Mark Boucher resigns from the post of head coach, now this veteran will be the head coach of Mumbai Indians

Mark Boucher: आईपीएल इतिहास की सबसे सफल टीमों में से एक मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) ने आईपीएल 2024 (IPL 2024) में हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) की कप्तानी और मार्क बाउचर (Mark Boucher) की कोचिंग में अब तक बेहद ही खराब प्रदर्शन किया है, जिस वजह से पांड्या की कप्तानी खतरे में दिखाई दे रही है।

जबकि मार्क बाउचर (Mark Boucher) के हेड कोच पद से हटाए जाने की खबरें आने लगी हैं। खबरों के अनुसार मुंबई इंडियंस की मैनेजमेन्ट ने उन्हें हेड कोच पद से हटाने की तैयारी शुरू कर दी है। ऐसे में आइए जानते हैं कि आखिर सारा माजरा क्या है और उनकी जगह हेड कोच की जिम्मेदारी किसे मिल सकती है।

Advertisment
Advertisment

हेड कोच पद से हटाए जा सकते हैं Mark Boucher
Mark Boucher resigns from the post of head coach, now this veteran will be the head coach of Mumbai Indians

दरअसल, मार्क बाउचर (Mark Boucher) की कोचिंग और हार्दिक पांड्या की कप्तानी में मुंबई इंडियंस ने इस सीजन अब तक 11 मैच खेले हैं, जिसमें उन्हें सिर्फ 3 में जीत हासिल हुई है। जबकि 8 मैचों में उसे हार का स्वाद चखना पड़ा है। इसके चलते उनकी टीम प्लेऑफ से बाहर हो गई है। इसी कड़ी में अब खबरें आ रही हैं कि मैनेजमेन्ट ने बाउचर को हेड कोच पद से हटाने की तैयारी कर ली है और अगले सीजन उनकी जगह महेला जयवर्धने (Mahela Jayawardene) कोचिंग कर सकते हैं।

महेला जयवर्धने को बनाया जा सकता है हेड कोच

मीडिया रिपोर्ट्स में मिली जानकारी के अनुसार बीते दो सीजन में मार्क बाउचर (Mark Boucher) की कोचिंग में मुंबई इंडियंस के खराब प्रदर्शन से परेशान होकर मैनेजमेन्ट ने उन्हें हेड कोच पद से हटाने का फैसला कर लिया है और आईपीएल 2025 (IPL 2025) में यानी अगले सीजन महेला जयवर्धने कोचिंग कर सकते हैं। हालांकि आधिकारिक तौर पर इसका ऐलान नहीं किया गया है। लेकिन इस समय टीम में जिस तरह का माहौल दिख रहा है उसके अनुसार ऐसा हो सकता है।

आईपीएल 2024 में मुंबई इंडियंस का हाल

इस सीजन न ही मुंबई इंडियंस मैच जीत रही है और न ही उनके खिलाड़ी एकजुट दिखाई दे रहे हैं। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार टीम में गुट बाजी चल रही है। यानी अलग-अलग खिलाड़ी अपना अलग-अलग गुट बना रहे हैं। ऐसे में देखना होगा कि कि आखिर मुंबई अपने प्रदर्शन में कैसे सुधार लाती है और मार्क बाउचर (Mark Boucher) कोचिंग से हटाए जाएंगे या नहीं।

यह भी पढ़ें: “असली ट्राइबल चीफ कौन है”- मौजूदा WWE हॉल ऑफ फेमर पॉल हेमन ने असली ट्राइबल चीफ को लेकर किया बड़ा खुलासा, ऑफिशियल्स की हुई हालत खराब

Advertisment
Advertisment