Team India
Team India

टीम इंडिया (Team India) इस समय T20 World Cup जैसे बड़े टूर्नामेंट में हिस्सा ले रही है और इस टूर्नामेंट का हर एक मुकाबला दर्शकों के लिए फुल पैसा वसूल साबित हो रहा है। टीम इंडिया की गेंदबाजी यूनिट ने इस टूर्नामेंट में अपने प्रदर्शन से सभी को दीवाना बनाया है और कहा जा रहा है कि, भारतीय मैनेजमेंट ने अपनी गेंदबाजी के ऊपर अच्छा निवेश किया है।

लेकिन टीम इंडिया (Team India) के पास एक ऐसा गेंदबाज है जो रफ्तार के मामले में हर एक को पीछे छोड़ने की काबिलियत रखता है। कहा जा रहा है कि, आगामी समय में ये खिलाड़ी भारतीय टीम का दूसरा जहीर खान बन सकते हैं।

Advertisment
Advertisment

जल्द Team India में एंट्री करेगा यह खतरनाक तेज गेंदबाज

भारत के दूसरे जहीर खान की तालाश हुई खत्म, 160kmph से डाल रहा हर गेंद, खतरे में पड़ा अख्तर का रिकॉर्ड 1

बीते महीने ही भारतीय सरजमीं पर IPL 2024 का आयोजन हुआ था और इस टूर्नामेंट में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले कई खिलाड़ियों को टीम इंडिया में चुना गया। इसी वजह से अब सभी समर्थक यह भी कयास लगा रहे हैं कि, इस टूर्नामेंट में अपनी रफ्तार से सभी को दीवाना बनाने वाले तेज गेंदबाज मयंक यादव (Mayank Yadav) को भी बीसीसीआई की मैनेजमेंट जल्द से जल्द टीम इंडिया (Team India) के लिए चुन सकती है। कहा जा रहा है कि, ये गेंदबाज अकेले ही पूरी विरोधी टीम पर भारी पड़ सकता है।

जिम्बाब्वे के खिलाफ मिल सकता है Team India में मौका

उभरते हुए तेज गेंदबाज मयंक यादव (Mayank Yadav) के बारे में यह खबर सोशल मीडिया पर वायरल है कि, बीसीसीआई की चयन समिति इन्हें जल्द ही जिम्बॉब्वे के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया (Team India) में चुन सकती है। कहा जा रहा है कि, अगर इन्होंने जिम्बाब्वे के खिलाफ सीरीज में अच्छा प्रदर्शन कर दिया तो फिर ऐसी संभावनाएं हैं कि, ये जल्द ही टीम इंडिया (Team India) के लिए क्रिकेट के तीनों ही प्रारूपों में खेलते हुए दिखाई दें। कई क्रिकेट एक्सपर्ट्स का मानना है कि, ये बतौर तेज गेंदबाज टेस्ट क्रिके में ज्यादा कारगर साबित हो सकते हैं।

कुछ इस प्रकार का रहा है प्रदर्शन

अगर बात करें आईपीएल फ्रेंचाइजी LSG के तेज गेंदबाज मयंक यादव (Mayank Yadav) के टी20 क्रिकेट में प्रदर्शन की तो इनका प्रदर्शन बेहद ही शानदार रहा है। मयंक यादव ने अभी तक के करियर में खेले गए 14 मैचों की 13 पारियों में 14.31 की बेहतरीन औसत और 6.60 की इकॉनमी रेट से 19 अहम विकेट अपने नाम किए हैं। मयंक यादव ने अपने छोटे से करियर मे ही छाप छोड़ दी है।

Advertisment
Advertisment

इसे भी पढ़ें – टी20 वर्ल्ड कप के बीच फैंस को लगा डबल झटका, एक साथ 2 दिग्गजों ने लिया संन्यास, अब कभी नहीं खेलेंगे

Adarsh Kumar Tiwari

तथाकथित क्रिकेट एक्सपर्ट...