इसी बीच इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने भारत के पूर्व ओपनर वसीम जाफर (Wasim Jaffer) को मज़ाक में निशाने पर ले लिया। दोनों की सोशल मीडिया पर दोस्ताना खटपट और हंसी-मजाक पहले से ही मशहूर है, लेकिन इस बार वॉन ने जाफर (Wasim Jaffer) को भारत की हार को लेकर चुटकी ली।
माइकल वॉन ने ली चुटकी, Wasim Jaffer ने तुरंत किया जवाबी वार

साउथ अफ्रीका के खिलाफ गुवाहाटी टेस्ट में भारत की करारी हार के बाद इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने सोशल मीडिया पर वसीम जाफर (Wasim Jaffer) को मज़े में तंज कसते हुए चुटकी ली। वॉन ने अपने एक्स (पूर्व ट्विटर) अकाउंट पर पोस्ट करते हुए लिखा कि, “चिंता मत करो वसीम जाफर… मुझे पता है कि तुम इस समय कैसा महसूस कर रहे हो।” वॉन का यह कमेंट साफ तौर पर भारत की हार और उससे जुड़े निराशा को मज़ाकिया अंदाज़ में उजागर कर रहा था।
लेकिन वसीम जाफर भी पीछे हटने वालों में से नहीं हैं। उन्होंने तुरंत ही शानदार जवाब देते हुए लिखा, “मेरी यह भावना जल्द ही खत्म हो जाएगी, लेकिन तुम्हें यह एहसास और चार टेस्ट तक झेलना पड़ेगा, माइकल।” जाफर (Wasim Jaffer) ने अपने जवाब में एशेज की ओर इशारा करते हुए वॉन पर पलटवार किया और मज़ाक की इस मैत्रीपूर्ण लड़ाई में बढ़त ले ली।
दोनों के बीच यह मज़ेदार नोकझोंक सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई और फैंस ने भी इन दोनों की दोस्ताना खटपट का भरपूर आनंद लिया।
My feeling will be over soon. You have to bear it for 4 more Tests Micheal 😜 #Ashes #INDvSA https://t.co/Rr64P3hjsm
— Wasim Jaffer (@WasimJaffer14) November 26, 2025
वॉन-जाफर की मजेदार भिड़ंत
वॉन और जाफर (Wasim Jaffer) के बीच यह मज़ेदार नोकझोंक कोई नई बात नहीं है। दोनों अक्सर एक-दूसरे को क्रिकेट परिणामों के बहाने चुटकी लेते रहते हैं। माइकल वॉन कई बार टीम इंडिया की किसी हार के बाद वसीम जाफर को मज़ाक में निशाना बनाते रहे हैं, और जाफर भी हर बार अपने हाज़िरजवाबी भरे जवाबों से उन्हें उसी अंदाज़ में पलटवार करते हैं।
इससे पहले एशेज में इंग्लैंड की हार के बाद जाफर ने वॉन पर हल्का-फुल्का तंज कसते हुए मज़ाक किया था, जिसके बाद दोनों के बीच यह दोस्ताना सोशल मीडिया लड़ाई अक्सर सुर्खियों में रही है।
ऑस्ट्रेलिया में जारी है एशेज मुकाबला
फिलहाल ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच एशेज सीरीज खेली जा रही है, जहां पहला टेस्ट इंग्लिश टीम के लिए निराशाजनक साबित हुआ। इस मैच में ट्रेविस हेड ने मात्र 69 गेंदों में तूफानी शतक जमाकर मुकाबले का रुख बदल दिया था और पहले टेस्ट को मात्र दो दिन में समाप्त कर दिया था। अब एशेज का दूसरा मुक़ाबला 4 दिसंबर को ब्रिस्बेन में खेला जाएगा।
अब साउथ अफ्रीका से शुरू होगी वनडे सीरीज
टेस्ट सीरीज समाप्त होने के बाद भारत अब साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलने की तैयारी में है। यह सीरीज भारतीय टीम के लिए बेहद अहम मानी जा रही है। वनडे सीरीज का पहला मुकाबला 30 नवंबर को रांची में खेला जाएगा, जहां टीम इंडिया जीत के साथ वापसी करने की कोशिश करेगी।
ये भी पढ़े : गंभीर के भविष्य पर BCCI ने सुनाया अपना फैसला, जानें होगी छुट्टी या बने रहेंगे टीम इंडिया के हेड कोच