T20 World Cup: आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए चुनी गई 15 सदस्यीय भारतीय टीम में से कई खिलाड़ी सपोर्ट स्टाफ के साथ अमेरिका के लिए रवाना हो गए हैं। बता दें कि आगामी विश्व कप (T20 World Cup) की 1 जून से शुरुआत हो रही है। वहीं भारतीय समयानुसार 2 जून को इसका आगाज होगा।
अमेरिका और वेस्टइंडीज संयुक्त रूप से इसकी मेजबानी करने वाले हैं। बता दें कि टीम इंडिया के कुछ खिलाड़ियों ने अमेरिका के लिए उड़ान नहीं भरी है। उन्हें स्क्वॉड से अब बाहर करने की तैयारी है। आइए विस्तार से जान लेते हैं।
T20 World Cup से बाहर हुए ये खिलाड़ी

आईसीसी टी20 विश्व कप (T20 World Cup) के लिए भारतीय टीम की एक टुकड़ी अमेरिका पहुंच चुकी है। बीते 25 मई की रात उन्होंने उड़ान भरी थी। रोहित शर्मा की अगुवाई में 11 खिलाड़ियों ने पहली फ्लाइट ली थी। उनके साथ टीम के कोच राहुल द्रविड़ और सपोर्ट स्टाफ भी मौजूद थे।
4 खिलाड़ी जो उस समूह का हिस्सा नहीं थे, उसमें स्टार बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli), विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन (Sanju Samson), ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) और युवा सलामी बल्लेबाज यशस्वी जयसवाल (Yashasvi Jaiswal) शामिल थे।
इस वजह से नहीं गए थे टीम के साथ
टी20 विश्व कप (T20 World Cup) के लिए चुने गए 15 भारतीय खिलाड़ियों में से 4 खिलाड़ी अमेरिका के लिए रवाना हुई फ्लाइट में मौजूद नहीं थे। बता दें कि विराट कोहली (Virat Kohli), संजू सैमसन (Sanju Samson) और यशस्वी जयसवाल (Yashasvi Jaiswal) की टीमें प्लेऑफ में पहुंचने में कामयाब रही थी।
वहीं हार्दिक पांड्या ने निजी कारणों का हवाला देकर बीसीसीआई से कुछ दिनों की मोहलत मांग ली। खबरों के मुताबिक विराट को वीजा संबंधित समस्याओं का सामना करना पड़ा था। संजू भी व्यक्तिगत कारणों से बाद में टीम के साथ जुड़ेंगे। यशस्वी का कुछ पता नहीं चला है कि आखिर क्यों वह टीम के साथ नहीं गए।
ये खिलाड़ी होंगे रिप्लेसमेंट के तौर पर शामिल
ये चारों खिलाड़ी अगर अमेरिका नहीं पहुंचते हैं, तो विराट कोहली की जगह रियान पराग, हार्दिक पांड्या की जगह नीतीश रेड्डी, यशस्वी जयसवाल की जगह अभिषेक शर्मा और संजू सैमसन की जगह केएल राहुल को रिप्लेसमेंट के तौर पर शामिल किया जा सकता है।
टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारत का नया स्क्वॉड:
अभिषेक शर्मा, रोहित शर्मा (कप्तान), रियान पराग, सूर्यकुमार यादव, नीतीश रेड्डी, केएल राहुल, ऋषभ पंत, शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह।
यह भी पढ़ें: SRH के फाइनल हार के बाद टूटा इस भारतीय खिलाड़ी का दिल, अचानक किया संन्यास का ऐलान! अब कभी नहीं खेलेगा IPL