इंडियन प्रीमियर लीग 2025 का 33वां मुकाबला गुरुवार, 17 अप्रैल को मुंबई इंडियंस और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच वानखेड़े स्टेडियम, मुंबई में खेला जाएगा। ये मुकाबला दोनों ही टीमों के लिए बेहद महत्वपूर्ण है। दोनों ही टीमों को प्लेऑफ में बने रहने के लिए ये मुकाबला जीतना बेहद जरूरी है। आईपीएल 2025 में मुंबई इंडियंस ने 2 मुकाबले जीते हैं। वहीं सनराइजर्स हैदराबद ने भी 2 ही मुकाबले जीते हैं। ऐसे में यहां हम आपको बताने जा रहे हैं कि DREAM 11 पर किस खिलाड़ी को टीम में शामिल कर आप करोड़ों रुपये जीत सकते हैं।
हार्दिक पांड्या को बनाए कैप्टन
इस मुकाबले में आप हार्दिक पांड्या को कैप्टन के तौर पर चुन सकते हैं। ये हरफनमौला खिलाड़ी आपको बैटिंग और बॉलिंग दोनों से ही काफी सारे पॉइंट्स जीता सकता है। गौरतलब है कि हार्दिक आईपीएल 2025 में 5 मैचों में 159.61 की स्ट्राइक रेट से 83 रन और 10 विकेट ले चुके हैं। टी20 फॉर्मेट में हार्दिक के पास 292 मैचों का अनुभव भी है। यही वज़ह है उन्हें कैप्टन चुनना एक अच्छा फैसला होगा। उपकप्तान के तौर पर आप सूर्यकुमार यादव या ट्रेविस हेड का चुनाव कर सकते हैं।
MI vs SRH: Where to Watch?
IPL 2025 क्रिकेट फैंस Star Sports Network और Jio Hotstar ऐप पर इन्जॉय कर सकते हैं।
MI vs SRH Head To Head Record
कुल – 23
मुंबई इंडियंस – 13
सनराइजर्स हैदराबाद – 10
MI vs SRH Dream11 Team
विकेटकीपर – हेनरिक क्लासेन, रयान रिकेल्टन
बल्लेबाज – सूर्यकुमार यादव (उपकप्तान), ट्रेविस हेड, नीतीश कुमार रेड्डी, तिलक वर्मा
ऑलराउंडर – हार्दिक पांड्या (कप्तान), अभिषेक शर्मा
गेंदबाज़ – कर्म शर्मा, पैट कमिंस, जसप्रीत बुमराह।
MI vs SRH: Mumbai Indians XI
रोहित शर्मा, रयान रिकेल्टन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या (कप्तान), नमन धीर, विल जैक्स, मिचेल सेंटनर, दीपक चाहर, ट्रेंट बोल्ट, जसप्रीत बुमराह।
इम्पैक्ट प्लेयर – कर्ण शर्मा।
MI vs SRH: Sunrisers Hyderabad XI
ट्रेविस हेड, अभिषेक शर्मा, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), ईशान किशन, नीतीश कुमार रेड्डी, अनिकेत वर्मा, अभिनव मनोहर, पैट कमिंस (कप्तान), हर्षल पटेल, मोहम्मद शमी, जीशान अंसारी।
इम्पैक्ट प्लेयर – ईशान मलिंगा।
Disclaimer: यह Fantasy Team लेखक की समझ और विश्लेषण पर आधारित है। अपनी टीम बनाते समय उल्लेखित बिंदुओं पर विचार करें और ध्यान पूर्वक फैसला लें।
ये भी पढ़ें: आखिरकार गंभीर को मिल गया मौका, इंग्लैंड टेस्ट सीरीज से रोहित शर्मा को करेंगे बाहर, इस बल्लेबाज से करेंगे रिप्लेस