Duleep Trophy: भारत में इस समय डोमेस्टिक क्रिकेट के तहत दलीप ट्रॉफी 2024 चल रहा है। इसमें कई सारी प्रतिभाशाली क्रिकेटरों को खेलने का मौका मिला है। दलीप ट्रॉफी (Duleep Trophy) के जरिए खिलाड़ियों के पास मौका रहेगा कि वह बेहतर प्रदर्शन कर टीम इंडिया (Team India) में जगह बना सकें।
बता दें कि इस महीने की 19 तारीख को भारत और बांग्लादेश (IND vs BAN) दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेलने उतरेगी। तीन ऐसे खिलाड़ी हैं जो दलीप ट्रॉफी 2024 में अच्छा प्रदर्शन कर भारतीय क्रिकेट टीम में एंट्री पा सकते हैं। आइए विस्तार से उनके बारे में जान लेते हैं।
Duleep Trophy के जरिए टीम इंडिया खेलेंगे ये 3 युवा
दलीप ट्रॉफी 2024 (Duleep Trophy 2024) युवा क्रिकेटरों के लिए एक सुनहरा मौका रहने वाला है। इस टूर्नामेंट में अपने टैलेंट के बदौलत वह इंटरनेशनल क्रिकेट में अपना डेब्यू का मौका भी पा सकते हैं। तीन ऐसे खिलाड़ी हैं, जिन्होंने टूर्नामेंट के पहले मुकाबले में अपने प्रदर्शन के जरिए सबको काफी प्रभावित किया है। सूची में तेज गेंदबाज हर्षित राणा (Harshit Rana), मुशीर खान (Musheer Khan), विजयकुमार विषक का नाम शामिल है।
पहले मुकाबले में कमाल का रहा है प्रदर्शन
दलीप ट्रॉफी में इंडिया ए के सामने इंडिया बी, तो वहीं इंडिया सी के सामने इंडिया डी खेलने उतरी है। इस दौरान चारों टीमों की ओर से कुछ खिलाड़ियों का जलवा देखने को मिला है। इंडिया सी टीम के तेज गेंदबाज विजयकुमार विषक ने पहली पारी के दौरान तीन विकेट चटकाए। वहीं इसी मुकाबले के दौरान इंडिया डी की ओर से खेल रहे हर्षित राणा ने 4 विकेट हासिल किए।
वहीं सरफराज खान के भाई मुशीर खान ने इंडिया बी की ओर से खेलते हुए इंडिया ए के खिलाफ बेहतरीन बल्लेबाजी की। दाएं हाथ के बल्लेबाज ने दलीप ट्रॉफी में अपने डेब्यू मैच के दौरान 181 रन ठोके। इन तीनों प्लेयर्स का बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज के दौरान भारतीय टीम में डेब्यू देखने को मिल सकता है। बता दें कि पहला टेस्ट 19 सितंबर को चेन्नई में वहीं दूसरा टेस्ट 27 सितंबर को कानपुर में खेला जाएगा।