Jasprit Bumrah
Jasprit Bumrah

टीम इंडिया (Team India) के सबसे बेहतरीन गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) ने अपने प्रदर्शन के दम पर पूरी दुनिया में अपनई प्रतिभा का लोहा मनवाया है और इसी वजह से आज दुनिया का कोई भी बल्लेबाज इन्हें मैदान में फेस नहीं करना चाहता है। दुनिया का हर एक दिग्ग खिलाड़ी कहता है कि, जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) के पास वो सब काबिलियत है जो एक जीनियस में होनी चाहिए।

अपनी धारदार गेंदबाजी से सभी को दीवाना बनाने वाले जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) को देखकर युवा खिलाड़ी आज गेंदबाज बनने की सोच रहे हैं और एक ऐसा ही गेंदबाज IPL में भाग ले रहा है। लेकिन यह गेंदबाज ज्यादा दिनों तक अपनी प्रतिभा का परिचय नहीं दे पाया और इसी वजह से अब इसे ट्रोलिंग का सामना करना पड़ रहा है।

Advertisment
Advertisment

इस गेंदबाज की हो रही थी Jasprit Bumrah के साथ तुलना

Mayank Yadav

इन दिनों भारतीय सरजमीं पर IPL 2024 खेला जा रहा है और इस टूर्नामेंट के शुरुआती चरण में ही एक गेंदबाज ने अपनी रफ्तार और लाइन लेंथ से सभी को प्रभावित किया। इस गेंदबाज की गेंदबाजी को देखने के बाद कहा जा रहा था कि, ये गेंदबाज आगामी समय में वही कारनामा करते हुए दिखाई देगा जो जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) करते हुए दिखाई दे रहे थे।

हम बात कर रहे हैं लखनऊ सुपर जॉइंट्स के तेज गेंदबाज मयंक यादव (Mayank Yadav) की जिन्होंने अपनी धारदार तेज गेंदबाजी से सभी को प्रभावित किया है लेकिन 2 ही मैचों के बाद वो चोटिल हो गए हैं।

साइड स्ट्रेन का शिकार हुए मयंक यादव

LSG के तेज गेंदबाज बीते दिन गुजरात टाइटंस के खिलाफ खेलटे हुए चोटिल हो गए और बाद में पता चला कि, उन्हें मांसपेशियों में खिंचाव हुआ है और वो जल्द से जल्द टीम के साथ जुडते हुए दिखाई दे सकते हैं। हाल ही में LSG के सीनियर खिलाड़ी क्रुणाल पंड्या ने मीडिया से बातचीत के दौरान बताया है कि, मैच के दौरान उन्हें समस्या हो गई थी। लेकिन अब वो पहले से फिट नजर आ रहे हैं और उम्मीद जताई जा रही है कि, अभियान के अगले मैच में वो टीम के साथ जुडते हुए दिखाई दे सकते हैं।

Advertisment
Advertisment

150+ की रफ्तार से गेंदबाजी करते हैं मयंक यादव

LSG के तेज गेंदबाज मयंक यादव ने इस सत्र में अभी तक सिर्फ 2 ही मैच खेले हैं और इन दोनों ही मैचों में उन्होंने अपनी तेज गति से हर एक विरोधी बल्लेबाज को खूब परेशान किया है। मयंक यादव ने इस सत्र में 6 विकेट अपने नाम किये हैं तो वहीं एक मैच में उन्होंने 156.7 किलोमीटर/घंटे की रफ्तार से गेंद फेंकी है। इसी रफ्तार की वजह से ही इनकी तुलना जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) के साथ की जा रही है।

इसे भी पढ़ें – अब इस सिंगर की बाहों में बाहें डाली नजर आई चहल की पत्नी धनश्री, गाउन में दिया बोल्ड लुक, VIDEO वायरल

Adarsh Kumar Tiwari

तथाकथित क्रिकेट एक्सपर्ट...