RCB: इस साल इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) की टीम अपने शुरुआती मुकाबलों में बेहद खराब प्रदर्शन किया था। फॉफ डु प्लेसिस (Faf du Plessis) की अगुवाई में आरसीबी (RCB) की टीम ने अपने शुरुआती आठ मुकाबलों में सिर्फ एक जीत दर्ज की थी। इसके बाद कप्तान डु प्लेसिस (Faf du Plessis) अपनी प्लेइंग से एक खिलाड़ी को बाहर करते हैं और फिर टीम जीत की पटरी पर लौट आती है। इसके बाद टीम लगातार 6 मुकाबले जीतकर प्लेऑफ में प्रवेश करती है।
टीम से बाहर निकालते ही RCB ने जीते लगातार 6 मुकाबले
आठ में सात मुकाबले गंवा चुकी आरसीबी के कप्तान फॉफ डु प्लेसिस 9वें मैच में प्लेइंग इलेवन बदलाव करते हुए मंयक डागर को प्लेइंग इलेवन से बाहर बैठा देते हैं। जैसे ही यह खिलाड़ी टीम की प्लेइंग से बाहर होता और इसकी जगह टीम में स्वपनिल सिंह को जगह दिया जाता है। इसके पूरे सीजन में फॉफ डु प्लेसिस को सही टीम संयोजन मिलता है और इसके बाद सात मुकाबले हार चुकी आरसीबी लगातार 6 मुकाबलों में जीत दर्ज करते हुए प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की करती है।

एलिमिनेटर में Sanju Samson की राजस्थान रॉयल्स से मुकाबला
बुधवार को शाम साढ़े सात बजे रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम पिछले पांच मुकाबलों से एक जीत की तलाश में भटक रही संजू सैमसन की अगुवाई वाली राजस्थान रॉयल्स से भिड़ेगी। राजस्थान रॉयल्स की टीम पिछले पांच मैचों में चार मैच गंवाए और उनका आखिरी मैच बारिश की वजह से रद्द हो गया था। ऐसे में उनकी टीम अंक तालिका में तीसरे स्थान पर खिसक गई और आज शाम एलिमिनेटर में विराट कोहली की रॉयल चैलेंजर्स से भिड़ेगी।
संजू सैमसन और विराट कोहली पर दारोमदार
इस मुकाबले में जीत दर्ज करने वाली टीम क्वालीफायर – 2 में पहुंचेगी और वहां सनराइजर्स हैदराबाद से फाइनल के लिए भिड़ेगी। क्वालीफायर – 1 के मुकाबले में गौतम गंभीर के मेंटोरशिप वाली कोलकाता नाइट राइडर्स ने पैट कमिंस की कप्तानी वाली सनराइजर्स हैदराबाद को हराकर पहले ही फाइनल में अपनी जगह पक्की कर चुकी है। ऐसे में आज के मुकाबले में जीत दर्ज करने के लिए आरआर और आरसीबी दोनों जोर लगाएंगी। अपनी-अपनी टीमों को जीत दिलाने के लिए संजू सैमसन और विराट कोहली पर दारोमदार होगा। दोनों ही खिलाड़ी इस सीजन शानदार फॉर्म में हैं और अपनी टीम कई मैचों में जी दिलाई है।
यह भी पढ़ें: ‘RCB जीती तो में 101 कोहली फैंस के साथ करूंगी सेक्स…’ इस खूबसूरत लड़की ने लिया अजीबोगरीब फैसला, पोस्ट हुआ वायरल