Mumbai Indians

Mumbai Indians: पांच बार की आईपीएल चैंपियन मुंबई इंडियंस अगले आईपीएल में बेहतर तैयारी के साथ उतरने को देखेगी। आईपीएल 2024 के दौरान इस टीम का प्रदर्शन काफी शर्मनाक रहा था। अंक तालिका में सबसे निचले पायदान पर रहने वाली MI टीम में पिछला संस्करण शुरु होने से पहले काफी उथल-पुथल मची हुई थी। रोहित शर्मा को कप्तानी से हटाकर हार्दिक पांड्या के हाथों में ये जिम्मेदारी सौंप दी गई।

हालांकि टीम मैनेजमेंट का ये फैसला आत्मघाती साबित हुआ। पहले तो यह खेमा में दो गुटों में बंट गया। एक ग्रुप रोहित के सपोर्ट में था, तो दूसरे ग्रुप के खिलाड़ी हार्दिक का साथ दे रहे थे। इस गुटबाजी का प्रभाव टीम के प्रदर्शन पर भी पड़ा। आईपीएल 2025 में मुंबई इन चुनौतियों को पीछे छोड़ अच्छा प्रदर्शन करने को देखेगी। अगले संस्करण से पूर्व यह टीम किन्हें रिटेन करेगी, आज इस आर्टिकल में हम इसकी विस्तार से चर्चा करने वाले हैं।

Advertisment
Advertisment

Hardik Pandya समेत ये खिलाड़ी होंगे रिटेन

Hardik Pandya-Rohit Sharma Mumbai Indians

इंडियन प्रीमियर लीग का 18वां संस्करण काफी खास रहने वाला है। दरअसल इस साल मेगा ऑक्शन का आयोजन किया जाना है। उससे पूर्व सभी टीमों के पास बीसीसीआई के नियमों के मुताबिक केवल 5 ही खिलाड़ियों को रिटेन करने की छूट होगी। वहीं कम से कम एक प्लेयर को हर फ्रेंचाइजी राइट टू मैच के जरिए दुबारा अपनी टीम में जोड़ सकती है। मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) की जहां तक बात रही तो वह पिछले सीजन के अपने कप्तान हार्दिक पांड्या को रिटेन कर सकती है।

इसके अलावा तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह, विस्फोटक बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव को नीता अंबानी की मालिकाना वाली टीम अपने साथ जोड़े रखेगी। रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के साथ भले ही पिछले सीजन के दौरान मनमुटाव हुआ हो, मगर हिटमैन को रिलीज करने की भूल यह टीम नहीं करेगी। रिटेंशन की लिस्ट में पांचवे खिलाड़ी तिलक वर्मा हो सकते हैं। साथ ही टिम डेविड को राइट टू मैच नियम से मुंबई इंडियंस अपनी टीम में शामिल कर सकती है।

इन धुरंधरों को रिलीज करेगी Mumbai Indians

मुंबई इंडियंस के लिए पिछला सीजन खेलने वाले कुछ धुरंधर खिलाड़ी आईपीएल 2025 (IPL 2025) में नई टीम से खेलते हुए नजर आ सकते हैं। विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन, लेग स्पिनर पीयूष चावला, जेराल्ड कोएट्जे, रोमारियो शेफर्ड, आकाश मधवाल, नमन धीर, निहाल वढेरा, डेवाल्ड ब्रेविस, अर्जुन तेंदुलकर, श्रेयस गोपाल जैसे प्लेयर्स का नाम सूची में सबसे आगे है।

Advertisment
Advertisment

 

यह भी पढ़ें: न्यूजीलैंड टेस्ट के लिए 16 सदस्यीय टीम इंडिया का ऐलान! यही 16 खिलाड़ी बॉर्डर-गावस्कर TEST सीरीज में भी करेंगे शिरकत