दिल्ली कैपिटल्स (DC)की टीम ने धमाकेदार प्रदर्शन करते हुए आईपीएल 2025(IPL 2025) के अपने 8वें मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स(LSG) की टीम को 8 विकेट से मात दे दी है। इस जीत के साथ ही दिल्ली कैपिटल्स(DC) की टीम के 12 अंक हो गए हैं और वे गुजरात टाइटंस के बाद ऐसा करने वाली दूसरी टीम बन गई है। दिल्ली कैपिटल्स(DC) ने इससे पहले विशाखापट्टनम में भी लखनऊ(LSG) को मात दी थी और अब लखनऊ (LSG)के होम ग्राउंड पर भी उन्हें हराकर दबदबा कायम कर लिया है। दिल्ली की टीम की तरफ से केएल राहुल(KL Rahul) ने दमदार पारी खेली जो कि अपनी पुरानी टीम के सामने खेल रहे थे।
मैच में टॉस जीतकर दिल्ली कैपिटल्स(DC) की टीम ने गेंदबाजी का फैसला किया और मुकेश कुमार की दमदार गेंदबाजी के चलते लखनऊ की टीम को केवल 159 रनों पर ही रोक दिया। इसके बाद उन्होंने लक्ष्य को पीछा करते हुए भी विकेट बचाते हुए आसानी से लक्ष्य को हासिल कर लिया। भले ही 40वें मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स (DC) ने लखनऊ सुपर जायंट्स(LSG) को हराया हो, लेकिन इस हार के लिए सिर्फ ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ही गुनहगार नहीं हैं। LSG मैनेजमेंट की कुछ बेवकूफियां भी इस शर्मनाक हार का कारण बनीं। यहां ऐसी 3 गलतियां बताई गई हैं:
पिच को समझने में गलती
लखनऊ का इकाना स्टेडियम इस सीजन में लाल मिट्टी और काली मिट्टी दोनों तरह की पिचों का इस्तेमाल कर रहा है। LSG ने काली मिट्टी की पिचों पर अच्छा प्रदर्शन किया है, लेकिन लाल मिट्टी पर उन्हें दोनों मैचों में हार मिली है। मैनेजमेंट को यह समझना चाहिए था कि दिल्ली कैपिटल्स के पास अच्छे स्पिनर हैं और लाल मिट्टी की पिच उन्हें मदद कर सकती है। इसके बावजूद, उन्होंने लाल मिट्टी की पिच पर खेलने का फैसला किया, जो गलत साबित हुआ।
बल्लेबाजी क्रम में बदलाव
LSG का बल्लेबाजी क्रम इस सीजन में काफी हद तक स्थिर रहा था और उनके टॉप ऑर्डर ने अच्छा प्रदर्शन किया था। लेकिन इस महत्वपूर्ण मुकाबले में मैनेजमेंट ने अचानक बदलाव कर दिए। खासकर, ऋषभ पंत को निचले क्रम में भेजना समझ से परे था। पंत एक विस्फोटक बल्लेबाज हैं और उन्हें ऊपर बल्लेबाजी करने का मौका मिलना चाहिए था ताकि वह टीम को अच्छी शुरुआत दिला सकें या मध्यक्रम में तेजी से रन बना सकें। उन्हें देर से भेजना और फिर उनका गोल्डन डक पर आउट होना टीम को बहुत महंगा पड़ा।
सही संयोजन का चुनाव नहीं
टीम के संयोजन में भी कुछ कमियां दिखीं। ऐसा लग रहा था कि मैनेजमेंट विपक्षी टीम की ताकत और अपनी टीम की कमजोरी को ठीक से आंक नहीं पाया। दिल्ली के गेंदबाजों के सामने LSG के बल्लेबाज सहज नहीं दिखे और पूरी पारी में दबाव बना रहा। अगर मैनेजमेंट ने पिच और विपक्षी टीम के अनुसार सही गेंदबाजों और बल्लेबाजों का चुनाव किया होता, तो शायद नतीजा कुछ और हो सकता था।
ये भी पढ़ें: LSG खेमे में नहीं है कुछ भी ठीक, ज़हीर खान-ऋषभ पंत के बीच हुई तीखी बहस, वीडियो वायरल