IPL 2025 शुरू होने में कुछ ही घंटों का वक्त बचा है। क्रिकेट फैंस बेसब्री से इस टूर्नामेंट के आगाज का इंतजार कर रहे हैं। 22 मार्च यानी कल कोलकाता के ईडन गार्डन्स मैदान पर केकेआर और आरसीबी के बीच मुकाबाला खेला जाएगा। वहीं 23 मार्च को MI-CSK के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिलेगी। मुंबई इंडियंस (MI) और चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) की दो सबसे सफल टीमें हैं, लेकिन कुछ कारणों से ये दोनों टीमें IPL 2025 में अंक तालिका में 9वें या 10वें स्थान पर रह सकती हैं। आइए जानते हैं इसके पीछे की क्या हो सकती है वजह।
इन कारणों से पॉइंट्स टेबल में 9-10वें स्थान पर रह सकती है MI-CSK
टीम संयोजन
किसी भी टीम की सफलता के लिए सही टीम संयोजन बहुत महत्वपूर्ण होता है। ऐसे में गौर करें तो जब से रोहित शर्मा ने मुंबई इंडियंस की कप्तानी छोड़ी है तब से टीम में संयोजन की काफी कमी देखने को मिली है। रोहित को कप्तानी से हटाए जाने के बाद से कई खिलाड़ी नाखुश हैं। वहीं चेन्नई सुपर किंग्स की बात करें तो ऋतुराज गायकवाड़ के पास कप्तानी का ज्यादा अनुभव नहीं है। ऐसे में वो टीम के साथ तालमेल बनाने में कितने कामयाब होते हैं ये कहना थोड़ा मुश्किल होगा।
बल्लेबाजों का फॉर्म
आईपीएल में बल्लेबाजों का फॉर्म बहुत मायने रखता है। ऐसे में मुंबई इंडियंस के बल्लेबाजों पर नज़र डालें तो हार्दिक पांड्या पर पहले मुकाबले के लिए बैन लगा हुआ है, वहीं रोहित शर्मा का फॉर्म भी कुछ खास नहीं है। उनके प्रदर्शन में निरंतर गिरावट देखने को मिली है। ऐसे में रोहित शर्मा, सूर्या कुमार यादव जैसे खिलाड़ी फॉर्म में नहीं रहते हैं तो इसका खामियाजा टीम को भुगतना पड़ सकता है। चेन्नई में ऋतुराज गायकवाड़, डेवोन कॉन्वे, रचिन रवींद्र, राहुल त्रिपाठी, शिवम दुबे, महेंद्र सिंह धोनी जैसे बल्लेबाज हैं लेकिन इन खिलाड़ियों का फॉर्म भी कुछ खास नहीं है। ऐसे में इसकी वजह से टीम को बड़ा नुकसान हो सकता है।
स्पिन गेंदबाजों की कमी
आईपीएल 2025 में मुंबई इंडियंस (एमआई) और चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) दोनों ही टीमें मजबूत हैं, लेकिन उनमें स्पिन गेंदबाजों की कमी हो सकती है। चेन्नई सुपर किंग्स के पास रवींद्र जडेजा और आर अश्विन जैसे अनुभवी स्पिनर हैं, लेकिन उन्हें युवा और प्रतिभाशाली स्पिनरों की जरूरत है। टीम को एक ऐसे स्पिनर की तलाश है जो पावरप्ले में और डेथ ओवरों में गेंदबाजी कर सके। चेन्नई की पिच स्पिन गेंदबाजों के लिए मददगार होती है, इसलिए टीम को अच्छे स्पिनरों की जरूरत है। मुंबई इंडियंस के पास पीयूष चावला जैसे अनुभवी स्पिनर हैं, लेकिन उन्हें युवा और प्रतिभाशाली स्पिनरों की जरूरत है।
टीम को एक ऐसे स्पिनर की तलाश है जो मध्य ओवरों में विकेट ले सके और विरोधी टीम को रन बनाने से रोक सके। पिछले कुछ सीज़न में मुंबई इंडियंस के स्पिन गेंदबाजों का प्रदर्शन औसत रहा है। आईपीएल में अच्छी गेंदबाजी बहुत ज़रूरी है। यदि एमआई या सीएसके की गेंदबाजी कमज़ोर है, तो विरोधी टीमें आसानी से रन बना सकती हैं।
ये भी पढें: IPL 2025 से पहले ही प्लेऑफ की 4 टीमों का हुआ ऐलान, यहाँ देखें पूरी लिस्ट