पूर्व भारतीय खिलाड़ी उन्मुक्त चंद (Unmukt Chand) ने भारतीय क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर अमेरिका की तरफ से खेलने का फैसला किया है। लेकिन अभी तक अमेरिका के द्वारा इन्हें अपनी नेशनल टीम में शामिल नहीं किया गया है। इसी वजह से कहा जा रहा है कि,ये सबसे अनलकी खिलाड़ी हैं, न इन्हें अब भारतीय टीम में जगह मिलेगी और अमेरिका में भी जगह मिल पाना मुश्किल दिख रहा है।
उन्मुक्त चंद (Unmukt Chand) को देखकर ही कई खिलाड़ियों ने अभी अपने देश को छोड़कर दूसरे देश की तरफ से खेलने का फैसला किया और उनमें से कई सफल हुए तो वहीं कई खिलाड़ियों को असफलता मिली है। इन दिनों एक ऐसे ही पाकिस्तानी खिलाड़ी के बारे में जिक्र किया जा रहा है जिसने अपने देश को छोड़ दिया है।
Unmukt Chand की राह पर चला यह पाकिस्तानी खिलाड़ी
अब जब कोई भी खिलाड़ी अपने मुल्क को छोड़कर किसी दूसरे देश की तरफ से खेलने का फैसला करते हैं तो तुरंत ही उस खिलाड़ी की तुलना उन्मुक्त चंद (Unmukt Chand) के साथ की जाने लगती है। इन दिनों एक ऐसे ही पाकिस्तानी खिलाड़ी की तुलना उन्मुक्त चंद (Unmukt Chand) से की जा रही है जिसने पाकिस्तान को छोड़ अमेरिका की तरफ से खेलने का फैसला किया है। अब सब खिलाड़ी पाकिस्तानी खिलाड़ी हसन खान (Hasan Khan) के बारे में जानने के बारे में इच्छुक है।
Pakistan wasted another gem of an all-rounder.
– Hassan Khan didn’t get enough opportunities in domestic or PSL after that he decided to move to USA for a better future and now he’s performing consistently both with bat and ball. Best of luck to him.pic.twitter.com/7K5rIIWXAj
— 𝙎𝙝𝙚𝙧𝙞 (@CallMeSheri1) July 21, 2024
Hasan Khan ने किया अमेरिका की तरफ से खेलने का फैसला
पूर्व पाकिस्तानी ऑलराउंडर हसन खान (Hasan Khan) ने अपने डोमेस्टिक करियर की शुरुआत साल 2016 में की थी और एक खिलाड़ी के तौर पर इन्होंने बेहतरीन खेल दिखाया था। मगर पाकिस्तान की अंतरिम राजनीति की वजह से इन्हें कभी भी तरजीह नहीं दी गई और इसी वजह से इन्होंने अब अमेरिका की तरफ से खेलने का फैसला कर लिया है। इस खबर को सुनने के बाद सभी पाकिस्तानी समर्थक बेहद ही मायूस हो गए हैं। इसके साथ ही वो कह रहे हैं कि, मौजूदा समय के कई खिलाड़ियों से बेहतरीन हसन का प्रदर्शन है।
कुछ इस प्रकार हैं आकड़े
अगर बात करें पूर्व पाकिस्तानी और मौजूदा अमेरिकी खिलाड़ी हसन खान (Hasan Khan) के बारे में जानने के बारे में इच्छुक है। के करियर की तो इन्होंने बेहद ही शानदार ऑलराउंड प्रदर्शन किया है। इन्होंने 15 प्रथम श्रेणी मैचों में 31 विकेट अपने नाम किए हैं। तो वहीं 51 लिस्ट ए मैचों में 44 विकेट अपने नाम किए हैं जबकि टी20 में इन्होंने 65 मैचों में 39 विकेट अपने नाम किए हैं। वहीं बल्लेबाज के तौर पर इन्होंने फर्स्ट क्लास में 388, लिस्ट ए में 735 और टी20 में 459 रन बनाए हैं।
इसे भी पढ़ें – इस देश से मिला उमरान मलिक को खेलने का ऑफर, टीम इंडिया छोड़ जल्द इस मुल्क की जर्सी में आ सकते नजर