावा उन्होंने टीम इंडिया के लिए भी शानदार प्रदर्शन किया है। ऐसे में टी20 विश्व कप के लिए उनकी जगह रोहित शर्मा और जसप्रीत बुमराह की तरह पक्की मानी जा रही थी।
केकेआर और टीम इंडिया के लिए रिंकू सिंह प्रदर्शन
आईपीएल 2024 में खराब फॉर्म की वजह से रिंकू सिंह का चयन टी20 विश्व कप के लिए नहीं हो सका है। रिंकू सिंह ने इस सीजन आईपीएल में कुल 12 मैच खेले हैं और लगभग 18 की औसत से 148 की स्ट्राइक रेट से 168 रन ही बना सके हैं। इस आईपीएल सीजन में उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 26 रन का है। जबकि रिंकू सिंह ने टीम इंडिया के लिए खेलते हुए 15 टी20 इंटरनेशनल मैचों में हिस्सा लिया है। 15 टी20 मैचों की 11 पारियों में रिंकू सिंह ने 89 की बल्लेबाजी औसत और 176 से अधिक की स्ट्राइक रेट से 356 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने चार अर्धशतकीय पारियां खेली हैं। रिंकू ने टीम इंडिया के लिए 46 छ्क्के जड़े हैं और 67 चौके जड़े हैं।
रिजर्व टीम में मिली जगह
रिंकू सिंह को टीम इंडिया में टी20 विश्व कप में जगह देने के लिए चयनकर्ताओं के बीच खूब चर्चा हुई थी, लेकिन शिवम दुबे की वजह से उनको मौका नहीं मिल सका है। ऐसे में चयनकर्ताओं ने रिंकू को रिजर्व प्लेयर्स की लिस्ट में जगह दी।