Posted inक्रिकेट (Cricket), क्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

मुंबई इंडियंस में 3 तो LSG में हुए 4 बड़े बदलाव, मुकाबले के लिए राहुल-हार्दिक ने तैयार की सबसे तगड़ी प्लेइंग इलेवन

MI vs LSG 3 major changes in Mumbai Indians 4 in LSG Rahul-Hardik strongest playing eleven

MI vs LSG: आईपीएल 2024 में कल यानि 17 मई को एक धमाकेदार मुकाबला खेला जाना है। इस मैच में मुंबई इंडियंस का सामना लखनऊ सुपर जायंट्स (MI vs LSG) के साथ होने वाला है। जहां एक तरफ लखनऊ की टीम प्लेऑफ में पहुंचने के लिए यह मैच हर हाल में जीतने की कोशिश करेगी, दूसरी तरफ मुंबई भी अपना सम्मान बचाने उतरेगी। वानखेड़े का मैदान इस बड़े मुकाबले की मेजबानी करने वाला है। दोनों ही टीमें मैच से पूर्व अपनी प्लेइंग इलेवन में कुछ अहम बदलाव करने वाली है। आइए जरा विस्तार से जानते हैं।

लखनऊ सुपर जायंट्स करेगी ये अहम बदलाव

MI vs LSG
MI vs LSG

अंक तालिका में सातवें पायदान पर मौजूद लखनऊ सुपर जायंस्ट के इस समय 13 मैचों में 6 जीत और 7 हार समेत कुल 12 अंक हैं। प्लेऑफ में पहुंचने के लिए मुंबई इंडियंस के खिलाफ होने वाला आखिरी मैच उन्हें बड़े अंतर से जीतना पड़ेगा। साथ ही केएल राहुल की अगुवाई वाली इस टीम को अन्य टीमों के नतीजों पर भी निर्भर रहना होगा।

ऐसे में मुंबई के खिलाफ यह टीम अपने बेस्ट 11 प्लेर्यस के साथ उतरने को देखेगी। उस लिहाज लखनऊ के अंतिम-11 में कुछ अहम बदलाव देखने को मिल सकता है। क्विंटन डीकॉक की जगह काइल मेयर्स, दीपक हूडा की जगह देवदत्त पडिक्कल, एश्टन टर्नर के स्थान पर मैट हेनरी और ऑलराउंडर क्रुणाल पांड्या की जगह कृष्णप्पा गौतम ले सकते हैं।

मुंबई इंडियंस भी करेगी ये 3 बड़े फेरबदल

हार्दिक पांड्या की अगुवाई वाली टीम मुंबई इंडियंस अंक तालिका में सबसे निचले पायदान पर मौजूद है। इस टीम के 13 मैचों में 4 जीत और 9 हार सहित कुल 8 अंक हैं। प्लेऑफ की दौड़ से यह टीम पहले ही बाहर हो चुकी है। ऐसे में वह लखनऊ सुपर जायंट्स के विरुद्ध आखिरी मैच को जीतकर अपने सफर को सकारात्मक मोड़ पर समाप्त करने को देखेगी।

टीम मैनेजमेंट इस मुकाबले से पहले अंतिम-11 में तीन बड़े फेरबदल कर सकती है। नमन धीर की जगह विष्णु विनोद, टिम डेविड की जगह डेवाल्ड ब्रेविस और नुवान तुषारा की जगह ल्यूक वुड खेल सकते हैं।

मुंबई इंडियंस की संभावित प्लेइंग इलेवन

इशान किशन (विकेटकीपर), रोहित शर्मा, विष्णु विनोद, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या (कप्तान), डेवाल्ड ब्रेविस, अंशुल कंबोज, पीयूष चावला, जसप्रीत बुमराह, ल्यूक वुड।

लखनऊ सुपर जायंट्स की संभावित प्लेइंग इलेवन

केएल राहुल (कप्तान/विकेटकीपर), काइल मेयर्स, देवदत्त पडिक्कल, मार्कस स्टोइनिस, निकोलस पूरन, अरशद खान, कृष्णप्पा गौतम, मैट हेनरी, रवि बिश्नोई, नवीन-उल-हक, मोहसिन खान।

 

यह भी पढ़ें: ‘इससे घटिया क्या हो सकता है’, लगातर 4 मैच हारने पर बौखलाए संजू सैमसन, प्लेऑफ के मैचों से जायसवाल को बाहर करने का दिया इशारा

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!