Lucknow Super Giants: इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें संस्करण को लेकर तमाम टीमों की तैयारियां शुरु हो गई हैं। बीते दिन बीसीसीआई (BCCI) ने रिटेन करने वाले खिलाड़ियों की संख्या का भी ऐलान कर दिया। बता दें कि अगले सीजन से पहले मेगा ऑक्शन का आयोजन किया जाएगा। उससे पूर्व सभी टीमें 5 प्लेयर्स को रिटेन करने के अलावा एक क्रिकेटर को राइट टू मैच के जरिए दुबारा अपनी टीम में शामिल कर पाएंगे।
लखनऊ सुपर जायंट्स (Lucknow Super Giants) किन धुरंधरों को रिटेन करेगी, आज इस आर्टिकल में हम इसकी भविष्यवाणी करने वाले हैं। इसके अनुसार केएल राहुल जिन्हें लेकर ऐसा कहा जा रहा था कि वह इस टीम का साथ छोड़ेंगे, वो भी रिटेन किए जाएंगे। आइए विस्तार से पूरी बात जान लेते हैं।
केएल को रिटेन करेगी Lucknow Super Giants
केएल राहुल (KL Rahul) पिछले आईपीएल के दौरान काफी चर्चाओं में रहे थे। दरअसल सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ करो या मरो वाले मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स (Lucknow Super Giants) का करारी हार का सामना करना पड़ा था। मैच खत्म होने के बाद टीम के मालिक संजीव गोयंका ने केएल को जमकर खरी खोटी सुनाई थी।
इसके बाद से ही ऐसे कयास जा रहे थे कि ये स्टार क्रिकेटर लखनऊ का साथ छोड़ किसी अन्य टीम में शामिल हो जाएंगे। हालांकि पिछले महीने जब केएल राहुल गोयंका के साथ लंच करने पहुंचे, तब इन तमाम चर्चाओं पर विराम लग गया। वहीं बीते दिनों एक प्रेस कांफ्रेंस के दौरान लखनऊ के मालिक ने कहा कि केएल उनके परिवार की तरह हैं। ऐसे में अगले सीजन में इस टीम द्वारा उन्हें रिटेन किए जाने की संभावना है।
इन 5 को भी दुबारा अपनी टीम में करेगी शामिल
केएल राहुल के अलावा बाकी प्लेयर्स जिन्हें लखनऊ सुपर जायंट्स (Lucknow Super Giants) अगले सीजन में रिटेन कर सकती है उसमें- विस्फोटक बल्लेबाज निकोलस पूरन, तेज गेंदबाज मयंक यादव, लेग स्पिनर रवि बिश्नोई, मध्यक्रम के युवा बल्लेबाज आयुष बडोनी व मोहसिन खान का नाम शामिल होने की संभावना है।
नियमों के मुताबिक मेगा ऑक्शन से पहले सभी टीमें अधिकतम 5 खिलाड़ियों की रिटेन कर सकती है। वहीं एक प्लेयर को वह राइट टू मैच के जरिए नीलामी में दुबारा अपनी टीम में शामिल कर सकती है।