T20 World Cup की शुरुआत हो चुकी है और इस समय T20 World Cup में ग्रुप स्टेज के मैच खेले जा रहे हैं। T20 World Cup के शुरुआती कुछ मैचों में ही बड़े उलटफेर देखने को मिल चुके हैं और इसी वजह से अब आगामी मैचों के लिए उत्सुकता और अधिक बढ़ती जा रही है। T20 World Cup के शुरुआती चरण में ही एक टीम को बड़ा झटका लग चुका है और टीम का कप्तान चोटिल हो गया है। इस खबर को सुनने के बाद सभी समर्थक बहुत अधिक मायूस हो गए हैं और वो उस खिलाड़ी की बेहतरी की मांग कर रहे हैं।
T20 World Cup के दौरान चोटिल हुआ कप्तान
T20 World Cup अपने शुरुआती चरण में है और कई टीमों ने तो अभी तक अपना कोई मुकाबला नहीं खेला है और इसी बीच इन्हीं टीमों में से एक का कप्तान भी चोट का शिकार हो गया है। दरअसल बात यह है कि, इस T20 World Cup में ऑस्ट्रेलियाई टीम की कप्तानी कर रहे ऑलराउंडर मिचेल मार्श (Mitchell Marsh) को कुछ निगल हुआ है और इसी वजह से वो टीम के साथ अभ्यास सत्र में भी नहीं दिखाई दे रहे हैं। मिचेल मार्श (Mitchell Marsh) Ausकी इस खबर ने सभी को पूरी तरह से झनकझोर कर रख दिया है।
गेंदबाजी नहीं कर पाएंगे कप्तान Mitchell Marsh
जैसे ही ऑस्ट्रेलियाई कप्तान मिचेल मार्श (Mitchell Marsh) के चोटिल होने की खबरें मार्केट में आई वैसे ही तहलका मच गया। अब कहा जा रहा है कि, मार्श की चोट इतनी गहराई है कि, वो इस T20 World Cup में गेंदबाजी भी नहीं कर पाएंगे। अगर मिचेल मार्श बतौर गेंदबाज T20 World Cup की टीम का हिस्सा एक ऑलराउंडर के रूप में नही बनते हैं तो फिर इनकी जगह पर किसी दसूरे खिलाड़ी को मौका देना टीम मैनेजमेंट के लिए उचित निर्णय होगा।
कुछ इस प्रकार रहा है टी20 में प्रदर्शन
अगर बात करें ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर मिचेल मार्श (Mitchell Marsh) के T20 करियर की तो इनका करियर बहुत ही बेहतरीन रहा है और इन्होंने बतौर ऑलराउंडर टीम के लिए सदैव अच्छा प्रदर्शन किया है। इन्होंने अपने अभी तक के करियर में खेले गए 54 मैचों की 52 पारियों में 34.52 की औसत और 135.34 के स्ट्राइक रेट से 1432 रन बनाए हैं। इस दौरान इनके बल्ले से 9 अर्धशतकीय पारियां निकली हैं। वहीं गेंदबाजी के दौरान इन्होंने टी20 क्रिकेट में 7.74 की इकॉनमी रेट से 17 अहम विकेट अपने नाम किए हैं।
इसे भी पढ़ें – टी20 वर्ल्ड कप से ठीक 1 दिन पहले भारतीय फैंस को आंसू दे गया ये तेज गेंदबाज, तीनों फॉर्मेट से किया संन्यास का ऐलान