mayank-yadav-will-go-straight-from-ipl-to-play-t20-world-cup 2024

मौजूदा समय में आईपीएल में युवाओं का जोश चरम पर है. युवा खिलाडी लगातार अपने प्रदर्शन से सबको प्रभावित कर रहें हैं. बीते दिन रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) और लखनऊ सुपरजाएंट्स (LSG) खेले गए मैच में लखनऊ के मयंक यादव ने एक बार फिर अपनी रफ़्तार से विपक्षी टीम के बल्लेबाज़ों को छकाते हुए अपनी टीम की झोली में जीत डाल दी. इस मुकाबले उन्होंने घातक गेंदबाज़ी की है.

इसके अतिरिक्त वो अपने पहले मैच में भी शानदार गेंदबाज़ी का नज़ारा पेश कर चुके हैं. ऐसे में अब क्रिकेट जगत में ये चर्चा जोर पकड़ रही है कि ये गेंदबाज़ भी अपनी तेज गेंदबाज़ी से चयनकर्ताओं को प्रभावित करते हुए वर्ल्ड कप 2024 का टिकट कटा सकता है.

Advertisment
Advertisment

2 मैचों में झटक चुके हैं 6 विकेट

मयंक यादव (Mayank Yadav) आईपीएल (IPL) में लखनऊ सुपरजाएंट्स के लिए बढ़िया क्रिकेट खेल हैं. उन्होंने अबतक अपनी टीम के लिए शानदार प्रदर्शन करते हुए महज 6 विकेट झटका लिए हैं. इस दौरान उन्होंने 5.12 की इकॉनमी के साथ 8 ओवर गेंदबाज़ी करते हुए 6 विकेट चटकाए हैं.

उन्होंने अपना पहला मुकाबला पंजाब किंग्स (PBKS) के खिलाफ एकाना स्टेडियम लखनऊ में खेला था. उस मुकाबले में वे 3 विकेट लेने में कामयाब रहे है. अब उन्होंने रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु(RCB) को झकझोरते हुए 4 ओवर में महज़ 14 रन खर्च करके 3 विकेट झटके हैं. इस मुकाबले में उन्होंने प्लेयर ऑफ थे मैच का पुरूस्कार भी जीता है. वे महज 2 आईपीएल मुकाबले खेलकर वर्ल्ड कप का टिकट पाने वाले दावेदारों की कतार में शामिल हो गए हैं.

टीम इंडिया इस दिन करेगी वर्ल्ड कप में अपने अभियान की शुरुआत

भारतीय क्रिकेट टीम अमेरिका और वेस्टइंडीज की संयुक्त मेज़बानी में खेले जाने वाले आईसीसी टी -ट्वेंटी वर्ल्ड कप में अपना पहला मैच 5 जून को आयरलैंड के साथ खेलेगी। दूसरे मुकाबले में इंडिया के सामने 9 जून को पाकिस्तान क्रिकेट टीम होगी। 12 जून को अमेरिका के साथ टीम इंडिया मैच खेलेगी। जबकि भारत अपने आखिरी लीग मैच में कनाडा से भिड़ेगा.

आईसीसी टी- ट्वेंटी वर्ल्ड कप के लिए ऐसी हो सकती है टीम इंडिया की 15 सदस्यीय टीम

रोहित शर्मा (कप्तान ), विराट कोहली, यशस्वी जायसवाल, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), संजू सैमसन, रिंकू सिंह, हार्दिक पांडया, मयंक यादव, कुलदीप यादव, अक्षऱ पटेल, अर्शदीप सिंह, रविंद्र जडेजा, मोहम्मद सिराज और जसप्रीत बुमराह.

Advertisment
Advertisment

ये भी पढ़ें :जो कारनामा गेल-डीविलियर्स न कर सके, मयंक यादव ने 2 मैचों में कर दिखाया, इतिहास में अपना नाम दर्ज करवाया