लखनऊ सुपर जाएंटस ने किया अपने नए कप्तान का ऐलान, IPL 2024 के लिए इस दिग्गज को सौपी जिम्मेदारी 1

IPL 2024: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2024) की शुरुआत मार्च महीने के आखिरी हफ्ते से हो सकती है। बता दें कि, आईपीएल 2024 की नीलामी 19 दिसंबर को दुबई में होना है। बता दें कि, इस बार नीलामी में कुल 333 खिलाड़ियों पर बोली लगनी है। जबकि इस बार आईपीएल में हमें कई नए कप्तान देखने को मिल सकते हैं।

बता दें कि, गुजरात टाइटंस (GT) की कप्तानी इस बार युवा सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल (Shubman Gill) टीम की कप्तानी करते दिखेंगे। वहीं, इस बीच आईपीएल 2024 शुरू होने से पहले लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) टीम की तरफ से भी बड़ी खबर आ रही है और इस टीम को भी नया कप्तान मिला है।

Advertisment
Advertisment

क्रुणाल पांड्या ने की थी पिछले सीजन कप्तानी

लखनऊ सुपर जाएंटस ने किया अपने नए कप्तान का ऐलान, IPL 2024 के लिए इस दिग्गज को सौपी जिम्मेदारी 2

आईपीएल 2023 में शुरुआती मुकाबलों में लखनऊ सुपर जायंट्स टीम की कप्तान केएल राहुल ने की थी। लेकिन इसके बाद टीम की कप्तानी ऑलराउंडर खिलाड़ी क्रुणाल पांड्या ने की थी। क्रुणाल पांड्या की कप्तानी में टीम ने प्लेऑफ तक का सफर तय किया था। जबकि आईपीएल 2023 में कृणाल पांड्या का प्रदर्शन भी शानदार रहा था। लेकिन टीम को एलीमिनिटोर मुकाबले में मुंबई इंडियंस के हाथों हार मिली थी और टीम का ट्रॉफी जीतने का सपना टूट गया था।

इस सीजन केएल राहुल करेंगे कप्तानी

आईपीएल 2024 में लखनऊ सुपर जायंट्स टीम की कप्तानी टीम के नियमित कप्तान केएल करते नजर आएंगे। बता दें कि, आईपीएल 2023 में केएल राहुल ने ही टीम की कप्तानी की थी लेकिन चोट के चलते उन्हें कुछ मैचों से बाहर होना पड़ा था ,जिसके बाद क्रुणाल पांड्या ने टीम की कप्तानी संभाली थी। लेकिन आईपीएल 2024 में केएल राहुल फिर से वापसी कर रहे हैं और टीम की कप्तानी एक बार फिर करते दिखेंगे। बता दें कि, केएल राहुल लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए पिछले 2 साल से खेल रहे हैं।

आईपीएल 2024 के लिए लखनऊ सुपर जायंट्स टीम द्वारा रिटेन किए गए खिलाड़ी

केएल राहुल, मनन वोहरा, प्रेरक मांकड़, आयुष बदोनी, करण शर्मा, क्रुणाल पंड्या, काइल मेयर्स, मार्कस स्टोइनिस, कृष्णप्पा गौतम, क्विंटन डी कॉक, निकोलस पूरन, देवदत्त पडिक्कल, मार्क वुड, रवि बिश्नोई, यश ठाकुर, अमित मिश्रा, नवीन-उल-हक, युद्धवीर सिंह चरक, मोहसिन खान।

Advertisment
Advertisment

Also Read: गुजरात के बाद दिल्ली की फ्रेंचाइजी ने उठाया बड़ा कदम, 48 शतक जड़ने वाले खिलाड़ी को बनाया टीम का कप्तान