LSG: इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) की फ्रेंचाइजी लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) इस साल कई सारे स्टार खिलाड़ियों के बावजूद अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सकी है। इससे पहले आईपीएल (IPL) सीजन 2024 मे लखनऊ और सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के एक मैच के कप्तान केएल राहुल (KL Rahul) और टीम के मालिक संजीव गोयनका (Sanjiv Goenka) के बीच बातचीत के दौरान गोयनका (Sanjiv Goenka) कप्तान से नाराज दिख रहे थे। ऐसे में पहले से ही अफवाहों का बाजार गर्म था कि इस सीजन के बाद गोयनका एलएसजी (LSG) की कप्तानी से केएल राहुल को हटा सकते हैं।
LSG ने इन खिलाड़ियों को किया रिलीज

लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम के मालिक ने संजीव गोयनका ने कई खिलाड़ियों को रिलीज करने का फैसला कर सकते हैं। इस लिस्ट में कप्तान केएल राहुल के साथ क्रुणाल पांड्या को रिलीज कर सकती है। कप्तान केएल राहुल की धीमी पारियों और कप्तानी के दौरान के फैसले को लेकर फ्रेंचाइजी लखनऊ सुपर जायंट्स के मालिक संजीव गोयनका खुश नहीं थे। ऐसे में गोयनका केएल राहुल को कप्तानी के हटाने के साथ टीम से भी रिलीज कर सकते हैं।
राहुल ने इस सीजन 136.13 की स्ट्राइक रेट से 520 रन बनाए हैं। वहीं, आलराउंडर क्रुणाल पांड्या ने 14 मैचों में सिर्फ 133 रन बना सके हैं। इसके साथ ही क्रुणाल ने 14 मैचों में सिर्फ 6 विकेट निकाल सके हैं। ऐसे में इन दोनों खिलाड़ियों को टीम रिलीज कर सकती है। इसके साथ डि कॉक, काइल मेयर्स समेत कई खिलाड़ी रिलीज किए जा सकते हैं।
इन तीन खिलाड़ियों रिटेन करेगी लखनऊ
लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के मेगा ऑक्शन से पहले वेस्टइंडीज के धाकड़ बल्लेबाज निकोलस पूरन को अपनी टीम में रिटेन करेगी। पूरन ने इस सीजन में 62.38 की औसत से और 178 से अधिक की स्ट्राइक रेट से 499 रन बना चुके हैं। वहीं, दो अन्य खिलाड़ियों के रूप में गेंदबाज शामिल हैं। एलएसजी स्पिनर रवि बिश्नोई और तेज गेंदबाज मयंक यादव को अपनी टीम में शामिल कर सकती है। दोनों खिलाड़ियों ने इस सीजन में शानदार प्रदर्शन किया है। हालांकि, मयंक यादव चोट की वजह शुरुआती मैचों के बाद टीम से बाहर हो गए थे।
लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम एक प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई करने के करीब थी, लेकिन खराब फैसलों की वजह टीम प्वांइटस टेबल पर सातवें स्थान पर रही। लखनऊ की टीम ने अपने आखिरी चार मैचों में से तीन मैच हारकर प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो गई थी। जबकि अगर वह एक मैच जीती होती, तो प्लेऑफ में होती।