Michael Vaughan
Michael Vaughan

Michael Vaughan: टीम इंडिया (Team India) T20 World Cup के फाइनल में पहुंच चुकी है T20 वर्ल्ड कप के सेमी फाइनल में टीम इंडिया ने इंग्लैंड को बुरी तरह से हराया और इस जीत के साथ ही भारतीय टीम T20 वर्ल्ड कप इतिहास की तीसरी मर्तबा फाइनल के लिए क्वालीफाई कर चुकी है। जैसे ही भारतीय टीम ने T20 वर्ल्ड कप सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई किया वैसे ही सोशल मीडिया पर भारतीय टीम और मैनेजमेंट को ट्रोल किया जाने लगा।

अब इन्हीं ट्रोलर्स में नाम शामिल हो गया है पूर्व इंग्लिश कप्तान माइकल वान (Michael Vaughan) का। माइकल वॉन (Michael Vaughan) ने एक मीडिया से बातचीत के दौरान बताया कि टीम इंडिया को आईसीसी के द्वारा फाइनल में पहुंचने के लिए बहुत बड़ी साजिश करनी पड़ी है।

Advertisment
Advertisment

Michael Vaughan के अनुसार भेदभाव करती है ICC

माइकल वॉन (Michael Vaughan) ने एक इंग्लिश मीडिया चैनल से बातचीत के दौरान T20 वर्ल्ड कप में खेले गए भारत और इंग्लैंड में के मैच की समीक्षा की इस मैच के बारे में बात करते हुए माइकल कौन ने आईसीसी के ऊपर कोई प्रकार के आरोप लगाए। माइकल वॉन ने कहा कि, आईसीसी हमेशा बीसीसीआई को सपोर्ट करते हुए नजर आती है और बीसीसीआई जो चाहता है सभी काम उसी के मनमुताबिक होते हैं। आईसीसी को ध्यान देना होगा कि, T20 वर्ल्ड कप है कोई सीरीज नहीं।

आईसीसी को होता है मुनाफा

भारत बनाम इंग्लैंड मैच के बारे में बातचीत के दौरान माइकल वॉन (Michael Vaughan) ने कहा कि, मैं मानता हूं कि मौजूदा समय में भारत दुनिया की सबसे बड़ी मार्केट है इसी वजह से आईसीसी को झुकाव भी भारतीय मार्केट की तरफ होता है। अगर आप इस वर्ल्ड कप को भी देखेंगे तो भारतीय टीम के सभी मैच रात 8:00 बजे से शुरू होते हैं ताकि भारतीय समर्थकों का रुझान अपनी तरफ आकर्षित किया जा सके। उसके साथ ही भारतीय कंपनियां आईसीसी इवेंट्स में अपनी हिस्सेदारी खरीदती हैं और अब पूरे मार्केट में अपना कब्जा करके बैठी है।

कुछ इस प्रकार रहा मैच का हाल

अगर बात करो T20 वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में खेले गए भारत और इंग्लैंड के दरमियान मैच की तो इस मैच में इंग्लैंड ने मैच में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने इस मैच के निर्धारित 20 ओवरों में सात विकेट के नुकसान पर 171 रन बनाए। बड़े लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड की टीम इस पहाड़ जैसे टोटल के आगे ताश के पत्तों की धराशायी हो गई। इंग्लैंड की पूरी टीम 16.4 ओवरों में महज 104 रन बनाकर ऑलआउट हो गई।

Advertisment
Advertisment

इसे भी पढ़ें – अफ्रीका की फाइनल में जीत हुई तय, टीम इंडिया को वापस लौटना पड़ेगा खाली हाथ, खुद देख ले ये अजब-गजब संयोग

Adarsh Kumar Tiwari

तथाकथित क्रिकेट एक्सपर्ट...