KL Rahul : आईपीएल 2022 के सीजन से अपने आईपीएल सफर की शुरुआत करने वाली लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) की टीम ने अपने पहले दोनों आईपीएल सीजन में प्ले ऑफ स्टेज के लिए क्वालीफाई किया है लेकिन एक भी बार अब तक फाइनल में अपनी जगह कायम कर पाने में नाकाम रही है.
आईपीएल 2024 (IPL 2024) के सीजन शुरू होने से पहले लखनऊ सुपर जायंट्स के फैंस को यह उम्मीद थी कि इस बार केएल राहुल (KL Rahul) की कप्तानी में फ्रैंचाइज़ी आईपीएल में अपना पहला ख़िताब जीतेगी लेकिन सीजन शुरू होने से पहले ही लखनऊ सुपर जायंट्स को बड़ा झटका लग गया है क्योंकि कप्तान केएल राहुल आईपीएल 2024 (IPL 2024) के सीजन से बाहर हो गए है और अब उनकी जगह यह भारतीय खिलाड़ी कप्तान के तौर पर केएल राहुल (KL Rahul) को रिप्लेस करता हुआ नज़र आएगा.
केएल राहुल हो सकते है IPL 2024 से बाहर
लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के कप्तान केएल राहुल (KL Rahul) बीते 1 महीने से अपनी क्वाडरिसेप्स इंजरी से ग्रस्त चल रहे है लेकिन हाल ही में आई मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार अब केएल राहुल आईपीएल 2024 (IPL 2024) के सीजन शुरू होने से पहले ही अपनी इंजरी का इलाज कराने के लिए लंदन के लिए ट्रेवल कर रहे है.ऐसे में यह तय ही माना जा रहा है कि अब केएल राहुल (KL Rahul) आईपीएल 2024 के सीजन में लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के लिए खेलते हुए दिखाई नहीं दे पाएंगे.
क्रुणाल पांड्या को मिल सकती है कप्तानी की जिम्मेदारी
साल 2023 के आईपीएल (IPL) मिड सीजन के बीच में भी कप्तान केएल राहुल (KL Rahul) को स्पोर्ट्स हर्निया की इंजरी हो गई थी. जिसके चलते केएल राहुल ने पिछले वर्ष का भी आधा आईपीएल सीजन खेलकर टूर्नामेंट से अपना नाम वापिस ले लिया था और उसके बाद उनकी जगह फ्रैंचाइज़ी की कप्तानी क्रुणाल पांड्या (Krunal Pandya) ने की थी.
ऐसे में अगर केेल राहुल आईपीएल 2024 (IPL 2024) के सीजन से भी बाहर हो जाते है तो उनकी जगह भारतीय ऑलराउंडर क्रुणाल पांड्या (Krunal Pandya) ही लखनऊ सुपर जायंट्स की कप्तानी करते हुए नज़र आ सकते है.
IPL 2024 के लिए लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम स्क्वाड
केएल राहुल, क्विंटन डिकॉक, निकोलस पूरन, आयुष बढोनी, दीपक हुड्डा, कृष्णप्पा गौतम, क्रुणाल पंड्या, काइल मेयर्स, मार्कस स्टोयनिस, प्रेरक मांकड, युद्धवीर सिंह, मार्क वुड, मयंक यादव, मोहसिन खान, रवि बिश्नोई, यश ठाकुर, अमित मिश्रा, नवीन उल हक, देवदत्त पडिक्कल, अरशद खान, डेविड विली, एश्टन टर्नर, मणिमारन सिद्धार्थ, अर्शीन कुलकर्णी और शिवम मावी