mid inning twitter reaction of csk vs rcb match in ipl 2024

CSK vs RCB: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2024) का पहला मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु (CSK vs RCB) के बीच चेपॉक के मैदान पर खेला जा रहा है। इस मुकाबले में आरसीबी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए आरसीबी 20 ओवर में 173 रन बनाने में सफल रही।

इस मुकाबले में आरसीबी टीम की तरफ से युवा बल्लेबाज अनुज रावत और विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक ने शानदार बल्लेबाजी की। जिसके चलते आरसीबी 173 रन बनाने में सफल रही। आरसीबी टीम की शानदार बल्लेबाजी देख आरसीबी के फैंस अब सोशल मीडिया पर सीएसके फैंस को जमकर ट्रोल कर रहे हैं।

अनुज रावत और कार्तिक ने की शानदार बल्लेबाजी

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी आरसीबी टीम की शुरुआत खराब रही और टीम के पहले 5 विकेट 78 रन पर ही गिर गए। लेकिन इसके बाद अनुज रावत और दिनेश कार्तिक ने शानदार बल्लेबाजी की और ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की और टीम का स्कोर 173 रन तक पहुंचाया।

अनुज रावत ने शानदार बल्लेबाजी की और मात्र 25 गेंदों में 48 रनों की पारी खेली। जबकि दिनेश कार्तिक ने 26 गेंदों में 38 रन बनाए। इन दोनों बल्लेबाज़ो ने सीएसके के गेदबाजो की जमकर धुनाई की। जिसके बाद आरसीबी के फैंस अब सीएसके की गेंदबाजी का जमकर मजाक बना रहे हैं।

यहां देखें रिएक्शन:

Also Read: CSK को धूल चटाने के लिए RCB ने भरी हुंकार, 4 खतरनाक विदेशी खिलाड़ियों की प्लेइंग 11 में एंट्री, तो नए अंदाज में दिखेंगे किंग कोहली