Michael Vaughan predicts who will become next cricket god

Michael Vaughan: इंग्लैंड क्रिकेट टीम (England Cricket Team) के पूर्व दिग्गज कप्तान माइकल वॉन (Michael Vaughan) ने टीम इंडिया (Team India) के एक युवा खिलाड़ी को लेकर बात करते हुए कहा है कि वह सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) के बाद क्रिकेट का अगला भगवान बनने वाला है। जिसको लेकर वॉन ने काफी बड़ी-बड़ी बातें कहीं हैं। तो आइए जानते हैं कि आखिर माइकल वॉन (Michael Vaughan) ने किस भारतीय खिलाड़ी को अगला क्रिकेटिंग गॉड बताया है।

Michael Vaughan ने बताया कौन होगा अगला क्रिकेट का भगवान

Michael Vaughan predicts who will become next cricket god

दरअसल, टीम इंडिया के पूर्व सलामी बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर को क्रिकेट का भगवान कहा जाता है और वह हमेशा ही क्रिकेट के भगवान कहलाते रहेंगे। मगर मौजूदा समय में कई ऐसे खिलाड़ी मौजूद हैं, जो सचिन को कड़ी चुनौती दे रहे हैं और उन्हीं में से एक खिलाड़ी के बारे में माइकल वॉन (Michael Vaughan) ने कहा है कि वह आने वाले समय में क्रिकेट का दूसरा भगवान कहलाएगा। वॉन ने जिस खिलाड़ी को अगला भगवान बताया है वह कोई और नहीं बल्कि टीम इंडिया के युवा सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल (Shubman Gill) हैं।

शुभमन गिल बनेंगे क्रिकेट के अगले भगवान!

इंग्लैंड क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज कप्तान माइकल वॉन (Michael Vaughan) ने टीम इंडिया के स्टार युवा बल्लेबाज शुभमन गिल के बारे में ट्वीट करते हुए बताया कि वह आने वाले समय के भारतीय क्रिकेट के अगले भगवान बनने वाले हैं। जिस तरह सचिन के बाद भारत के दूसरे सबसे बड़े खिलाड़ी विराट कोहली (Virat Kohli) बने और अब विराट के बाद अगले महान खिलाड़ी गिल होने वाले हैं। वॉन ने कहा,

“सचिन तेंदुलकर से विराट कोहली को झंडी मिली…. अब ऐसा लग रहा है विराट कोहली इसे शुभमन गिल को सौंपेंगे, जो भारतीय क्रिकेट के अगले भगवान हो दिखाई दे रहे हैं।”

गिल का शानदार और जानदार इंटरनेशनल रिकॉर्ड

बता दें कि शायद ही कोई ऐसा होगा जो माइकल वॉन (Michael Vaughan) की बात से इत्तेफाक नहीं रखेगा कि शुभमन गिल आने वाले समय के सबसे महान खिलाड़ी बन सकते हैं। गिल ने अपना इंटरनेशनल डेब्यू कुछ ही साल पहले किया है और अब तक उन्होंने कुल 77 मैच खेले हैं, जिसकी 94 पारियों में उनके बल्ले से 43.65 की औसत से 3623 रन निकले हैं। जोकि काफी ज्यादा प्रभावित करने वाला है।

साथ ही गिल के बल्ले से अब तक 9 शतक और 18 अर्धशतक भी निकले हैं। जो किसी अन्य युवा खिलाड़ी के लिए कर पाना आसान नहीं होगा। उनके शतकों की लिस्ट में एक दोहरा शतक भी शामिल है, जो उन्होंने साल 2023 में न्यूज़ीलैंड के खिलाफ बनाया था।

यह भी पढ़ें: रिंकू सिंह की जगह खाने आया खुद उनका ही सगा भाई जीतू सिंह, अब दुश्मनी में बदलेगा दोनों का प्यार भरा रिश्ता