making-pat-cummins-captain-is-masterstroke-of srh-ahead-ipl-2024

Pat Cummins: आईपीएल 2024 (IPL 2024) का आगाज 22 मार्च से होने वाला है, जिसके लिए सभी आईपीएल फ्रेंचाइजियों ने तैयारी शुरू कर दी है। उन तमात फ्रेंचाइजियों में एक नाम सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) का भी है। सनराइजर्स हैदराबाद ने आईपीएल 2024 की शुरुआत से पहले कप्तानी में सबसे बड़ा बदलाव किया है।

एसआरएच (SRH) ने इस सीजन कप्तानी की जिम्मेदारी पैट कमिंस (Pat Cummins) को सौंपी है, जोकि उनका सबसे बड़ा मास्टरस्ट्रोक है। इस मास्टरस्ट्रोक से आगामी सीजन हैदराबाद का चैंपियन बनना लगभग तय हो गया है। आइए जानते हैं कि आखिर पैट कमिंस (Pat Cummins) को कप्तान बनाने से सनराइजर्स हैदराबाद किस तरह से चैंपियन बन सकता है।

Advertisment
Advertisment

सनराइजर्स हैदराबाद ने बनाया Pat Cummins को कप्तान

Making Pat Cummins the captain is SRH's masterstroke, now they will capture the IPL 2024 trophy because of this

आईपीएल 2024 के लिए सनराइजर्स हैदराबाद ने ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज पैट कमिंस (Pat Cummins) को 20.5 करोड़ रुपये में ख़रीदा है और आईपीएल के आगाज से पहले उन्हें टीम की कमान भी सौंप दी गई है। कमिंस को एडन मार्कराम (Aiden Markram) की जगह कप्तान बनाया गया है, जोकि एसआरएच का सबसे बड़ा मास्टरस्ट्रोक है और इससे उनका चैंपियन बनना लगभग हो गया है। चूंकि कमिंस ऑस्ट्रलियाई खिलाड़ी हैं और जब-जब किसी ऑस्ट्रेलियाई ने एसआरएच को लीड किया है वह चैंपियन बनी है।

ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी होने की वजह से जीता सकते हैं आईपीएल

बता दें कि सनराइजर्स हैदराबाद ने अब तक कुल दो बार आईपीएल ट्रॉफी जीती है। हैदराबाद ने पहली ट्रॉफी 2009 में जीती थी। उस दौरान इसका नाम डेक्कन चार्जर्स था। उस सीजन डेक्कन चार्जर्स ने ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज एडम गिलक्रिस्ट की कप्तानी में ट्रॉफी जीती थी। उसके बाद दूसरी बार भी हैदराबाद ने ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी की कप्तानी में ही ट्रॉफी जीती थी। एसआरएच ने दूसरी बार साल 2016 में डेविड वॉर्नर की कप्तानी में ट्रॉफी अपने नाम की थी। ऐसे में काफी हद तक संभावनाएं हैं कि इस सीजन सनराइजर्स हैदराबाद एक बार ऑस्ट्रलियाई खिलाड़ी पैट कमिंस (Pat Cummins) की कप्तानी में ट्रॉफी जीत सकती है।

आईपीएल 2024 में इस दिन अपना पहला मैच खेलेगी सनराइजर्स हैदराबाद

आईपीएल सीजन 17 का आगाज 22 मार्च से होने वाला है, जिसके पहले मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर आमने-सामने होंगी। वहीं सनराइजर्स हैदराबाद को अपना पहला मुकाबला 23 मार्च को कोलकाता नाईट राइडर्स के साथ खेलना है। यह मैच केकेआर के होमग्राउंड एडन गार्डन्स में खेला जाएगा।

Advertisment
Advertisment

यह भी पढ़ें: पांचवे टेस्ट के लिए टीम इंडिया की प्लेइंग-XI, सिराज-पाटीदार की हुई छुट्टी, बुमराह के साथ इस युवा को किया शामिल