इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 18वें सीजन के शुरू होने में अब सिर्फ 7 दिनों का वक्त बचा है। आईपीएल को लेकर सभी टीमों ने अपनी तैयारियां पूरी कर ली है। लेकिन आईपीएल 2025 शुरू होने से पहले लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) को बड़ा झटका लगा है। क्योंकि उनके तीन प्रमुख खिलाड़ी चोटिल हो गए हैं। चोटिल होने वाले खिलाड़ियों में मयंक यादव, मोहसिन खान और आवेश खान है।
IPL 2025 से पहले LSG के ये 3 खिलाड़ी है चोटिल
मयंक यादव
लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के तेज गेंदबाज मयंक यादव आईपीएल 2025 के पहले हाफ में नहीं खेल पाएंगे। मयंक कमर की चोट से उबर रहे हैं। मयंक इन दिनों बेंगलुरु में बीसीसीआई के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में डॉक्टर्स की देखरेख में रिहैब कर रहे हैं। बता दें कि मयंक यादव को पिछले साल अक्टूबर में बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज के दौरान चोट लगी थी। लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG)ने मयंक यादव को 11 करोड़ रुपए में रीटेन किया है। साल 2024 में मयंक यादव को एलएसजी ने 20 लाख रुपये में अनकैप्ड प्लेयर के रूप में खरीदा था। आईपीएल 2024 में मयंक ने शानदार प्रदर्शन किया और दो बार प्लेयर ऑफ द मैच चुने गए।
मोहसिन खान
लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के तेज गेंदबाज मोहसिन खान की चोटों का सिलसिला जारी है। वह पिछले कुछ समय से लगातार चोटों से जूझ रहे हैं, जिससे उनकी फिटनेस और टीम में उनकी उपलब्धता को लेकर चिंता बनी हुई है। मोहसिन खान को पिछले कुछ सीज़न से लगातार चोटें लग रही हैं। उनकी चोटों ने उनकी फिटनेस को प्रभावित किया है, जिससे वह टीम के लिए नियमित रूप से उपलब्ध नहीं हो पाए हैं। आईपीएल 2024 में कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ मैच के दौरान मोहसिन खान के सिर में चोट लग गई थी। जिसके कारण उन्हें मैच से बाहर होना पड़ा। मोहसिन खान को पहले भी कंधे की चोट लग चुकी है, जिसके लिए उन्हें सर्जरी करानी पड़ी थी। ऐसे में ये देखना होगा कि वो लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के लिए शुरुआती मुकाबले खेल पाते हैं या नहीं।
आवेश खान
आवेश खान की चोट लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के लिए चिंता का विषय है, और उनकी चोट के कारण टीम में खेलना मुश्किल हो सकता है।आवेश खान को समय-समय पर चोटें लगती रही हैं, जिससे उनकी फिटनेस प्रभावित हुई है। आवेश खान को घुटने में समस्या है। उन्हें मध्य प्रदेश के लिए रणजी ट्रॉफी खेलते हुए चोट लगी थी। आवेश खान एलएसजी के एक महत्वपूर्ण खिलाड़ी हैं, और उनकी चोट टीम के लिए एक बड़ा झटका हो सकती है। एलएसजी (LSG)चाहेगी कि वह जल्द से जल्द ठीक होकर मैदान पर वापसी करें।
ये भी पढ़ें: सिर्फ 1 मैच से ही सचिन-कोहली जैसे तगड़े बल्लेबाज को गंभीर ने समझा नालायक, टीम इंडिया से बेइज्जत करके निकाला बाहर