lucknow super giants appointed this west indian cricketer as captain for IPL 2024

IPL 2024: आगामी आईपीएल संस्करण को लेकर तमाम टीमों ने अपनी-अपनी तैयारियां जोर-शोर से शुरु कर दी है। पिछले दिनों आईपीएल 2024 (IPL 2024) के पहले हाफ के कार्यक्रमों का ऐलान कर दिया गया। 23 मार्च को टूर्नामेंट का धमाकेदार आगाज होने वाला है। पहले मैच में गत विजेता सीएसके और आरसीबी एक दूसरे के खिलाफ खेलने उतरेगी। इसी बीच 17वें सीजन के शुरु होने से पहले लखनऊ सुपर जायंट्स ने बड़ा खुलासा किया है। उन्होंने अपनी टीम के लिए नए कप्तान का ऐलान किया है।

IPL 2024 के लिए लखनऊ ने चुना नया नवेला कप्तान

IPL 2024 LSG
IPL 2024 LSG

दुनिया की सबसे बड़ी लीग के शुरु होने के साथ ही क्रिकेट का रोमांच अपने चरम पर पहुंच जाएगा। आईपीएल 2024 (IPL 2024) को लेकर तमाम टीमों ने अपनी कमर कस ली है। वहीं इसी दौरान लखनऊ सुपर जायंट्स ने टूर्नामेंट से पहले बड़ा ऐलान किया है। दरअसल उन्होंने अपनी टीम के कप्तान और उपकप्तान घोषित कर दिए हैं। टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज केएल राहुल एक बार फिर इस टीम की अगुवाई करते हुए नजर आएंगे। वहीं इस दफा टीम का उपकप्तान वेस्टइंडीज के धाकड़ बैटर निकोलस पूरन को बनाया गया है।

Advertisment
Advertisment

यह भी पढ़ें: WPL Points Table: UP से हारकर भी फ़ाइनल के करीब पहुंची मुंबई इंडियंस, अब इस समीकरण से कर रही क्वालीफाई

पिछले साल इस खिलाड़ी के हाथों में थी जिम्मेदारी

लखनऊ सुपर जायंट्स ने आईपीएल 2024 (IPL 2024) के लिए विकेटकीपर बल्लेबाज निकोलस पूरन को उपकप्तान की बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है। पिछले दो सीजन तक ऑलराउंडर क्रुणाल पांड्या के कंधों पर यह दायित्व था। इतना ही नहीं, पिछले साल केएल राहुल चोटिल होकर टूर्नामेंट से बाहर हो गए थे। ऐसे में उनकी अनुपस्थिति में क्रुणाल ने LSG का नेतृत्व किया था। इस बार टीम मैनेजमेंट ने उन्हें हटाकर पूरन को यह जिम्मेदारी दी है।

अपनी कप्तानी में MI को बनाया था चैंपियन

निकोलस पूरन (Nicholas Pooran) को उपकप्तान बनाकर लखनऊ सुपर जायंट्स का मास्टरस्ट्रोक साबित हो सकता है। दरअसल इस खिलाड़ी ने हाल ही में इंटरनेशनल लीग टी20 में अपनी टीम मुंबई इंडियंस एमिरेट्स को चैंपियन बनाया। पूरन इस टीम की कप्तानी कर रहे थे। ऐसे में लखनऊ के फैंस को उनसे इसी तरह के करिश्मे की उम्मीद रहने वाली है। आईपीएल 2024 (IPL 2024) में LSG अच्छा प्रदर्शन करने को बेताब होगी। पिछले दो सीजन से वह प्लेऑफ में क्वालिफाई करने में कामयाब रही है।

 

Advertisment
Advertisment

यह भी पढ़ें: टीम इंडिया में बने 2 गुट, इन‌ खिलाड़ियों ने रोहित शर्मा और राहुल द्रविड़ के खिलाफ बनाई अपनी अलग टीम, BCCI की बढ़ी टेंशन