Michael Vaughan predicts who will be the next god of indian cricket team

Michael Vaughan: इंग्लैंड क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज कप्तान माइकल वॉन (Michael Vaughan) ने आने वाले समय की भविष्यवाणी करते हुए बता दिया है कि आखिर भारतीय क्रिकेट टीम का अगला भगवान कौन होने वाला है, जिसके बारे में कहते हुए उन्होंने एक ऐसे खिलाड़ी को चुना है, जिसने हाल ही में अपने करियर की शुरुआत की है और वह अभी सिर्फ 24 साल का है। तो आइए जानते हैं कि आखिर माइकल वॉन (Michael Vaughan) ने किस युवा खिलाड़ी को अगला भगवान बताया है।

Michael Vaughan ने सचिन के बाद अगले भगवान को लेकर की भविष्यवाणी

Michael Vaughan predicts who will be the next god of indian cricket team

Advertisment
Advertisment

इंग्लैंड क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज कप्तान माइकल वॉन (Michael Vaughan) ने बुधवार को खेले गए भारत-न्यूज़ीलैंड वर्ल्ड कप मैच के दौरान सोशल मीडिया पर ट्ववीट करते हुए बताया कि आखिर भारतीय क्रिकेट टीम का अगला भगवान कौन होगा, जिसमें उन्होंने 24 वर्षीय युवा खिलाड़ी को आने वाले समय में भारतीय क्रिकेट टीम का अगला भगवान बताया है। जो कोई और नहीं बल्कि शुभमन गिल (Shubman Gill) हैं।

शुभमन गिल होंगे अगले भगवान!

माइकल वॉन (Michael Vaughan) ने अपने ट्ववीट में लिखा की जिस तरह सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) ने अपनी लेगेसी को विराट कोहली (Virat Kohli) तक पास किया। उसी तरह अब ऐसा लग रहा है जैसे विराट उसे शुभमन गिल को पास कर रहे हैं, जो आने वाले समय ने भारतीय क्रिकेट के अगले भगवान होंगे। वॉन ने लिखा,

“सचिन तेंदुलकर से विराट कोहली को झंडी मिली…. अब ऐसा लग रहा है विराट कोहली इसे शुभमन गिल को सौंपेंगे, जो भारतीय क्रिकेट के अगले भगवान हो दिखाई दे रहे हैं। “

गिल का शानदार प्रदर्शन

बता दें कि भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच खेले गए मुकाबले के दौरान शुभमन गिल ने कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के साथ मिलकर टीम को काफी अच्छी शुरुआत दिलाई, जिस वजह से भारतीय टीम ने न्यूज़ीलैंड को हारते हुए फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है। इस मैच में गिल ने 66 गेंदों में 80 रनों की नाबाद पारी खेली। जिसमें 8 चौके और 3 छक्के शामिल हैं।

Advertisment
Advertisment

हालांकि नश में खिंचाव आने की वजह से उन्हें बीच में बाहर जाना पड़ा था जिसके चलते वह अपना शतक पूरा नहीं कर सके। बताते चलें कि गिल के बल्ले से अब तक मौजूदा वर्ल्ड कप में कुल 350 रन निकले हैं, जिसमें 4 अर्धशतक शामिल है।

यह भी पढ़ें: अब सचिन नहीं, सारा की सिफारिश पर टीम इंडिया में खेलेंगे अर्जुन तेंदुलकर, रोहित के कप्तानी छोड़ते ही चमकेगी किस्मत