Young Batter Hit 8 Consecutive Sixes In Ranji: भारत में इस समय रणजी ट्रॉफी का रोमांच जारी है, जहां युवा खिलाड़ियों का निखरकर प्रदर्शन सामने आ रहा है और उनमें से कुछ रिकॉर्ड भी बना रहे हैं।
जी हां, 9 नवंबर का दिन ऐतिहासिक बन गया, क्योंकि रणजी (Ranji) में एक युवा खिलाड़ी ने वो कर दिखाया, जो अभी तक किसी ने नहीं किया था और यह खिलाड़ी युवराज सिंह से भी चार कदम आगे निकल गया।
Ranji में 25 वर्षीय खिलाड़ी ने बल्ले से मचाई तबाही

आप सोच रहे होंगे कि ऐसा कौन सा युवा है, जिसे अपने बल्ले के दम से युवराज सिंह को भी पछाड़ दिया। तो हम बता दें कि यहां बात मेघालय के 25 वर्षीय खिलाड़ी आकाश चौधरी की हो रही है, जो एक गेंदबाज हैं लेकिन बीते दिन उन्होंने रणजी (Ranji) में अरुणाचल प्रदेश के खिलाफ अपने बल्ले से धमाल मचाते हुए कई रिकॉर्ड लिस्ट में अपना नाम दर्ज करा लिया।
आकाश चौधरी ने सबसे बड़ा रिकॉर्ड फर्स्ट क्लास में बनाया, जो सबसे तेज फिफ्टी का है। इस खिलाड़ी ने सिर्फ 11 गेंद पर अर्धशतक बनाकर वेन व्हाइट के 12 गेंद पर सबसे तेज फर्स्ट क्लास फिफ्टी का रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिया। व्हाइट ने 2012 में लीसेस्टरशायर की तरफ से खेलते हुए एसेक्स के खिलाफ इस कारनामे को अंजाम दिया था। अब आकाश ने यह रिकॉर्ड तोड़ दिया है और अपनी पारी के दौरान उन्होंने कुछ ऐसा भी किया, जिससे वो युवराज सिंह से चार कदम आगे निकल गए।
आकाश चौधरी इस मामले में युवराज सिंह से निकले आगे
दरअसल, आकाश चौधरी ने अपनी 11 गेंदों पर फिफ्टी के दौरान पहले एक ओवर में लगातार छह छक्के जड़े। फिर इसके बाद जब उन्हें स्ट्राइक मिली तो दो लगातार छक्के और जड़ दिए। इस तरह उन्होंने 8 गेंद पर लगातार 8 छक्के लगाकर तहलका मचा दिया।
युवराज सिंह ने साल 2007 में खेले गए टी20 वर्ल्ड कप में इंग्लैंड के खिलाफ एक ओवर में लगातार 6 छक्के जड़े थे लेकिन रणजी (Ranji) में आकाश ने लगातार 8 छक्के लगाकर उनसे चार कदम आगे निकलने में सफलता हासिल की। आकाश फर्स्ट क्लास के इतिहास में सिर्फ तीसरे ऐसे खिलाड़ी बने, जिन्होंने बल्ले से एक ओवर में लगातार छह छक्के लगाने का कारनामा किया।
कुछ ऐसी रही आकाश चौधरी की पारी
रणजी (Ranji) में अरुणाचल प्रदेश के खिलाफ मेघालय की पारी का छठा विकेट 576 के स्कोर पर गिरा और फिर आठवें नंबर पर बल्लेबाजी के लिए आकाश चौधरी आए। आकाश ने अपनी पारी की पहली गेंद डॉट खेली और दो सिंगल लिए। इसके बाद, उन्होंने तूफानी रूप अपनाया और स्पिनर लिमर डाबी के ओवर में लगातार छह छक्के जड़ दिए। इस तरह आकाश, गैरी सोबर्स और रवि शास्त्री के क्लब में शामिल हो गए, जिन्होंने फर्स्ट क्लास में एक ओवर में लगातार छह छक्के जड़ने का कारनामा किया हुआ है।
आकाश ने अगले ओवर में भी अपनी आक्रामक बल्लेबाजी जारी रखी और ऑफ स्पिनर टीएनआर मोहित की गेंदों पर लगातार दो छक्के लगाकर अपना अर्धशतक पूरा किया। उन्होंने लीसेस्टरशायर के वेन व्हाइट द्वारा 2012 में एसेक्स के खिलाफ 12 गेंदों पर बनाए गए पिछले रिकॉर्ड को एक गेंद से तोड़ दिया। चौधरी का अर्धशतक फर्स्ट क्लास क्रिकेट में समय के लिहाज से दूसरा सबसे तेज़ अर्धशतक भी रहा।
उन्होंने नौ मिनट का समय लिया। यह रिकॉर्ड क्लाइव इनमैन के नाम है, जिन्होंने 1965 में लीसेस्टरशायर के लिए नॉटिंघमशायर के खिलाफ 13 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा करने में आठ मिनट का समय लिया था।
FAQs
Ranji में आकाश चौधरी ने किस टीम के खिलाफ फर्स्ट क्लास में सबसे तेज अर्धशतक का रिकॉर्ड बनाया?
Ranji में आकाश चौधरी किस टीम का हिस्सा हैं?
यह भी पढ़ें: 6,6,6,6,6,6,6,6…. रणजी इतिहास का बना सबसे बड़ा रिकॉर्ड, इस बल्लेबाज ने मात्र 11 बॉल पर ही ठोक दी फिफ्टी