NZ vs WI Test Series : न्यूजीलैंड (New Zealand) और वेस्टइंडीज के बीच चल रही तीन मैचों की टेस्ट सीरीज के दूसरे मुकाबले में एक बड़ा और चौंकाने वाला हादसा देखने को मिला, जिसने मैच का पूरा माहौल बदलकर रख दिया। न्यूजीलैंड (New Zealand) के इस खिलाड़ी ने लगभग दो साल बाद टेस्ट क्रिकेट में वापसी कर रहे थे, फील्डिंग के दौरान अचानक गंभीर रूप से चोटिल हो गए।
यह घटना न सिर्फ टीम के लिए बड़ी चिंता का विषय बनी, बल्कि पहले दिन उनके शानदार प्रदर्शन पर भी विराम लगा दिया। स्ट्रेचर पर बाहर ले जाए जाने के बाद उनके आगे की उपलब्धता पर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं।
शानदार शुरुआत के बाद दर्दनाक मोड़

यह खिलाड़ी है न्यूजीलैंड के तेज़ गेंदबाज़ ब्लेयर टिकनर जिन्हे फील्डिंग के दौरान चोट लग गयी थी। इस मैच में उन्होंने शुरुआत में ही वेस्टइंडीज के शीर्ष बल्लेबाजों को चार बड़े झटके देकर मैच का रुख अपने पक्ष में कर दिया था। उन्होंने ब्रैंडन किंग और केवम हॉज को LBW आउट किया, शाई होप को बाउंसर पर फंसाया और रोस्टन चेज़ की गिल्लियां उड़ाकर विपक्ष पर दबाव बनाए रखा।
न्यूज़ीलैंड के लिए चोटों से जूझ रही सीम डिपार्टमेंट में टिकनर का यह प्रदर्शन राहत लेकर आया था। लेकिन 67वें ओवर में फाइन लेग पर बाउंड्री बचाने की कोशिश में उन्होंने डाइव लगाई और उनका कंधा बुरी तरह मुड़ गया। दर्द से तड़पते हुए उन्होंने तुरंत मदद के लिए संकेत किया और इसके बाद पूरे मैदान में सन्नाटा छा गया।
चोट का असर और New Zealand की बढ़ती चिंता
टिकनर की चोट न्यूजीलैंड के लिए एक बड़ा झटका है। पहले से ही मैट हेनरी और नाथन स्मिथ चोटिल होने के कारण टीम से बाहर थे, और अब टिकनर भी मैदान छोड़कर चले गए। ताज़ा रिपोर्ट्स के अनुसार उनका कंधा डिसलोकेट हो गया है, और उनके इस मैच में वापस आने की उम्मीद लगभग खत्म हो चुकी है।
यह स्थिति न्यूजीलैंड के लिए उतनी ही चुनौतीपूर्ण है जितनी क्राइस्टचर्च टेस्ट के दौरान रही थी, जब वेस्टइंडीज ने फ्रंटलाइन गेंदबाजों की कमी का फायदा उठाते हुए मैच ड्रॉ कराया था। अब टीम के पास सीमित टेस्ट अनुभव वाले माइकल रे, जैकब डफी और ज़ैक फाउल्क्स जैसे विकल्प ही बचे हैं, जिन्हें बड़ा जिम्मा उठाना होगा।
वेस्टइंडीज की पारी लड़खड़ाई, टिकनर का असर दिखा
वेस्टइंडीज ने अपनी पारी की शुरुआत सकारात्मक की थी। जॉन कैंपबेल और ब्रैंडन किंग ने पहले विकेट के लिए 66 रनों की साझेदारी की। लेकिन जैसे ही टिकनर ने लय पकड़ी, मेहमान टीम की बल्लेबाजी ढहने लगी। किंग 33 रन बनाकर लौटे और कुछ ही देर में हॉज बिना खाता खोले पवेलियन भेज दिए गए।
जॉन कैंपबेल भी 44 रन की अच्छी पारी खेलने के बाद आउट हो गए। इसके बाद शाई होप और रोस्टन चेज ने पारी को संभालने का प्रयास किया, लेकिन टिकनर ने अपने स्पेल से उन्हें भी परेशान कर दिया। निचले क्रम में कोई भी बल्लेबाज टिक नहीं पाया, और पूरी टीम 205 रन पर सिमट गई। न्यूजीलैंड के लिए टिकनर ने 4 विकेट, माइकल रे ने 3, जबकि ग्लेन फिलिप्स और जैकब डफी ने एक-एक विकेट लिया।