Posted inक्रिकेट (Cricket)

लखनऊ सुपर जायंट्स ने IPL 2026 के लिए नए गेंदबाजी कोच का किया ऐलान, इस विदेशी खिलाड़ी को सौंपी जिम्मेदारी

लखनऊ सुपर जायंट्स ने IPL 2026 के लिए नए गेंदबाजी कोच का किया ऐलान, इस विदेशी खिलाड़ी को सौंपी जिम्मेदारी

LSG New Spin Bowling Coach For IPL 2026: आईपीएल 2026 के लिए लखनऊ सुपर जायंट्स अपनी तरफ से कोई कमी नहीं छोड़ना चाहती है और खुद की टीम को मजबूत करने के साथ-साथ कोचिंग स्टाफ को भी स्ट्रांग बना रही है। जी हां, अगले सीजन के लिए एलएसजी ने अपने स्पिन गेंदबाजी कोच में बदलाव किया है।

अभी तक प्रवीण ताम्बे ने लखनऊ सुपर जायंट्स के स्पिन गेंदबाजी सलाहकार के तौर पर जिम्मेदारी संभाल रखी थी लेकिन अब उनकी छुट्टी कर दी गई है।

IPL 2026 के लिए स्पिन गेंदबाजी कोच के रूप में इस दिग्गज की हुई LSG में एंट्री

लखनऊ सुपर जायंट्स ने IPL 2026 के लिए नए गेंदबाजी कोच का किया ऐलान, इस विदेशी खिलाड़ी को सौंपी जिम्मेदारी

लखनऊ सुपर जायंट्स ने IPL 2026 में अपने स्पिनर्स के मददगार के रूप में इंग्लैंड के कार्ल क्रो को स्पिन गेंदबाजी कोच के रूप में नियुक्त किया है, जो इससे पहले तक कोलकाता नाइट राइडर्स के साथ लीग में काम कर चुके हैं। उनके मार्गदर्शन में केकेआर के स्पिनर्स का प्रदर्शन काफी अच्छा रहा था और अब इसी उम्मीद में लखनऊ की टीम ने भी उन्हें अपने साथ जोड़ा है।

लखनऊ सुपर जायंट्स ने कार्ल क्रो के 50वें जन्मदिन के मौके पर आज उनकी नियुक्ति की सार्वजनिक घोषणा की। क्रो ने अपने करियर में इंग्लैंड के लिए कभी नहीं खेला लेकिन उन्होंने घरेलू क्रिकेट में 93 विकेट झटके हैं। क्रो का प्लेयर के तौर पर करियर कुछ खास नहीं रहा है लेकिन कोच के रूप में उनका काफी नाम है।

IPL 2026 के लिए लखनऊ सुपर जायंट्स के कोचिंग स्टाफ में कई दिग्गज शामिल

पिछले सीजन लीग स्टेज में बाहर होने वाली लखनऊ सुपर जायंट्स ने IPL 2026 में धमाल मचाने की तैयारी कर ली है और कुछ फेरबदल के साथ जबरदस्त कोचिंग स्टाफ तैयार किया है। एलएसजी ने हेड कोच में बदलाव नहीं किया है और जस्टिन लैंगर पर अपना भरोसा कायम रखा है। सहायक कोच के रूप में लांस क्लूसनर रहेंगे।

गेंदबाजी कोच के रूप में भरत अरुण और स्पिन गेंदबाजी कोच के रूप में कार्ल क्रो नजर आएंगे। डायरेक्टर ऑफ क्रिकेट के रूप में टॉम मूडी की नियुक्ति हुई है, जबकि रणनीतिक सलाहकार के तौर पर केन विलियमसन नजर आएंगे।

IPL 2026 के लिए लखनऊ सुपर जायंट्स ने रिटेन किए हैं 19 खिलाड़ी

लखनऊ सुपर जायंट्स ने आईपीएल 2026 के लिए रिटेंशन में कुछ अहम फैसले लिए। मालिक संजीव गोयनका ने 19 खिलाड़ियों को रिटेन किया, जबकि 7 खिलाड़ियों को बाहर का रास्ता दिखाया। रिटेन हुए 19 खिलाड़ियों में अर्जुन तेंदुलकर (मुंबई इंडियंस) और मोहममद शमी (सनराइजर्स हैदराबाद) भी शामिल हैं, जो ट्रेड के माध्यम से आए हैं।

आईपीएल 2026 के मिनी ऑक्शन से पहले लखनऊ सुपर जायंट्स ने जिन 7 खिलाड़ियों को रिलीज किया है, उसमें रवि बिश्नोई, डेविड मिलर, आकाशदीप और शमर जोसफ जैसे बड़े नाम भी शामिल हैं। अब नीलामी में लखनऊ की टीम को 22.95 करोड़ रुपये के साथ 6 स्लॉट भरने हैं, जिसमें से 4 विदेशी के हैं। देखना होगा कि किन खिलाड़ियों को खरीदा जाता है।

लखनऊ सुपर जायंट्स के द्वार रिटेन किए गए खिलाड़ी

अब्दुल समद, एडेन मार्करम, आकाश सिंह, अर्जुन तेंदुलकर (ट्रेड), अर्शिन कुलकर्णी, आवेश खान, आयुष बदोनी, दिग्वेश राठी, हिम्मत सिंह, मणिमारन सिद्धार्थ, मैथ्यू ब्रीट्ज़के, मयंक यादव, मोहम्मद शमी (ट्रेड), मिचेल मार्श, मोहसिन खान, निकोलस पूरन, प्रिंस यादव, ऋषभ पंत, शाहबाज़ अहमद

FAQs

LSG ने IPL 2026 के लिए किसे अपना स्पिन गेंदबाजी कोच बनाया है?
LSG ने IPL 2026 के लिए इंग्लैंड के कार्ल क्रो को अपना स्पिन गेंदबाजी कोच बनाया है।
IPL 2026 के मिनी ऑक्शन में लखनऊ सुपर जायंट्स को कितने स्लॉट भरने हैं?
IPL 2026 के मिनी ऑक्शन में लखनऊ सुपर जायंट्स को 7 स्लॉट भरने हैं।

यह भी पढ़ें: 15 फरवरी को टी20 वर्ल्ड कप 2026 में भिड़ेगी भारत-पाकिस्तान, इस मैदान पर होगा ये रोमांचक मैच

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!