Mistake by not selecting him Sunil Gavaskar want selectors to include this player in World Cup

Sunil Gavaskar: बीसीसीआई ने आगामी टी20 विश्व कप 2024 को लेकर 15 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है। रोहित शर्मा (Rohit Sharma) इस धाकड़ टीम की अगुवाई करेंगे। वहीं हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) टीम के उपकप्तान होंगे। इसके अलावा इस टीम में विराट कोहली जैसे धाकड़ खिलाड़ी मौजूद हैं। साथ ही कई खिलाड़ी ऐसे भी रहे, जिनका चयन न होने पर काफी सवाल खड़े हुए। पूर्व दिग्गज क्रिकेटर सुनिल गावस्कर (Sunil Gavaskar) ने ऐसे ही एक प्लेयर को न चुनने को लेकर निराशा जाहिर की है।

इस खिलाड़ी का चयन न होने से Sunil Gavaskar निराश

Sunil Gavaskar
Sunil Gavaskar

सुनिल गावस्कर (Sunil Gavaskar) ने बीते दिन आईसीसी टी20 विश्व कप 2024 (ICC T20 World Cup 2024) में एक खिलाड़ी के चयन न होने पर अपनी निराश जाहिर की। दरअसल वह चाहते थे कि टीम मैनेजमेंट और सेलेक्टर्स टी नटराजन को शामिल करे। गौरतलब है कि इस खिलाड़ी का आईपीएल 2024 में प्रदर्शन काफी कमाल का रहा है। गावस्कर (Sunil Gavaskar) ने आईपीएल 2024 के दौरान कमेंट्री करते हुए कहा,

Advertisment
Advertisment

“मैं बहुत ज्यादा टी। नटराजन जैस गेंदबाज के बारे में सोच रहा था। वह बहुत ही अच्छी गेंदबाजी कर रहे हैं। इसलिए मैं सोचा कि हो सकता है कि उन्हें टीम में चुना जा सकता था, लेकिन चलो ठीक है। मुझे लगता है कि जो भी सीम बॉलर टीम में चुने गए हैं, उनके पास अनुभव है। ऐसे में कोई समस्या वाली बात नहीं है।”

आईपीएल 2024 में रहा है कमाल का प्रदर्शन

टीम इंडिया के तेज गेंदबाज टी नटराजन (T Natarajan) का आईपीएल 2024 शानदार गुजरा है। उन्होंने अबतक कुल 8 मुकाबले खेले हैं। इनमें सनराइजर्स हैदराबाद के इस गेंदबाज ने 19.13 की औसत से 15 विकेट हासिल किए हैं। नटराजन की इकोनॉमी भी कमाल की रही है। दाएं हाथ के इस पेसर ने महज 8.96 की इकोनॉमी से रन खर्चे हैं। सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ियों की सूची में फिलहाल वह दूसरे पायदान पर मौजूद हैं।

चयनकर्ताओं ने किया नजरअंदाज

आगामी टी20 विश्व कप 2024 को लेकर चुनी गई भारतीय टीम में कुछ प्लेयर्स को शामिल न करके चयनकर्ताओं ने कई सवाल खड़े कर दिए। इनमें से पहला नाम रिंकू सिंह व दूसरा नाम टी नटराजन (T Natarajan) का था। नटराजन तीसरे या चौथे पेसर के रूप में स्क्वॉड का हिस्सा बनाए जा सकते थे। हालांकि टीम मैनेजमेंट ने अक्षर पटेल के रूप में एक अतिरिक्त स्पिनर को शामिल किया है।

 

Advertisment
Advertisment

यह भी पढ़ें: Free Fire MAX Redeem Codes: 05 मई 2024 के रिडीम कोड्स को भारतीय सर्वर के लिए कर दिया है रिलीज, सबसे पहले मुफ्त में प्राप्त कर पाएंगे रूम कार्ड