Like Unmukt Chand, these 3 players also decided to leave the country, now they will leave India and play cricket from this country

भारतीय अंडर 19 टीम को साल 2012 का अंडर 19 वर्ल्ड कप जिताने वाले उन्मुक्त चंद (Unmukt Chand) को कभी भी टीम इंडिया (Team India) के लिए डेब्यू करने का मौका नहीं मिल सका, जिस वजह से अंत में उन्होंने भारत का साथ छोड़ अमेरिका का रूख कर लिया। और आने वाले टी20 वर्ल्ड कप में वह अमेरिकी टीम के लिए खेलते भी दिखाई देंगे। इसी कड़ी में उन्हीं की तरह 3 अन्य भारतीय खिलाड़ी के भी इंडिया को छोड़ दूसरे देश के लिए खेलने के आसार दिखाई दे रहे हैं।

ये तीन खिलाड़ी छोड़ सकते हैं भारत का साथ!

Like Unmukt Chand, these 3 players also decided to leave the country, now they will leave India and play cricket from this country

Advertisment
Advertisment

ईशान किशन (Ishan Kishan)

दरअसल, ईशान किशन को आखिरी बार बीते साल ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज में खेलने का मौका मिला था, जिसके बाद साउथ अफ्रीका दौरे पर उन्हें केवल डग आउट में बैठाकर रखा गया था। इससे परेशान होकर उन्होंने टीम से अपना नाम वापस ले लिया था और तभी से उनके बुरे दिन शुरू हो गए हैं।

अफ्रीका दौरे के बाद बीसीसीआई ने अभी तक ईशान को टीम का हिस्सा नहीं बनाया है और उनका आगे भी भारतीय टीम का हिस्सा बन पाना मुश्किल है। ऐसे में वह भारत का साथ छोड़ दूसरे देश के लिए खेल सकते हैं। साथ ही उनकी उम्र भी अभी केवल 25 साल है। आने वाले समय में अगर उन्होंने भारत छोड़ने का निर्णय किया, तो वह आयरलैंड के लिए खेल सकते हैं। बता दें कि ईशान अब तक भारत के लिए कुल 61 मुकाबले खेल चुके हैं और इस दौरान उन्होंने कुल 1807 रन बनाए हैं।

संजू सैमसन (Sanju Samson)

इस लिस्ट के दूसरे खिलाड़ी संजू सैमसन हैं। संजू भारत के बेहतरीन खिलाड़ियों में शुमार हैं, लेकिन ज्यादतर मौकों पर उन्हें टीम से बाहर रखा जाता है। हाल ही में उन्होंने अफ्रीका दौरे पर मुश्किल परिस्थिति में शतक जड़ा था। लेकिन उसके बाद एक बार फिर उन्हें टीम से बाहर कर दिया गया है। ऐसे में वह भी भारत का साथ छोड़ दूसरे देश के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट खेलने का मन बना सकते हैं। आने वाले समय में अगर संजू ने भारत छोड़ने का निर्णय किया, तो वह आयरिश टीम के लिए खेल सकते हैं।

शिवम मावी (Shivam Mavi)

25 वर्षीय शिवम मावी ने साल 2023 में भारत के लिए अपना डेब्यू किया था और 6 मैचों में 7 विकेट चटकाए थे। लेकिन उसके बाद से आज तक उन्हें दोबारा टीम इंडिया का हिस्सा नहीं बनाया गया है। ऐसे में काफी हद तक उम्मीदें हैं कि वह भी भारत का साथ छोड़ दूसरे देश के लिए क्रिकेट खेल सकते हैं। साथ ही वह अभी युवा हैं और कोई भी युवा अपने करियर को ऐसे बर्बाद नहीं करना चाहेगा। अगर वह भारत छोड़ने का निर्णय करते हैं, तो वह नीदरलैंड्स टीम के लिए खेल सकते हैं।

Advertisment
Advertisment

नोट – इस आर्टिकल में जिन खिलाड़ियों को शामिल किया गया है। वो सभी फैंस की राय के अनुसार हैं।

यह भी पढ़ें: रोहित-कोहली आउट, हार्दिक का दोस्त बना कप्तान, तो एक साथ 8 खिलाड़ियों का डेब्यू, WTC Final 2025 के लिए टीम इंडिया घोषित