Mayank Yadav's selection in T20 World is certain, but now due to this reason he will not be able to be a part of Team India.

मयंक यादव (Mayank Yadav): वेस्टइंडीज और अमेरिका की मेजबानी में 1 जून से टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) खेला जाना है। जबकि फाइनल मुकाबला 29 जून को खेला जाएगा। टी20 वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया (Team India) के स्क्वाड का ऐलान बहुत जल्द किया जा सकता है।

बता दें कि, मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक भारतीय टीम का स्क्वाड का 30 अप्रैल या 1 मई को किया जा सकता है। बात करें अगर युवा तेज गेंदबाज मयंक यादव (Mayank Yadav) की तो उन्हें टी20 वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया के स्क्वाड में शामिल किया जाना था। लेकिन अब उन्हें मौका मिलना मुश्किल नजर आ रहा है।

Advertisment
Advertisment

इस वजह से नहीं मिल सकता है मौका

टी20 वर्ल्ड के लिए मयंक यादव को मिलनी थी टीम इंडिया में एंट्री, लेकिन अंतिम समय पर इस खिलाड़ी की वजह से हो गए बाहर 1

आईपीएल 2024 में लखनऊ सुपर जायंट्स टीम के तेज गेंदबाज मयंक यादव (Mayank Yadav) ने इस सीजन आईपीएल में डेब्यू किया और उन्होंने अपने डेब्यू मैच में ही शानदार प्रदर्शन किया। जबकि इसके बाद मयंक यादव मात्र 2 और मैच खेल सके और चोट के चलते टीम से बाहर हो गए।

मयंक यादव के शानदार फॉर्म को देखते हुए उन्हें टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए टीम इंडिया के स्क्वाड में शामिल किया जाना था। लेकिन आईपीएल में चोटिल होने के बाद अब बीसीसीआई मजबूरन मयंक यादव को टीम इंडिया में शामिल नहीं कर सकती है। उनकी जगह पर अब अर्शदीप सिंह को लेकर जाने में विचार किया जा रहा हैं।

मुंबई इंडियंस के खिलाफ खेल सकते हैं मयंक यादव

बता दें कि, लखनऊ सुपर जायंट्स टीम को 30 अप्रैल को मुंबई इंडियंस के साथ मुकाबला खेलना है। जबकि मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मयंक यादव पूरी तरह से फिट हैं और मुंबई इंडियंस के खिलाफ लखनऊ की प्लेइंग 11 में खेलते हुए नजर आ सकते हैं।

Advertisment
Advertisment

मयंक यादव के आने से लखनऊ की गेंदबाजी और भी मजबूत हो जाएगी। क्योंकि, मयंक यादव ने अबतक 3 मैच खेलें हैं। जिसमें उन्होंने 6 विकेट झटके है। जबकि इस दौरान उनका औसत 9 का रहा है। मयंक यादव अपने पहले 2 मैच में मैन ऑफ द मैच जीते थे। उन्होंने पंजाब और बेंगलुरु के खिलाफ शानदार गेंदबाजी की थी।

जिम्बाब्वे के खिलाफ सीरीज में मिल सकता है मौका

आपको बता दें कि, टीम इंडिया को जिम्बाब्वे के खिलाफ 5 मैचों की टी20 सीरीज खेलनी है। यह सीरीज टी20 वर्ल्ड कप 2024 के बाद खेली जानी है। जिम्बाब्वे के खिलाफ टी20 सीरीज की शुरुआत 6 जुलाई से होनी है।

अगर आईपीएल 2024 में मयंक यादव का प्रदर्शन शानदार रहता है तो मयंक को जिम्बाब्वे के खिलाफ सीरीज में मौका मिल सकता है। वहीं, मयंक यादव आईपीएल 2024 में अब पूरी तरह से फिट रहते हैं और बिना चोटिल हुए आईपीएल के बाकी मैच खेलते हैं तो उन्हें टीम इंडिया में जिम्बाब्वे के खिलाफ डेब्यू करने का मौका मिला।

Also Read: 365 दिनों के बाद पूर्व WWE चैंपियन ने स्पेशल एपिसोड के जरिए की धमाकेदार वापसी, मेन रोस्टर में मचांएगे तबाही