Posted inक्रिकेट (Cricket), क्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

LSG vs KKR: लखनऊ के लिए मुसीबत बने ये 3 खिलाड़ी, हर मैच में बन रहे हार के विलेन

lsg-vs-kkr-these-3-players-are-becoming-a-problem-for-lucknow-becoming-villains-of-defeat-in-every-match

LSG vs KKR: इकाना में लखनऊ और कोलकाता के बीच आईपीएल 2024 का 54 वां मुकाबला खेला गया जहाँ श्रेयस अय्यर की टीम ने बाजी मारी और केएल राहुल की टीम को 98 रनों के बड़े अंतर से धूल चटाई। इस मैच में शुरू से लेकर अंत तक लखनऊ कहीं दिखी ही नहीं। हर मोर्चे पर इस टीम के खिलाड़ियों की जमकर धुनाई हुई और सभी एक-एक कर सरेंडर करते चले गए। ऐसे में आज हम आपको उन 3 खिलाड़ियों के बारे में बताएंगे, जो अपनी ही टीम के लिए विलेन बन बैठे।

LSG vs KKR: अपनी ही टीम के लिए विलेन बने ये 3 खिलाड़ी

LSG vs KKR के मुकाबले आज लखनऊ की जमकर धुनाई हुई। क्या गेंदबाज, क्या बल्लेबाज, सभी ने कोलकाता के आगे घुटने टेके। जब केएल राहुल ने टॉस जीता था, तो लगा था कि आज लखनऊ की जीत पक्की है लेकिन ऐसा हुआ नहीं। बाजी केकेआर ने मारी और अब ये टीम पॉइंट्स टेबल में पहले स्थान पर आ गई है। वहीं, लखनऊ टॉप 4 से बाहर हो चुकी है। आज की शर्मनाक हार में 3 ऐसे खिलाड़ी रहे जो लखनऊ के लिए विलेन बन बैठे। आइये जानते हैं कौन हैं वो?

केएल राहुल

LSG vs KKR के मैच में लखनऊ के हार के पहले विलेन खुद कप्तान केएल राहुल रहे। 236 रनों के टारगेट का पीछा करने के लिए टीम जब मैदान पर आई, तो उनपर एक बड़ी जिम्मेदारी थी कि वो पारी को आगे बढ़ाए लेकिन ऐसा हुआ नहीं। कप्तान खुद प्रेशर में आए और एक जुझारू पारी खेलते हुए आउट हुए। उन्होंने 21 गेंदों में 3 चौके की मदद से मात्र 25 रन बनाए। वहीं, राहुल अब तक इस टूर्नामेंट में 11 मैच खेल चुके हैं और इस दौरान उन्होंने 461 रन बनाए हैं, जिसमे मात्र 1 अर्धशतक शामिल है।

दीपक हुड्डा

LSG vs KKR के मैच में लखनऊ के हार के दूसरे विलेन दीपक हुड्डा हैं। हुड्डा को नंबर 4 पर भेजा गया था ताकि वो जाकर पारी को संभाले लेकिन उन्होंने पारी संभाली नहीं बल्कि केकेआर के गेंदबाजों ने उन्हें ही निपटा दिया। ये बल्लेबाज आज मात्र 5 रन बनाकर पवेलियन लौटा। हैरानी की बात ये है कि हुड्डा का प्रदर्शन अब तक इस टूर्नामेंट में ख़राब रहा है और बावजूद इसके कप्तान केएल राहुल उन्हें मौके दिए जा रहे हैं। अब तक 8 मैचों में उन्होंने मात्र 134 रन ही बनाए हैं।

क्रुणाल पांड्या

LSG vs KKR के मैच में लखनऊ के हार के तीसरे विलेन क्रुणाल पांड्या दिखते है क्योंकि क्रुणाल आज गेंदबाजी में जमकर पिटे हैं। आज उन्होंने 13 की इकोनॉमी से 2 ओवर में 26 रन लुटाए और एक भी विकेट हासिल नहीं किया। साथ अपनी गेंदबाजी के दौरान उन्होंने 6 वाइड गेंदे भी फेंकी जिसका खामियाजा टीम को भुगतना पड़ा। वहीं, बात जब बल्लेबाजी की आई तो यहाँ भी वो फेल रहे। उन्होंने मात्र 5 रन ही बनाए।

ये भी पढें: IPL 2024 POINTS TABLE: KKR की जीत ने बढ़ाई CSK की मुश्किलें, तो RCB समेत इन 5 टीमों को प्लेऑफ से किया बाहर

Mayank Kumar

मेरा नाम मयंक कुमार है और मैं एक क्रिकेट प्रेमी, कंटेंट क्रिएटर और खेलों का सच्चा...

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!