Mayank Yadav
Mayank Yadav

Mayank Yadav : भारतीय सरजमीं पर आईपीएल का रंगारंग आयोजन किया जा रहा है और इस टूर्नामेंट में भाग लेने वाली सभी टीमों ने अपने शुरुआती मैच खेल लिए हैं। कई टीमों को प्रतियोगिता में जीत मिल चुकी है तो वहीं कई टीमें ऐसी हैं जिन्हें अभी भी इस टूर्नामेंट में अपनी पहली जीत का इंतजार है।

30 मार्च के दिन PL 2024 में LSG vs PBKS का मैच खेला गया था और इस मैच में लखनऊ के तेज गेंदबाज मयंक यादव (Mayank Yadav) ने अपनी धारदार गेंदबाजी से सभी को खूब प्रभावित किया है। मयंक यादव (Mayank Yadav) के इस प्रदर्शन को देखने के बाद कहा जा रहा है कि, इन्हें अब जल्द ही टीम इंडिया की तरफ से खेलने का मौका दिया जा सकता है।

Advertisment
Advertisment

Mayank Yadav ने झटके थे 3 विकेट

Mayank Yadav
Mayank Yadav

IPL 2024 में LSG vs PBKS के मैच में पंजाब की टीम कमांडिंग पोजीशन पर नजर आ रही थी और ऐसा प्रतीत हो रहा था कि, यह मैच अब लखनऊ की गिरफ्त से दूर जा रहा है। लेकिन लखनऊ के तेज गेंदबाज मयंक यादव (Mayank Yadav) ने अपने डेब्यू मैच में ही शानदार गेंदबाजी करते हुए पंजाब के मंसूबों पर पानी फेर दिया। इस मैच में मयंक यादव (Mayank Yadav) ने 4 ओवर गेंदबाजी करते हुए 3 विकेट अपने नाम किये और इस दौरान उन्होंने महज 6.75 की इकॉनमी रेट से 27 रन दिए।

टीम इंडिया में जल्द मिल सकता है Mayank Yadav को मौका

मयंक यादव (Mayank Yadav) की इस गेंदबाजी को देखने के बाद सभी क्रिकेट एक्सपर्ट्स यह कह रहे हैं कि, मयक यादव को अब जल्द ही टीम इंडिया में मौका दिया जाना चाहिए। फैंस की मानें तो मयंक यादव ऑस्ट्रेलियाई सरजमीं पर कंगारू बल्लेबाजों के लिए मुश्किलें खड़ी कर सकते हैं और घरेलू पिचों पर भी उन्हें मदद मिलने की संभावना है।

हालांकि मयंक यादव (Mayank Yadav) के कोच ने कहा है कि, हाल ही में खेली गई इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में मयंक यादव के नाम पर भी चर्चा की गई थी लेकिन बाद में उनका चयन नहीं किया गया। मगर अब खबरें आ रही हैं कि, मयंक यादव को मैनेजमेंट जिम्बाब्वे दौरे पर बतौर तेज गेंदबाज भेजने का फैसला कर सकती है।

इस वजह से नहीं मिल पाया था Mayank Yadav को मौका

उभरते हुए तेज गेंदबाज मयंक यादव (Mayank Yadav) के कोच देवेन्द्र शर्मा ने अपने एक इंटरव्यू के दौरान बताया कि, इंग्लैंड के खिलाफ खेली गई टेस्ट सीरीज में भी उनका होना लगभग तय माना जा रहा था लेकिन ऐन मौके पर इन्हें इंजरी हो गई और ये फिर उस रेस से ही बाहर हो गए। टीम इंडिया (Team India) में मौका न मिल पाने की वजह से मयंक यादव बहुत ही मायूस हो गए थे लेकिन अब उम्मीद जताई जा रही है कि, IPL में बेहतरीन प्रदर्शन कर वो एक बार फिर से अपनी जगह को पक्की कर लेंगे।

Advertisment
Advertisment

इसे भी पढ़ें – संन्यास से वापसी करेंगे धोनी! अब तिरंगे की शान के लिए फिर से खेलेंगे टी20 वर्ल्ड कप 2024

Adarsh Kumar Tiwari

तथाकथित क्रिकेट एक्सपर्ट...